10000

Monday, 14 December 2020

130 खिलाड़ियों ने विंटर कप ताइक्वांडो प्रतियोगिता में दिखाया दमखम

मेजबान टीम वॉरियर्स वर्ल्ड के खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 17 स्वर्ण पदक जीत कर पहले स्थान पर कब्जा जमाया
घरौंडा,प्रवीण कौशिक
वॉरियर्स वर्ल्ड द्वारा घरौंडा के रोहिला कॉम्प्लेक्स में डिजी मिक विंटर कप ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता में घरौंडा, करनाल, पानीपत की विभिन्न खेल अकादमियों के 130 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया । प्रतियोगिता का आयोजन वॉरियर्स वर्ल्ड संस्थापक भगवानदास वाधवा, निदेशक रोहित वाधवा, हेड कोच मनीष मालिक व प्रबंधक कोमल वाधवा की देख रेख में किया गया ।
 प्रतियोगिता में समाज सेवी विनोद जुनेजा, पार्षद विक्रमजीत सिंह चौहान व युवा बोलेगा मंच के प्रदेशाध्यक्ष जे पी शेखपुरा विशेष अतिथि के रूप में खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई के लिए पहुंचे व खिलाड़ियों को मेडल दे कर सम्मानित किया । 

वॉरियर्स वर्ल्ड के खिलाड़ियों ने मारी बाजी

मेजबान टीम वॉरियर्स वर्ल्ड के खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 17 स्वर्ण पदक जीत कर पहले स्थान पर कब्जा जमाया । दूसरे स्थान पर 5 स्वर्ण पदक जीतने वाली करनाल की चैंपियंस एकेडमी रही जबकि खालसा एकेडमी ने 3 स्वर्ण पदक जीत कर तीसरा स्थान हासिल किया । ब्लैक ड्रैगन एकेडमी करनाल व राइजिंग स्टार एकेडमी पानीपत चौथे व पांचवे स्थान पर रही ।
इन खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन

प्रतियोगिता में शानदार  फाइट तकनीक व दमखम दिखा कर अनुराग राणा, हर्ष राणा, प्रियांशु सरोहा, मोनू , मंजीत, मनप्रीत वंशिका गर्ग, हरलीन व भूमिका ने अपने प्रभावशाली खेल से दर्शकों को आकर्षित किया । खेल प्रतियोगिता को देखने आए खिलाड़ियों के अभिभावकों व दर्शकों ने आयोजन की जम कर तारीफ की । वॉरियर्स वर्ल्ड निदेशक रोहित वाधवा ने बताया कि खिलाड़ी कॉरोना काल में भी जम कर अभ्यास कर रहे हैं व आने वाली प्रतियोगिताओं में कठिन परिश्रम से राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में मेडल जीत कर नाम रोशन करेंगे ।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...