10000

Sunday, 1 November 2020

पहला कदम फाउंडेशन ने मनाया हरियाणा दिवस पर्यावरण प्रदूषण को रोकना हम सबकी जिम्मेदारी:- राजेश वशिष्ठ

जींद :प्रवीण कौशिक
हरियाणा दिवस पर पहला कदम फाउंडेशन ने नुक्कड़ नाटक से हरियाणवी संस्कृति को बचाने और पर्यावरण के प्रति जागरूक करने का सन्देश दिया ।पहला कदम फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में जिला महिला प्रधान संतरों ने अपनी महिला टीम के साथ शहर में नुक्कड़ नाटक किया जिसका मुख्य उद्देश्य वर्तमान में पाश्चात्य संस्कृति के प्रति लोगो का प्रेम बढ़ना देखते हुए अपनी संस्कृति ,अपनी बोली ,अपना पहनावा ,अपने संस्कार और अपनापन कि भावना को विकसित करना था । नाटक के माध्यम से बताया गया कि हम किस प्रकार से भेद चाल का हिस्सा बनकर अपनी संस्कृति से विमुख हो रहे है ।हरियाणवी संस्कृति शुरू से ही बड़ो का सम्मान करते हुए नेक रास्ते पर आगे बढ़ने वाले लोगो को प्रोत्साहित करती है लेकिन आज का युवा अपने मार्ग से भटक गया उसे अपने बुजुर्गों कि कार्यशैली से अवगत कराने का प्रयास किया । राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश वशिष्ठ ने बताया कि हरियाणा दिवस पर पहला कदम फाउंडेशन ने वायु प्रदूषण पर चिंता जताई है क्योकि आज हमारा पर्यावरण दूषित हो चूका है और हमे आवश्यकता है इस विषय पर सभी एकमत होकर इसका समाधान निकाले  । संस्था सदस्यों ने बढ़ते प्रदूषण से लोगो को होने वाली बिमारी और समाज पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव पर नाटक से लोगो को सचेत होने के साथ साथ सहयोग कि भी अपील कि क्योकि यह राष्ट्रीय समस्या नही बल्कि अंतर्राष्ट्रीय समस्या है इसका समाधान हम ही निकाल सकते है इस पर मंथन किया ।लोगो ने भी उनका सहयोग देने का निर्णय किया है ।संस्था सदस्य हर गाँव ,शहर में लोगो को प्रेरित करेंगे ।जिला महिला प्रधान संतरों ने बताया कि आज महिला किसी से कम नही है वो पुरुषों से कंधे से कंधा मिलाकर समाज के प्रति जागरूक अभियान में आगे बढकर अपनी भूमिका निभा रही है ।आज सभी महिलाओं ने शपथ भी ली है कि वो वायु प्रदूषण के प्रति लोगो को जागरूक करते हुए अपने जज्बे ,जूनून और हौसले का भी बोध कराएंगी ।जिला महिला सचिव उषा गुप्ता ने अपनी संस्कृति और अपने बुजुर्गों के सम्मान पर अपने विचारों से अवगत करवाया ।इस अवसर पर सविता ,मंजीत ,कविता ,प्रीती ,अर्चना ,रमलेश,सीमा आदि ने अपनी विशेष भूमिका निभाई ।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...