बरोदा/घरौंडा-प्रवीण कौशिक
घरौंडा हल्का विधायक हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि कांग्रेस का शासन काल मे बरोदा विधानसभा क्षेत्र पिछड़ गया था लेकिन भाजपा की सरकार आने पर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य बहुत तेजी से चल रहे है अगर बरोदा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा जजपा के सयुंक्त प्रत्याशी योगेश्वर दत्त जीत दर्ज करके विधानसभा जाएंगे तो विकास कार्यो में ओर भी तेजी आएगी।
हल्का विधायक रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं के काफिले के साथ बरोदा विधानसभा क्षेत्र में संयुक्त प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने गांव जवाहरा में पहुंचे थे। विधायक कल्याण ने गांव जवाहरा में डोर टू डोर जाकर संयुक्त प्रत्याशी योगेश्वर दत्त के पक्ष में वोट की अपील की और भाजपा सरकार की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया।
उन्होंने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने धर्म व जात पात से उठकर सभी वर्गो के कल्याण के लिए कार्य किये है विधायक ने कहा कि
।कहा कि युवाओं को मेरिट के आधार पर नोकरियाँ दी जा रही है इसी के साथ साथ प्रदेश में एक समान विकास कार्य कराए जा रहे है।
इस अवसर ओर पूर्व विधायक कलीराम पटवारी, कुरुक्षेत्र के पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मबीर मिर्जापुर, मण्डल अध्यक्ष जोगिन्द्र राणा, नरेश कैमला, सुदर्शन जुनेजा, राजकुमार पालीवाल, सत्यवान काजल, खेमपाल गोस्वामी, पवन ढाकला, सन्दीप कल्याण, नरेश नलिखुर्द, कलीराम, महेंद्र कैमला, तरसेम राणा आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment