घरौंडा, प्रवीण कौशिक
*आज राहगिरी टीम घरौंडा ने बड़ी ही गर्मजोशी से घरौंडा थाने में एस एच ओ श्री मोहन लाल जी का स्वागत फूलों का गुलदस्ता एवं धार्मिक पुस्तक देकर किया। राहगिरी टीम ने पूरे विस्तार से राहगिरी के कार्यक्रमों पर चर्चा की। एस एच ओ साहब ने भी बड़े ही सकारात्मक रूप से इस चर्चा में अपना बहुमूल्य योगदान दिया। उन्होंने कहा कि उनकी जानकारी के अनुसार राहगिरी घरौंडा के अभी तक हुए सभी कार्यक्रम सराहनीय रहे हैं एवं भविष्य में जैसे ही परिस्थितियां सामान्य होंगी तो पुनः पूरे उत्साह के साथ राहगिरी का आयोजन किया जाएगा। राहगिरी टीम से अध्यक्ष संजय शर्मा, सचिव सुरेन्द्र संधू, खेल प्रकोष्ठ दिनेश चौहान, रामकुमार राणा, मोहिंद्र सोनी एवम शुभम उपस्थित रहे।*
No comments:
Post a Comment