10000

Thursday, 12 November 2020

पहला कदम फाउंडेशन कि पहल एक दिया शहीदों के नाम


प्रतियोगिताओं से होता बच्चों का चहुंमुखी विकास :-राजेश वशिष्ठ
जींद :प्रशान्त कौशिक
पहला कदम फाउंडेशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने बाल दिवस और दिवाली को ध्यान में रखते हुए बच्चों को अपनी संस्कृति और शहीदों के प्रति सम्मान तथा संस्कार देने के उद्देश्य से प्रतियोगिता का आयोजन करने का निर्णय लिया। पहला कदम फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश वशिष्ठ कि अध्यक्षता में निर्णय लिया गया कि कोरोना समय में बच्चे घर के अंदर ही रहे जिस कारण उनमे चिडचिडापन आना स्वाभाविक है । बच्चे किसी हीन भावना से ग्रसित ना हो इसके लिए पहला कदम फाउंडेशन ने समय समय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया है।
राजेश वशिष्ठ ने बताया कि इस प्रकार कि प्रतियोगिताओं से बच्चों का चंहुमुखी विकास होता है ।  अब बाल दिवस और दिवाली पर माता पिता अपने बच्चो को शहीदों कि जानकारी देने के साथ साथ एक दिया भी शहीदों के नाम का जरुर लगवाये तथा बच्चे की  दिया के साथ फोटो संस्था के वाट्सएप नम्बर पर भेजे । यह प्रतियोगिता दिनांक 13 नवम्बर से 15 नवम्बर शाम 5 बजे तक चलेगी ।विजेता बच्चे को संस्था द्वारा सम्मानित किया जायेगा ।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...