सरकार की आँखों में धुल झोंकते हुए ठेकेदार ने शहरी क्षेत्र में गलत तरीके से शराब के दो ठेके खोल रखे थे जबकि विभाग से गाँव में सबएंड खोलने की परमिशन ली गई थी।
घरौंडा –प्रवीण कौशिक
सीएम फ्लाईंग के छापे में शराब ठेकेदारों की धांधली उजागर हुई है। सरकार की आँखों में धुल झोंकते हुए ठेकेदार ने शहरी क्षेत्र में गलत तरीके से शराब के दो ठेके खोल रखे थे जबकि विभाग से गाँव में सबएंड खोलने की परमिशन ली गई थी। सीएम दस्ते की कार्रवाई के बाद आबकारी विभाग ने दोनों शराब के ठेके को सील कर दिया। आबकारी विभाग के अधिकारियो ने कहा कि ठेकेदारों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।गुरूवार की दोपहर करीब एक बजे सीएम के उडन दस्ते ने शहर में एक साथ दो स्थानों पर छापेमारी की। सीएम फ़्लाइंग के एक टीम डिंगर माजरा रोड पर खोले गए शराब ठेके पर पहुंची तो दूसरी टीम ने वार्ड संख्या एक में शराब बेच रहे ठेके पर छापा मारा। छापेमारी में खुलासा हुआ कि शराब ठेकेदारों ने मनमर्जी से ठेकों की लोकेशन बदल रखी है। ठेकेदारों ने आबकारी विभाग में उपली गाँव में सबएंड खोलने की फीस भरी थी लेकिन शराब का ठेका नगरपालिका सीमा के वार्ड संख्या एक में खोल रखा था। इसी तरह डिंगर माजरा रोड पर खोले गए ठेके की लोकेशन में भी धांधली की गई। इस ठेके को डिंगर माजरा गाँव में खोलने के लिए फीस दी गई थी जबकि जिस जगह पर ठेका खोला गया वह नगरपालिका सीमा के अंतर्गत आती है। शराब ठेकों पर हुई छापेमारी से ठेकेदारों में हडकम्प मच गया। शहर में गलत तरीके से चलाए जा रहे दोनों ठेकों को आबकारी विभाग की टीम ने सील कर दिया।पटवारी की वेरिफिकेशन में शहर की मिली लोकेशन
ठेकों पर हुई रेड के बाद मौके पर पहुंचे ठेकेदारों ने लोकेशन गलत होने के दावे पर एतराज जताया जिसके बाद उडन दस्ते को ईलाका पटवारी बुलाना पड़ा। पटवारी ने सीजरा निरिक्षण के उपरान्त स्पष्ट कर दिया कि दोनों ठेके शहरी क्षेत्र में खोले गए है। उडन दस्ते के साथ पहुंची आबकारी व पुलिस की टीम ने दोनों ठेकों में रखी गई शराब की काउंटिंग की ठेकों को सील कर दिया। ये दोनों ठेके बीते कई महीनो से शहरी क्षेत्र में शराब बेच रहे थे लेकिन स्थानीय प्रशासन को इस बात की भनक नहीं लगी।
-मुकेश कुमार, इंस्पेक्टर आबकारी विभाग ठेकों पर हुई रेड के बाद मौके पर पहुंचे ठेकेदारों ने लोकेशन गलत होने के दावे पर एतराज जताया जिसके बाद उडन दस्ते को ईलाका पटवारी बुलाना पड़ा। पटवारी ने सीजरा निरिक्षण के उपरान्त स्पष्ट कर दिया कि दोनों ठेके शहरी क्षेत्र में खोले गए है। उडन दस्ते के साथ पहुंची आबकारी व पुलिस की टीम ने दोनों ठेकों में रखी गई शराब की काउंटिंग की ठेकों को सील कर दिया। ये दोनों ठेके बीते कई महीनो से शहरी क्षेत्र में शराब बेच रहे थे लेकिन स्थानीय प्रशासन को इस बात की भनक नहीं लगी।
ठेकेदार ने शराब के ठेके गलत लोकेशन पर खोले हुए थे। इन ठेकों के लिए गाँव की फीस भरी गई थी जबकि ठेके शहरी क्षेत्र में मिले है। ठेकों को सील कर दिया गया है विभाग नियमानुसार कार्रवाई करेगा।
No comments:
Post a Comment