कार्यक्रम में भारतीय स्वर्णकार स्ंघ के जिला प्रधान छत्तर पाल सोनी ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की और युवाओं को महाराजा अजमीढ़ जी महाराज के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।
घरौंडा : प्रवीण कौशिकसुनार संघ ब्लॉक घरौंडा के तत्वावधान में महाराजा अजमीढ़ जी महाराज की जयंती मनाई गई। नगरखेड़ा में जयंती पर समाज के लोगों ने हवन व भंडारे का आयोजन किया। जिसमें समाज के लोगों ने आहुति डाली तथा भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में भारतीय स्वर्णकार स्ंघ के जिला प्रधान छत्तर पाल सोनी ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की और युवाओं को महाराजा अजमीढ़ जी महाराज के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।शनिवार को रेलवे रोड स्थित नगरखेड़ा मंदिर में सुनार संघ ब्लॉक घरौंडा की ओर से महाराजा अजमीढ़ जी महाराज की जयंती पर हवन व भंडारे का आयोजन किया गया। भारतीय स्वर्णकार संघ के जिला प्रधान छत्तर पाल सोनी ने हवन में आहुति डाली व भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। जयंती अवसर पर नगरखेड़ा में आयोजित कार्यक्रम की शुरूआत मुख्यअतिथि ने महाराजा अजमीढ़ जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके की। साथ ही इलाके के विभिन्न हिस्सों से पहुंचें समाज के गणमान्य लोगों को पटका पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। मुख्यअतिथि सोनी ने कहा कि देशभर में महाराजा अजमीढ़ जी महाराज की जयंती मनाई जा रही है और छोटे-छोटे कार्यक्रमों का आयोजन कर समाज के लोगों को एकजुट होने व एक दूसरे के सुख दुख में खड़ा होने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि महाराजा अजमीढ़ जी ने लोगों को एकजुट व संगठित होने का संदेश दिया। हमें उनके दिखाए मार्गो पर चलना चाहिए और उनकी शिक्षाओं का अनुसर करना चाहिए।
इस मौके पर सुनार संघ के राज्य प्रधान जय भगवान सग्गा, जिला प्रधान जय भगवान राहड़ा, देवेंद्र वर्मा, मास्टर राजबीर वर्मा, मास्टर ओम प्रकाश कैमला, नरेश वर्मा, ब्लॉक प्रधान यशपाल वर्मा, सचिव योगेश, सुरेंद्र वर्मा, जसवंत वर्मा, रघबीर सिंह वर्मा, पवन वर्मा, संजय वर्मा, अमित वर्मा, देवेंद्र वर्मा , विकास वर्मा , बृज भूषण वर्मा , दीपक वर्मा, विक्रांत वर्मा व अन्य मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment