10000

Friday, 30 June 2023

डीटीपी ने अवैध कालोनी पर चलाया पीला पंजा


एग्रीकल्चर जोन में 100 करोड़ का कमर्शियल प्रोजेक्ट खड़ा करने की चल रही थी प्लानिंग, डीटीपी ने अवैध कालोनी पर चलाया पीला पंजा


घरौंडा: 30 जून,प्रवीण कौशिक
कोहंड में जीटी रोड पर अनाधिकृत कालोनी पर डीटीपी विभाग का पीला पंजा चला। जिला नगर योजनाकार विभाग ने अवैध निर्माणों व कच्ची सडक़ों को ध्वस्त कर दिया। अधिकारियों की माने तो कमर्शियल पर्पज के लिए अवैध रूप से निर्माण किया जा रहा था। कालोनाइजर को नोटिस भी जारी किए गए थे, जवाब नहीं मिला तो कार्रवाई की गई।
शुक्रवार की शाम डीटीपी ओमप्रकाश अपने तोडफ़ोड़ दस्ते व पुलिस की टीम के साथ कोहंड पहुंचें। अवैध कालोनी में कमर्शियल प्रोजेक्ट के लिए तहत कार्य चल रहा था। साढ़े आठ एकड़ के अंदर कम से कम 100 करोड़ का कमर्शियल प्रोजेक्ट खड़ा किया जा रहा था। मौजूदा स्थिति यह थी कि यहां पर कच्ची सडक़ें तैयार हो चुकी थी। स्टोर रूम बनाए जा चुके थे और लेबर के लिए कच्चे क्वाटर बन चुके थे। इसके साथ ही ईंट व रोड़ा यहां पर पहुंचा हुआ था। निर्माण का काम हो शुरू किया जा चुका था। अधिकारियों की माने तो डीटीपी की तरफ से कॉलोनाइजर वर्टेक्स कंपनी को नोटिस भी जारी किया गया था, नोटिस को कॉलोनाइजर ने गंभीरता से नहीं लिया और ना ही डिपार्टमेंट को कोई नोटिस का जवाब दिया। जिसके बाद विभाग हरकत में आया और अधिकारी जेसीबी मशीनों के साथ मौके पर पहुंच गए। सर्वप्रथम निर्माण को ढहाया गया और फिर कच्ची सडक़ों को ध्वस्त किया गया। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस बल मौजूद रहा।


डीटीपी ओमप्रकाश ने बताया कि कोहंड जीटी रोड पर जिस अवैध कालोनी पर कार्रवाई की गई है, यह एग्रीकल्चर जोन है और यहां पर कोई भी कमर्शियल एक्टिविटी अलाउड ही नहीं है। कालोनाइजरों ने सरकार के नियमों की अवहेलना करते हुए कम से कम 100 करोड़ का कमर्शियल प्रोजेक्ट लाने का प्रयास किया है, लेकिन आज इसे तोड़ दिया गया है। यहां पर स्टोर रूम बने हुए थे, कच्ची सडक़ें बनी हुई थी, लेबर क्वाटर बने हुए थे, जिस पर कार्रवाई की गई है और  कालोनाइजर के खिलाफ कार्रवाई की गई है।




Monday, 26 June 2023

किसान भाई कृषि की नई -नई तकनीकों को अपनाकर कृषि के उत्पादन की क्षमता बढ़ा सकते हैं : डॉ हर्षिता

 अटल भूजल योजना, करनाल द्वारा 10 गांवों के किसानों को इंडो इज़राईल सब्जी उत्कृष्टता केंद्र में अध्ययन भ्रमण कराया गया |



