मंडी एसोसिएशन के तत्वावधान में व्यापारियों के सहयोग से लगाया गया भंडारा 20वें दिन संपन्न हुआ। भंडारे में सहयोग करने वाले व्यापारियों व आढ़तियों को मंडी एसोसिएशन की ओर से सम्मानित किया गया। मंडी प्रधान ने कहा कि मंडी इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि कोई भंडारा 20 दिन तक चला हो और यह सब कुछ मंडी आढ़तियों, राइस मिलरो, मार्किट कमेटी के अधिकारियों व समाजिक संस्थाओं के सहयोग से हुआ है। इस परंपरा को भविष्य में भी बनाए रखने का प्रयास किया जाएगा।
धान का सीजन शुरू होते ही मंडी में किसानों और श्रमिकों की संख्या बढ़ गई। जिसको देखते हुए मंडी एसोसिएशन ने व्यापारियों के सहयोग से सप्ताहभर तक भंडारा लगाने का फैसला लिया, लेकिन मंडी आढ़तियों के सहयोग से भंडारा 20 दिन तक चला। मार्किट कमेटी परिसर में प्रतिदिन ढाई से तीन हजार लोगों ने भोजन किया। इस भंडारे में न सिर्फ किसानों ने बल्कि किसानों, व्यापारियों और कमेटी अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी प्रसाद चखा। जिन व्यापारियों ने भंडारे में अपना योगदान दिया, उन सभी व्यापारियों, मिलरों, आढ़तियों व संस्थाओं के पदाधिकारियों को सम्मानसूचक पटका व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मंडी प्रधान रामलाल गोयल ने कहा कि भंडारा सभी के सहयोग से लगाया गया। जो भोजन श्रमिकों के लिए तैयार होता था, वहीं भोजन व्यापारी और किसान भी खाते थे, किसी तरह का कोई भेदभाव नहीं किया गया। भंडारा संपन्न हो चुका है और व्यापारियों का इसमें पूरा सहयोग रहा है। इस तरह की परंपरा को भविष्य में भी कायम रखने का प्रयास किया जाएगा।
इस मौके पर पूर्व कार्यकारी प्रधान लाला सोहना लाल गुप्ता, मार्किट कमेटी सचिव चंद्रप्रकाश, सह सचिव अशोक शर्मा, प्रधान राइस मिल एसोसिएशन जयकिशन गोयल, महासचिव सुरेश मित्तल, धीरज भाटिया, सूबे सिंह, पवन गुप्ता, चेतन देव शर्मा, पूर्व प्रधान सुशील गर्ग, जवाहर गांधी, यशपाल सिंह व अन्य मौजूद रहे।
इस मौके पर पूर्व कार्यकारी प्रधान लाला सोहना लाल गुप्ता, मार्किट कमेटी सचिव चंद्रप्रकाश, सह सचिव अशोक शर्मा, प्रधान राइस मिल एसोसिएशन जयकिशन गोयल, महासचिव सुरेश मित्तल, धीरज भाटिया, सूबे सिंह, पवन गुप्ता, चेतन देव शर्मा, पूर्व प्रधान सुशील गर्ग, जवाहर गांधी, यशपाल सिंह व अन्य मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment