घरौंडा: प्रवीण कौशिक
सरकारी नौकरी का झांसा देकर सात लोगों से लाखों रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। पीड़ितों ने कैरवाली गांव के युवकों पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है और मामले की शिकायत पुलिस को की है। पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।
गांव दहमान (फतेहाबाद) निवासी विनोद पुत्र हवा सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि कैरवाली गांव के सावन व बृजेश से उसकी मुलाकात हुई। दोनों युवकों ने उसको सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा दिया। इन्होंने बताया कि वे दिल्ली रेल मंत्री के पास रहते हैं और उन्होंने कई लोगो को रेलवे में व हरियाणा, पंजाब दिल्ली में सरकारी नौकरियो पर लगवाया है और वे लोग उसके व उसके मिलने जुलने वालो को भी नौकरी लगवा सकते हैं। जिससे विनोद उनके झांसे में आ गया। शिकायत कर्ता ने बताया है कि उसने व उसके मिलने जुलने वाले सात लोगो ने करीब 25 लाख रुपये दे दिए। जिसमे जयसिंह पुत्र रति राम निवासी गांव पावडा जिला हिसार ने तीन लाख, राजिन्द्र फौजी पुत्र राम चन्द्र दो लाख, दिलबाग ढिल्लो पुत्र महा चन्द ने चार लाख, रामफल ढिल्लो पुत्र दरिया सिंह चार लाख, रमेश पुत्र ईन्द्र सिंह ने आठ लाख, संदीप पुत्र बलवान ने दो लाख, कर्ण सिंह पुत्र प्यारे लाल निवासी गांव बसी तहसील असन्ध जिला करनाल ने दो लाख रुपये आरोपियों को दिए। जिसमे विनोद व जयसिंह व कर्ण सिंह ने 18 लाख की नकदी नई अनाज मण्डी घरौंडा 31 नवम्बर 2018 को दिये। शिकायत कर्ता ने बताया कि उन्होंने आरोपी सावन के कहने पर तीन लाख ओन लाईन ट्रासफर किये और व योगेश शर्मा खाते में 1,95,000 रूप्ये ओनलाईन ट्रांसफर दिसम्बर 2018 में कर दिये थे । व ललित शर्मा के खाते में दो लाख दिसम्बर 2018 में ओन लाईन ट्रांसफर किये व एक अन्य खाता जो कि हैप्पी उर्फ गुरविन्द्र कुमार के खाता में 80,000 रूप्ये ट्रांसफर किये । कई महिने बीत जाने के बाद नौकरी नही लगी तो सभी आरोपियों की शिकायत 25 फरवरी 2020 को की थी। जिसके बाद आरोपियों ने 10 मार्च तक पैसे देने के लिए कहा था लेकिन उन्होंने पैसे नही दिए और जान से मारने तक कि धमकी दे दी। थाना प्रभारी कंवर सिंह ने बताया कि विनोद की शिकायत पर सावन पुत्र जगदीश , बृजेश पुत्र रणधीर सिंह निवासीगण कैरवाली , रविन्द्र उर्फ हैप्पी पुत्र नामालूम निवासी गांव मोहडा जिला अम्बाला, हनी पुत्र नामालूम निवासी मंडी गोबिंदगढ पंजाब के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। जांच जारी है।
प्रदेश की लोंगो की बना पसंद -घरौंडा दर्पण समाचार पत्र -- मुख्य संपादक - डॉ.प्रवीण कौशिक
10000
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।
दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...
-
अस्टाम चोरी की रकम 01 करोड़ 06 लाख 05 हजार की राशी दोषियों से रिक्वरी की जाए:संजीव घरौंडा, प्रवीण कौशिक -सामाजिक कार्यकर्ता...
-
घरौंडा,डॉ प्रवीण कौशिक नगर निगम आयुक्त वैशाली शर्मा ने कहा है कि डींगर माजरा रोड पर स्थित डंपिंग यार्ड को शहर से बाहर शिफ्ट कर...
-
अमित शाह ने कहा: कांग्रेस सरकार में देश का नहीं बल्कि दामाद का विकास होता है केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित ...
No comments:
Post a Comment