घरौण्डा 26, जून : डॉ प्रवीण कौशिक
   सिंचाई विभाग के अधीक्षक अभियन्ता व अटल भूजल योजना के नोडल अधिकारी संजय राहर के दिशा निर्देशानुसार व कार्यकारी अभियन्ता नवतेज सिंह के मार्गदर्शन में अटल भूजल योजना द्वारा 10 गांवों के किसानों व अटल जल सहेली को इंडो - इज़राईल सब्जी उत्कृष्ट केन्द्र घरौण्डा में अध्ययन भ्रमण करवाना गया | किसान भाई कृषि की नई -नई तकनीकों को अपनाकर कृषि के उत्पादन की क्षमता बढ़ा सकते हैं जिससे कृषि की गुणवत्ता में भी सुधार आएगा | कृषि क्षेत्र में तकनीकी रूप से सक्षम होना और नई उन्नत किस्म और नई तकनीकों का इस्तेमाल करना किसानों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रहा है उपरोक्त शब्द डॉ हर्षिता कृषि विशेषज्ञ ने अटल भूजल योजना करनाल द्वारा 10 गांवों के किसानों को इंडो -इज़राईल सब्जी उत्कृष्टता केंद्र के अध्ययन  भ्रमण मे जानकारी देते हुए व्यक्त किये | इंडो- इज़राईल सब्जी उत्कृष्टता केंद्र से कृषि विशेषज्ञ डॉ  हर्षिता ने किसानों को केंद्र जो कि लगभग 24 एकड़ में बना हुआ है का भ्रमण करवाया | केन्द्र की विशेषता यह भी है कि पूरे केन्द्र में सिंचाई के लिए सूक्ष्म सिंचाई विधियां को ही अपनाया गया हैं, जो कि अपने आप में काफी अनूठी है |

डॉ  हर्षिता ने किसानों को जानकारी देते हुए केन्द्र द्वारा तैयार की जा रही हाईटैक नर्सरी में कैसे पौध तैयार की जाती है विस्तार पूर्वक जानकारी दी | मिट्टी के बिना कोकोपीट में कैसे पौधा तैयार करके किसान भाईयों को उपलब्ध करवा जाता हैं | उन्होंने बताया कि मल्चिंग का उपयोग करके हम कैसे खरपतवार से फसल को या सब्जी को बचा सकते है और ज्यादा से ज्यादा उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं | बेल वाली सब्जियों में ज्यादातर ड्रीप विधि से सिंचाई कितनी लाभदायक साबित होती हैं जिससे पानी की तो बचत है ही लेकिन दूसरे फायदे भी गिनाए जैसे खाद या स्प्रे करना हो तो हम सूक्ष्म सिंचाई विधियां से ही साथ बनी वैचरी के माध्यम से आसानी से दे सकते हैं | ड्रीप विधि तथा फव्वारा विधि से सिंचाई करने से पौधे की गुणवत्ता खुले पानी की तुलना में अधिक अच्छी होती है |
डॉ  हर्षिता ने किसानों को संरक्षित खेती करने पर भी जोर दिया जिस पर लागत थोड़ी ज्यादा तो है लेकिन इसमें फायदा ज्यादा है किसान भाई पॉली हाऊस या नेट हाऊस लगा कर इसे अपना सकते हैं | केन्द्र में किस प्रकार से लो टनल तकनीक का उपयोग करके कई सब्जियां लगाई जाती हैं लो टनल तकनीक का फायदा क्या होता हैं विस्तार पूर्वक जानकारी दी | डॉ  हर्षिता ने विशेषकर किसानों से अपील की कि वह कम से कम एक दो एकड़ में ऑर्गेनिक खेती को अवश्य अपनाएं जबकि हमारे स्वास्थ्य के लिए भी अनुकूल है और हमारी भूमि के स्वभाव को पुनः स्थापित करने के लिए और मिट्टी की उर्वरक शक्ति को बरकरार रखने के लिये अत्यंत जरूरी है | इसके लिए उन्होंने गोबर की खाद का ज्यादा इस्तेमाल करने पर बल दिया | केन्द्र में जैविक खाद केंचुआ की मदद से कैसे तैयार की जाती हैं उसके लिए एक आम किसान कैसे खाद तैयार कर सकता है से सम्बन्धित जानकारी दी |
इस अवसर पर अटल भूजल योजना के आई ई सी विशेषज्ञ राजीव कुमार शर्मा ने इंडो इज़राईल सब्जी उत्कृष्टता केंद्र की कृषि विशेषज्ञ डॉ  हर्षिता का व डॉ अजय कुमार, केन्द्र के अन्य स्टाफ का भी आभार व्यक्त किया | उन्होने कहा कि कृषि क्षेत्र में किसान भाईयों को नई -नई तकनीकी ज्ञान उपलब्ध करवाना और उन्नत प्रौद्योगिकी की जानकारी देकर सक्षम किसान बनाना यही सरकार का उद्देश्य है तभी कृषि फायदे का सौदा साबित हो सकता है |
इस अवसर पर डी आई पी टीम से खण्ड समन्वयक शोभित अग्रवाल, मास्टर ट्रेनर पिंकी, पूजा, आरती, परमजीत, किसान अजय बत्रा, राममेहर, प्रदीप कुमार, साहब सिंह, सुलतान सिंह , राजबीर, सुमेर चन्द, अटल जल सहेली रिंकू शर्मा, सुखबीर सिंह, मलकीत सिंह व जोगा सिंह भी मौजूद रही |

