10000

Thursday, 31 December 2020

बुलंद इरादे, व सकारात्मक सोच से लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है :-राजेश वशिष्ठ

पहला कदम फाउंडेशन ने भू जल संरक्षणएवं पर्यावरण पर किया क्विज का आयोजन
जींद :प्रवीण कौशिक
 जीवन की हर चुनौती को सकारात्मक, आशावादी मनोभाव से अवसर में तब्दील किया जा सकता है। यह  तभी संभव हो सकता है जब दृढ़ इच्छा शक्ति, बुलंद इरादे, सकारात्मक सोच और उत्साह भरी जिंदगी हो द्य ये शब्द आज भू जल संरक्षण एवं पर्यावरण विषय पर क्विज प्रतियोगिता में पहला कदम फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश वशिष्ठ ने कहे । पहला कदम फाउंडेशन द्वारा भू जल संरक्षण एवं पर्यावरण विषय पर क्विज प्रतियोगिता आयोजित करवाई गयी जिसमे विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। बच्चे समाज का आइना होते है इसी बात को ध्यान में रखते हुए संस्था द्वारा क्विज का आयोजन किया । बच्चों और अभिभावकों ने इसमें रूचि लेकर ज्ञानार्जन माहौल में सम्पन किया । बच्चों के साथ कड़ी के रूप में संस्था- राज्य सचिव शिखा शर्मा ने भूमिका अदा की । उन्होंने बताया कि आज दिन प्रतिदिन हम पानी का दोहन कर रहे है यदि इसी प्रकार से यह चलता रहा तो भविष्य में हम एक एक बूँद पानी के लिए तरसेंगे इसलिए समय पर ही लोगो को जागरूक करना जरूरी है । पहला कदम फाउंडेशन इस कड़ी में अपनी भूमिका निभाकर जन जागरूकता का कार्य कर रहा है । कार्यक्रम की  अध्यक्षता  डॉ नरेश वर्मा ने कि उन्होंने संस्था के नेक अभियान कि सराहना करते हुए कहा कि ये जिम्मेदारी किसी एक व्यक्ति या संस्था की नही बल्कि हर इन्सान कि जिम्मेदारी बनती है कि वो स्वयं जल संरक्षण करे तथा ओरो को भी प्रेरित करे। इसमें किशोर युवाओं को विशेष ध्यान रखना होगा आने वाला भविष्य इन्ही के कार्यों पर निर्भर होगा इनके  रास्ते में बाधाएं बहुत आएंगी परन्तु  युवाओं को विशेष परिस्थितियां निर्मित करके कदम आगे बढ़ाना है भटकना नहीं है, दिग्भ्रमित, डरना, बहकना नहीं है । राष्ट्रीय संरक्षक रमेश चन्द्र शर्मा ने कहा कि वर्तमान सामाजिक परिस्थितियों से कोई भी अनभिज्ञ नहीं है वैश्विक स्तर पर कोविड-19 कोरोना महामारी का नकारात्मक प्रभाव हुआ है द्य ऐसे में हर व्यक्ति विशेष, हर हितधारक की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है, क्योंकि चारों तरफ चिंता, बेचैनी, अनिश्चितता, तनाव, अवसाद का माहौल हो रहा है ऐसे में मनोवैज्ञानिक प्रेरणा के माध्यम से जन जागरूकता कार्य को बखूबी संभाला जा सकता है। 
पहला कदम फाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव अशोक वशिष्ठ ने बताया कि कोरोना काल में बदली हुई स्थितियों के कारण युवाओं में सकारात्मक सोच, ऊर्जा व प्रेरक संवाद होने अति आवश्यक हैं । अपने संबोधन में किशोर व युवाओं को व्यावहारिक दृष्टिकोण अपनाने, जागरूक रहने व लक्ष्य प्राप्ति हेतु सकारात्मक प्रयास करने पर बल दिया। लक्ष्य प्राप्ति में आने वाली विभिन्न बाधाओं से पार पाने हेतु धैर्य के साथ निरंतर प्रयास करने व स्वंय में विश्वास बढ़ाने की प्रेरणा दी। समाज के सभी वर्ग  अपनी सामूहिक जिम्मेदारी समझते हुए भू जल संरक्षण कार्यक्रम को सफल बनाये ताकि आने वाली पीढ़ी का हम भला कर सके ।प्रथम, द्वितीय,तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया ।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...