निसिंग के बीडीपीओ ने पुलिस में दर्ज करवाई है शिकायतघरौंडा:प्रवीण कौशिक
बड़ौता गांव की सरपंच पर फर्जी तरीके से वोट बनवाने के आरोप लगे है। आरोप है कि महिला सरपंच ने पटवारी के साथ मिलीभगत कर इस कारगुजारी को अंजाम दिया है। खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी निसिंग की शिकायत के आधार पर मधुबन पुलिस ने महिला सरपंच व पटवारी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कस्बे के बड़ौता गांव की सरपंच पूनम देवी पत्नी महाबीर पर वोट बनवाने में फर्जीवाड़ा करने के आरोप लगे है। खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी ने मधुबन पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि गांव बड़ौता की महिला सरपंच पूनम देवी पत्नी महाबीर का वोट प्रारुप 1 क फार्म में किसी अधिकारी व कर्मचारी के हस्ताक्षर नहीं है। महिला सरपंच ने प्रारुप 1 क फार्म में अपनी वोट बनाने के लिए वार्ड न. 11 लिखा है। जबकि पंचायत की वोटर लिस्ट अनुसार महिला की वोटर वार्ड नम्बर क्रम स. 5 पर दर्ज है जिन दस्तावेजो के आधार पर सरपंच ग्राम पंचायत बडौता का वोट बना हुआ है। उन दस्तावेजो पर किसी सक्षम अधिकारी व कर्मचारी के हस्ताक्षर नहीं है। यह वोट सरपंच व सम्बन्धित पटवारी की मिलीभगत से तत्कालीन खन्ड पटवारी निहाल सिंह द्वारा अपने स्तर पर बनाया गया है। यह वोट सरपंच व खन्ड पटवारी द्वारा मिलीभगत करके बनाया गया है। शिकायत के बाद जिला उपायुक्त ने निसिंग के बीडीपीओ सुमित चौधरी को जांच के आदेश दिए थे। बीडीपीओ ने मामले की जांच के बाद आरोपी सरपंच व पटवारी के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर सरपंच व पटवारी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।वर्जन-
बड़ौता की सरपंच पूनम देवी व पटवारी निहाल सिंह द्वारा मिलीभगत करके फर्जी वोट बनाई गई है। बीडीपीओ की शिकायत पर सरपंच पूनम व पटवारी निहाल के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
-सिद्धांत जैन, एसएचओ, मधुबन
प्रदेश की लोंगो की बना पसंद -घरौंडा दर्पण समाचार पत्र -- मुख्य संपादक - डॉ.प्रवीण कौशिक
10000
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।
दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...
-
अस्टाम चोरी की रकम 01 करोड़ 06 लाख 05 हजार की राशी दोषियों से रिक्वरी की जाए:संजीव घरौंडा, प्रवीण कौशिक -सामाजिक कार्यकर्ता...
-
घरौंडा,डॉ प्रवीण कौशिक नगर निगम आयुक्त वैशाली शर्मा ने कहा है कि डींगर माजरा रोड पर स्थित डंपिंग यार्ड को शहर से बाहर शिफ्ट कर...
-
अमित शाह ने कहा: कांग्रेस सरकार में देश का नहीं बल्कि दामाद का विकास होता है केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित ...
No comments:
Post a Comment