10000

Thursday, 19 November 2020

ब्रेकथ्रू संस्था की यह बहुत अच्छी पहल है कि वह बच्चों को वीडियो व पोस्टर के माध्यम से कोविड-19 के बारे में जागरूक कर रहे है:एसडीएम भारती

 संस्था ब्रेकथ्रू ने की किशोर स्वास्थ्य मेले की शुरूआत, कोहंड के सरकारी स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन कर एसडीएम ने किया मेले का उद्घाटन, 19 नवंबर से चार दिसंबर तक चलेगा मेला, विभिन्न स्कूलों में होंगे कार्यक्रमघरौंडा : प्रवीण कौशिक
स्वयंसेवी संस्था ब्रेकथ्रू ने कोहंड के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय से किशोर स्वास्थ्य मेले की शुरूआत की है। 19 नवंबर से चार दिसंबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम में स्कूली छात्रों को कोविड-19 के प्रति जागरूक किया जाएगा। साथ ही महिला शिक्षा, स्वास्थ्य, लैंगिक समानता जैसे मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी। कार्यक्रम में मुख्यरूप से पहुंची उपमंडलाधिकारी डॉ. पूजा भारती व सीएमजीजीए अमूरथा ने ब्रेकथ्रू की इस पहल की सराहना की और कहा कि  बच्चें कोविड-19 के प्रति जागरूक होगें तो वे अपने घर-परिवार अथवा पड़ोस को भी इसके प्रति जागरूक कर सकेंगे।वीरवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोहंड में स्वयं सेवी संस्था ब्रेकथ्रू की ओर से आयोजित किशोर-किशोरी स्वास्थ्य मेले की शुरूआत एसडीएम डॉ. पूजा भारती ने की। कार्यक्रम में सीएमजीजीए अमूरथा, खण्ड शिक्षा अधिकारी सुदेश ठकराल, महिला एवं बाल विकास विभाग से सुपरवाइजर सुनीता ने कार्यक्रम में विशेषरूप से शिरकत की। 
संस्था की ओर से स्कूली बच्चों को वीडियो के माध्यम से कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया और उन्हें बचाव के तरीके भी बताए। इसके साथ ही ब्रेकथ्रू संस्था ने कुछ स्टाल भी इस मेले में लगाएं। जिसमें स्टाल रिंग व बोतल, साँप सीढ़ी का खेल शामिल रहा, जिसमें कुछ कार्ड पर लिखे सामाजिक मुद्दों पर स्कूल के बच्चों के साथ चर्चा की गई। संस्था के पदाधिकारियों के मुताबिक, यह मेला कोहंड, गुढा, कुताना, मुनक, बाल रागडान, रायपुर जाटान, फुरलक, शेखपुरा, अलीपुर, पूंडरी, फरीदपुर, देवीपुर बरसत, गढ़ी खजूर, चौरा, अराईंपूरा, कैमला व अन्य गांवों में लगाया जाएगा।
 एसडीएम पूजा भारती ने कहा कि ब्रेकथ्रू संस्था की यह बहुत अच्छी पहल है कि वह बच्चों को वीडियो व पोस्टर के माध्यम से कोविड-19 के बारे में जागरूक कर रहे है और यही बच्चे फिर घर जाकर अपने परिवार व आस पड़ोस को जागरूक करेंगे। सीएमजीजीए अमूरथा ने कहा कि हम सबको मिलकर ऐसे स्वास्थ्य मेलों में शामिल होना है और मिलकर कोविड के खिलाफ लडऩा है। हमारी खुद की सुरक्षा की दुसरों की सुरक्षा है। बीईओ सुदेश ठकराल ने कहा कि अगर हर बच्चा अपने आपको को कोविड के नियमों के अनुसार रहकर स्कूल आना शुरू कर दे, तो हम सभी स्कूलों को भी खोल सकते है। सभी बच्चे रोजाना मास्क व अपना पानी भी अगर घर से लेकर आए, तो इसमें आपकी ही सुरक्षा है।इस मौके पर स्कूल प्रिंसिपल प्रवीण हुड्डा, ब्रेकथ्रू संस्था से मुकेश, अरविंद्र, प्रदीप, परवीन, अंकित, नेत्रपाल व ब्रेकथ्रू के टीम चेंज लीडर ज्योति, किस्मत व शिवानी  मौजूद रही।
 

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...