72 घंटे में धान की पेमेंट के दावे धरासाई हो चुके है। पेमेंट न आने से मंडी आढ़तियों में हाहाकार मचा हुआ है। मंडी एसोसिएशन संबंधित एजेंसी अधिकारियों को समस्या के समाधान की गुहार लगा चुकी है लेकिन स्थिति ढाक के तीन पात वाली है। जिसमें सरकारी धान खरीद एजेंसियों के अनियमित भुगतान व सही समय में भुगतान न होने तथा किसी तरह की कोई जवाबदेही न होने से मंडी आढ़तियों में रोष है। जिसके चलते मंडी एसोसिएशन ने उपमंडलाधिकारी को प्रदेश मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है।वीरवार को घरौंडा मंडी एसोसिएशन के प्रधान रामलाल गोयल की अध्यक्षता में आढ़ती एसडीएम कार्यालय पहुंचें। सरकारी धान की पेमेंट को लेकर आ रही परेशानियों के लिए मंडी एसोसिएशन ने एसडीएम डॉ. पूजा भारती को प्रदेश मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नाम ज्ञापन सौंपा। मंडी प्रधान रामलाल गोयल ने ज्ञापन के माध्यम से बताया है कि मंडी में पेमेंट भुगतान की व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है। खरीद एजेंसियों के द्वारा पेमेंट खरीद तारीख अनुसार हर आढती को न करके मनमर्जी से किसी आढती को बहुत ज्यादा व किसी को बहुत ही कम तो बहुत से आढ़तियों को बिल्कुल भी नहीं दी है। जिन किसानों को भुगतान उनके बैंक खाते में जाना था वह भी नहीं जा रहा है। जो भुगतान आढ़तियों को मिला है उसमें कहीं भी यह पता नहीं लगता कि यह कौन से किसान का भुगतान है इससे आढ़ती असमंजस में है कि कौन से किसान को 72 घंटे में भुगतान करना है।उन्होंने बताया कि पेमेंट में समस्याओं के बारे कोई भी अधिकारी मार्गदर्शन नहीं कर रहा है। कोई पेमेंट एजेंसी ने मंजूर कर दी पर आढ़ती को नहीं मिली किसी को आई फॉर्म की कुल पेमेंट में से कुछ जे फॉर्म की पेमेंट हो रही है। भुगतान समस्या से केवल आढ़ती ही परेशान नहीं है अपितु प्रदेश का किसान, मजदूर व बाजार के अन्य दुकानदार भी दुखी व माहौल निराशापूर्ण है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि सरकार द्वारा संबंधित विभाग का खरीद और भुगतान पर गैर जिम्मेदाराना व्यवहार समझ से परे है। कोई भी अधिकारी पेमेंट की भुगतान की क्या स्थिति है, कोई भी हमारी पेमेंट के बारे बताने की स्थिति मे नहीं है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि पोर्टल पर जल्द से जल्द यह विकल्प दे कि किसान और आढ़ती ये पता लगा सके कि पेमेंट की स्थिति क्या है, और किसान अपना खाता नंबर चेक कर सके। इसके अतिरिक्त आढ़तियों की पेमेंट जल्द से जल्द करवाई जाए।
प्रदेश की लोंगो की बना पसंद -घरौंडा दर्पण समाचार पत्र -- मुख्य संपादक - डॉ.प्रवीण कौशिक
10000
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।
दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...
-
अस्टाम चोरी की रकम 01 करोड़ 06 लाख 05 हजार की राशी दोषियों से रिक्वरी की जाए:संजीव घरौंडा, प्रवीण कौशिक -सामाजिक कार्यकर्ता...
-
घरौंडा,डॉ प्रवीण कौशिक नगर निगम आयुक्त वैशाली शर्मा ने कहा है कि डींगर माजरा रोड पर स्थित डंपिंग यार्ड को शहर से बाहर शिफ्ट कर...
-
अमित शाह ने कहा: कांग्रेस सरकार में देश का नहीं बल्कि दामाद का विकास होता है केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित ...
No comments:
Post a Comment