लोगों की समस्याओं को समाधान प्राथमिकता के आधार पर होना चाहिए,ताकि ग्रामीणों को अपने कार्यो के लिए बार-बार ऑफिसों में चक्कर न लगाने पड़े।
घरौंडा :प्रशान्त कौशिक
विधायक हरविंद्र कल्याण ने रविवार को कल्याण फार्म हाऊस पर ग्रामीणों की समस्या सुनते हुए कहा कि कोरोना संकटकाल की वजह से रूके हुए विकास कार्यो में शीघ्र ही तेजी लाई जाएगी। उन्होंने अधिकारियों से दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि लोगों की समस्याओं को समाधान प्राथमिकता के आधार पर होना चाहिए,ताकि ग्रामीणों को अपने कार्यो के लिए बार-बार ऑफिसों में चक्कर न लगाने पड़े।
रविवार को लगभग 15 गांवों के ग्रामीणों ने विधायक कल्याण के समक्ष गांवों के विकास कार्यो के साथ-साथ गली निर्माण,पेंशन,लाईट संबधिंत अन्य समस्याएं रखी। विधायक कल्याण ने ग्रामीणों की अधिकतर समस्याओं का समाधान फोन पर ही अधिकारियों को निर्देश देकर कर दिया। वहीं डे्रेन नम्बर वन व टू को जोडऩे का मुद्दा विधानसभा सत्र में उठाने पर ग्रामीणों ने विधायक कल्याण का आभार व्यक्त किया।
ग्रामीणों का कहना है कि उनकों पूरी उम्मीद है कि विधायक कल्याण के प्रयासों से इस समस्या का हल निकलेगा। जिसके बाद किसानों को बड़ी राहत मिलेगी। ग्रामीणों का कहना है कि करनाल की ओर से गंदा पानी नाले में आता है और वह कई ओवरफलों होने के कारण टूट जाता है। गंदा नाले का पानी किसानों के खेतों में भर जाता है। जिससे किसानों को भारी नुकसान सहना पड़ता है। विधायक कल्याण ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि डे्रन नम्बर वन व टू को जोडऩे का कार्य पूरा करवाने का प्रयास जारी है और शीघ्र ही इस समस्या का समाधान होगा।
बता दे कि विधायक कल्याण ने हाल ही में हुए विधानसभा सत्र में डे्रन नम्बर वन व टू को जोडऩे का मुद्दा प्राथमिकता के आधार पर उठाया था और सिंचाई मंत्री जेपी दलाल ने समस्या का हल करने का विधायक को आश्वासन दिया है।
विधायक कल्याण ने कहा कि कोरोना संकंटकाल की वजह से विधानसभा क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यो में रूकावट आ गई थी,लेकिन अब व्यवस्था थोड़ी पटरी पर आने लगी है,इसलिए विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य तेजी से करवाने की प्रपोजल तैयार की जा रही है। जिनको जल्दी ही अमलीजामा पहनाया जाएगा।
No comments:
Post a Comment