10000

Saturday, 5 December 2020

चोरी की घटनाओं से खौफजदा व्यापारियों ने थाना प्रभारी से की मुलाकात

शहर में गश्त बढ़ाने और आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने की की मांगघरौंडा: प्रवीण कौशिक
रात के अंधेरे में हुई चोरी की वारदातों से व्यापारी खौफजदा है। चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने व आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर व्यापारियों ने थाना प्रभारी से मुलाकात की। व्यापारियों ने जल्द से जल्द चोरों को पकडऩे और शहर में पुलिस पैट्रोलिंग बढ़ाने की गुहार लगाई है। व्यापारियों का कहना है कि चोरी की घटनाओं ने व्यापारियों व दुकानदारों की रातों की नींद उड़ा कर रख दी है। थाना प्रभारी ने व्यापारियों की मांगों को गंभीरता से लिया। एसएचओ ने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है और जहां पर चौकीदारों की व्यवस्था नहीं है वहां पर व्यवस्था करवाई जा रही है। चोरों की धरपकड़ के लिए पुलिस की टीमें लगी हुई है।24 घंटे के दरमियां शहर में चोरी की छह वारदातें घट चुकी है। पहली चोरी सोमवार की रात को हुई थी। इस घटना में चोरों ने सर्विस रोड पर एक इलेक्ट्रिकल शॉप से करीब ढाई लाख रुपए का कॉपर चोरी कर लिया था। अगली रात चोरों ने शहर में जमकर उत्पात मचाया। चोरों ने सर्विस रोड पर बनी खुराना नक्शा नवीस, अराईपुरा रोड की दुर्गा मोबाइल कम्युनिकेशन, रविंद्र पेंट शॉप व रेलवे रोड पर देवी मंदिर के पास बनी प्रवीन गैस सर्विस को अपना निशाना बनाया। सभी घटनाओं में चोरों ने दुकानों के शटर को तोड़ा है और अधिकतर दुकानों के ताले मौके से गायब मिले थे। इन घटनाओं में महज कुछ हजार की ही चोरी हुई थी। लेकिन हर्बल पार्क में चोरों ने फाउंटेन की नोजलें निकालकर नगरपालिका को करीब सवा एक लाख रुपए का नुकसान पहुंचाया।
चोरी की इन घटनाओं ने शहर के व्यापारियों में एक खौफ का माहौल बना दिया है। व्यापारी डर में है। दुकानदार अपनी दुकानें रात को बंद करके जाता है और सारी रात उनका ध्यान सिर्फ अपनी दुकानों की तरफ ही लगा रहता है कि सुबह तक उनकी दुकान सुरक्षित भी रहेगी या नही। सुरक्षा की मांग को लेकर शुक्रवार को व्यापारी व दुकानदार घरौंडा थाने में पहुंचें और एसएचओ कंवर सिंह से मुलाकात की। व्यापारी सुरेंद्र जैन, विनोद कुमार, मेहर सिंह व अन्य ने बताया कि चोरी की घटनाएं बढ़ रही है। पुलिस चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए गश्त बढ़ाए।  
जिस पर थाना प्रभारी कंवर सिंह ने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि चोरों की तलाश में पुलिस टीमें लगी हुई है। शहर में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है। साथ ही चौकीदार भी लगाए जा रहे है। पुलिस चोरी की घटनाओं को लेकर पूरी तरह से गंभीर है और छानबीन में जुटी हुई है।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...