10000

Friday, 6 November 2020

पीएम आवास योजना के तहत कच्चे मकानों को पक्का करवाने में घरौंडा नगरपालिका टॉप:रविप्रकाश

 ग्रांट कम पड़ी तो विधायक के प्रयासों से नगरपालिका को मिले 119 लाख,
नगरपालिका वितरित कर चुकी है 359 लाख की ग्रांट, नगरपालिका को मिल चुकी है 566 लाख की धनराशिघरौंडा : प्रवीण कौशिक

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कच्चे मकानों को पक्का करवाने में नगरपालिका घरौंडा टॉप पर रही है। अधिकारियों के मुताबिक, नगरपालिका ने 359 लाख की ग्रांट लाभार्थियों को वितरित कर चुकी है। नपा 101 मकानों को पक्का करवा चुकी है। अभी तक नपा 195 पात्र परिवारों को स्वीकृति पत्र जारी कर चुकी है। इसके अतिरिक्त 40 नए स्वीकृति पत्र भी जारी कर दिए है, योजना के तहत हाल ही में 119 लाख की ग्रांट नगरपालिका के पास पहुंची है। अधिकारियों का दावा है कि पीएम आवास योजना के तहत घरौंडा में सबसे ज्यादा मकान पक्के करवाए गए है। योजना के तहत नगरपालिका को लगभग 566 लाख की ग्रांट मिली है। लोगों को इस योजना का लाभ देने में नगरपालिका हरियाणा में टॉप पर है।  सरकार ने कच्चे मकानों पर पक्की छत देने का दृढ़ संकल्प लिया है और इसी संकल्प को पूरा करने के लिए पीएम आवास योजना शुरू की गई। योजना शुरू होने के बाद से ही गरीब परिवारों ने पक्के मकानों के लिए आवेदन किए और योजना का लाभ लिया। नगरपालिका अधिकारियों के मुताबिक, पीएम योजना के तहत सैकड़ों लोगों ने अप्लाई किया था। सर्वे के दौरान अभी तक 274 लोग ही योजना की शर्तो पर खरे उतरे। जबकि 287 आवेदनों की जांच व सर्वे जारी है। स्वीकृत 274 परिवारों के आवेदनों में से 195 पात्र परिवारों को स्वीकृति पत्र जारी किए जा चुके है। अधिकारियों के मुताबिक, 176 लाभार्थियों को एक-एक लाख रुपए की किश्त जा चुकी है। 164 पात्र परिवारों को दो-दो लाख रुपए की किश्त दी जा चुकी है और 101 परिवार ऐसे है, जिनको पचास-पचास हजार रुपए की फाइनल किश्त जारी हो चुकी है। नगरपालिका के मुताबिक, 447 लाख रुपए की ग्रांट बांटी जा चुकी है और लोग अपने कच्चे मकानों को पक्का करने में लगे हुए है।विधायक के प्रयास से मिली 119 लाख की ग्रांट-
नगरपालिका अधिकारियों के मुताबिक, आवास योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्यो के लिए ग्रांट संबंधी दिक्कतें सामने आई। जिस कारण नगरपालिका के पास पात्र परिवारों को किश्त जारी करने में परेशानी आई। पार्षदों ने रूके पड़े आवास कार्यो को लेकर विधायक हरविंद्र कल्याण से मुलाकात की और समस्या बताई। विधायक के प्रयासों से कुछ ही दिन बाद घरौंडा नगरपालिका 119 लाख रुपए की ग्रांट मिली।
 नगरपालिका सचिव रविप्रकाश शर्मा ने बताया कि 119 लाख रुपए की ग्रांट मिलने से लगभग 40 पात्र परिवारों को स्वीकृति पत्र जारी किए जा सकेंगे तथा अन्य पात्रों को भी किश्त जारी की जा सकेगी।  

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...