मंडी मनीराम से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए युवक को एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी कोई सुराग नहीं लग पाया है। अब यह केस सीआईए वन के हाथों में चला गया है। पुलिस की प्रारंभिक जांच सिर्फ युवक के मोाबाइल फोन की लास्ट लोकेशन ही सामने आई है। पुलिस के मुताबिक, युवक का मोबाइल फोन पानीपत में बंद हो गया था। जिसके बाद कुछ पता नहीं चल पाया। परिजनों की चिंताएं लगातार बढ़ती जा रही है। पुलिस युवक की तलाश में जुटी हुई है।
गौरतलब है कि शहर की मंडी मनीराम में रहने वाला विशाल सिंह बीती 25 अक्तूबर की दोपहर करीब दो बजे अपने घर से दिल्ली के लिए रवाना हुआ था। शिकायतकर्ता सुरेंद्र कुमार के मुताबिक, उसके भाई को जहांगीरपुरी जाना था और उसके पास 17 लाख रुपए से भरा एक काले रंग का बैग था। दिल्ली में काम निपटाकर उसे रात को ही वापिस लौटना था लेकिन जहां उसे जाना था, वह वहां पर नहीं पहुंचा और ना ही घर वापिस लौटा। जब विशाल के नंबर पर संपर्क किया गया तो फोन बंद आया। परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस को की। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी थी। बाद में यह केस सीआईवन को चला गया।
जांच अधिकारी धर्मबीर सिंह ने बताया कि विशाल 17 लाख रुपए की रकम लेकर दिल्ली रवाना हुआ था। लेकिन वह रास्ते में ही लापता हो गया। उसके मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की गई तो पानीपत में फोन बंद हुआ है। युवक की तलाश की जा रही है। केस सीआईए वन को सौंप दिया गया है।
No comments:
Post a Comment