10000

Wednesday, 25 November 2020

ज्वैलर्स में घुसे दो नकाबपोश बदमाश,ज्वेलर्स पर जानलेवा हमला करते हुए लूटपाट का प्रयास किया

घरौंडा,प्रवीण कौशिक
 मनी राम मंडी स्थित ओम ज्वैलर्स में घुसे दो नकाबपोश बदमाशो ने ज्वेलर्स पर जानलेवा हमला करते हुए लूटपाट का प्रयास किया । गहने लूटने के लिए लुटेरों ने तीन राउंड फायर किए । दुकान मालिक ने डंडे के साथ बदमाशो का डटकर मुकाबला किये जिस वजह से  दोनों लुटेरे मौके से फरार हो गए । पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकार्ड हुई है । मौके पर पहुची पुलिस गोलियों के खोल बरामद करते हुए छानबीन शुरू कर दी है ।
मंगलवार सांय करीब सवा छह बजे ओम ज्वैलर्स का मालिक प्रमोद आर्य दुकान बंद करने की तैयारी कर रहा था । इसी दौरान दुकान में दो नकाबपोश व्यक्ति दाखिल हुए । एक बदमाश ने प्रमोद की तरफ पिस्तौल तान दी और गहने उनके हवाले करने की धमकी दी । बदमाशो की नीयत भांपते हुए  प्रमोद ने दुकान में रखे डंडे को उठाकर बदमाशो पर ताबड़तोड़ वार करने शुरू कर दिए । ज्वैलर्स के विरोध के बाद एक बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी । गनीमत यह रही कि बदमाशों का निशाना चूक गया । एक  गोली दुकान में रखे काउंटर में जा लगी । अपने मंसूबो में फेल हुए बदमाश बाईक लेकर मौके से फरार हो गए । ज्वैलर्स शॉप में हुई वारदात से मनी राम मंडी के दुकानदारों में हड़कम्प मच गया । सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गोलियों के दो खोल बरामद किए है । ज्वैलर्स शॉप में हुई पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरों में रिकार्ड हुई है ।
लूटपाट के लिए जानलेवा हमला ।
ओम ज्वैलर्स के मालिक प्रमोद आर्य ने कहा कि लुटेरे उसे मारना चाहते थे इसलिए उन्होंने टारगेट करके गोलियां चलाई थी । प्रमोद ने आरोप लगाया कि घटना के तुरंत बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी थी लेकिन पुलिस आधे घण्टे बाद आई ।
वर्जन
ज्वैलर्स शॉप में फायरिंग होने की सूचना मिली थी , दुकान से दो खोल मिले है । घटना की छानबीन की जा रही है ।
राजबीर रावल पुलिस जांच अधिकारी ।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...