जींद :प्रशान्त कौशिक
पहला कदम फाउंडेशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने बाल दिवस और दिवाली को ध्यान में रखते हुए बच्चों को अपनी संस्कृति और शहीदों के प्रति सम्मान तथा संस्कार देने के उद्देश्य से प्रतियोगिता का आयोजन करने का निर्णय लिया। पहला कदम फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश वशिष्ठ कि अध्यक्षता में निर्णय लिया गया कि कोरोना समय में बच्चे घर के अंदर ही रहे जिस कारण उनमे चिडचिडापन आना स्वाभाविक है । बच्चे किसी हीन भावना से ग्रसित ना हो इसके लिए पहला कदम फाउंडेशन ने समय समय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया है।
राजेश वशिष्ठ ने बताया कि इस प्रकार कि प्रतियोगिताओं से बच्चों का चंहुमुखी विकास होता है । अब बाल दिवस और दिवाली पर माता पिता अपने बच्चो को शहीदों कि जानकारी देने के साथ साथ एक दिया भी शहीदों के नाम का जरुर लगवाये तथा बच्चे की दिया के साथ फोटो संस्था के वाट्सएप नम्बर पर भेजे । यह प्रतियोगिता दिनांक 13 नवम्बर से 15 नवम्बर शाम 5 बजे तक चलेगी ।विजेता बच्चे को संस्था द्वारा सम्मानित किया जायेगा ।
राजेश वशिष्ठ ने बताया कि इस प्रकार कि प्रतियोगिताओं से बच्चों का चंहुमुखी विकास होता है । अब बाल दिवस और दिवाली पर माता पिता अपने बच्चो को शहीदों कि जानकारी देने के साथ साथ एक दिया भी शहीदों के नाम का जरुर लगवाये तथा बच्चे की दिया के साथ फोटो संस्था के वाट्सएप नम्बर पर भेजे । यह प्रतियोगिता दिनांक 13 नवम्बर से 15 नवम्बर शाम 5 बजे तक चलेगी ।विजेता बच्चे को संस्था द्वारा सम्मानित किया जायेगा ।
No comments:
Post a Comment