Sunday, 25 June 2023

रेलवे अंडरपास के समीप गोवंश से भरे दो ट्रकों को पकड़ा

 


घरौंडा, 25 जून,प्रशान्त कौशिक

 गौ रक्षा सेवा दल के सदस्यों ने रेलवे अंडरपास के समीप गोवंश से भरे दो ट्रकों को पकड़ा है। गोवंश से भरे ट्रक पकड़ने की सूचना आग की तरह शहर में फैल गई ओर बड़ी मात्रा में गौ रक्षक मौके पर एकत्रित हो गए। मामले की सूचना पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही पुलिस दोनों ट्रकों को थाने में ले गई। थाने में 2 घंटे तक दस्तावेज जांच पड़ताल करने के बाद दोनों ट्रकों को छोड़ा गया।


 शनिवार को देर रात गांव नरु खेड़ी से नोएडा के लिए  रवाना हुए  गोवंश  से भरे 2 ट्रक स्टोंडी के रास्ते से घरौंडा जीटी रोड पर आ रहे थे। तो स्टोंडी बस स्टैंड पर ही ग्रामीणों ने स्टोंडी गांव के सरपंच विशाल को  इसकी  सूचना दी कि गांव से दो ट्रक गायों से भरे हुए निकले है।सूचना मिलते ही सरपंच व अन्य ग्रामीणों ने ट्रकों का पीछा किया और घरौंडा अंडरपास के समीप दोनों ट्रकों को रोक लिया। ट्रकों को रोकते ही मामला आग की तरह शहर में फैल गया और देखते ही देखते बड़ी मात्रा में गौ रक्षक मौके पर एकत्रित हो गए। मामले की सूचना तुरंत डायल 112 को दी गई। सूचना मिलते ही डायल 112 की गाड़ी मौके पर पहुंच गई और दोनों ट्रकों को अपने कब्जे में लेकर घरौंडा थाना ले आई। बताया जा रहा है कि दोनों ट्रकों में 16 अमेरिकन गाय भरी हुई थी। जिनको गांव नरु खेड़ी के फार्म से लाया गया था। और दोनों ट्रकों को नोएडा ले जाने की पूरी परमिशन ट्रक ड्राइवरों के पास मौजूद थे। पुलिस ने करीब 2 घंटे की तहकीकात के बाद पूरे दस्तावेज जांच पड़ताल करने के बाद ट्रकों को नोएडा के लिए रवाना कर दिया।
 वर्जन-
 नरु खेड़ी गांव से दो ट्रकों में 16 गोवंश नोएडा के लिए रवाना हुए थे रास्ते में गौ रक्षकों ने संदेह के आधार पर दोनों ट्रकों को रोक लिया था मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी दोनों ट्रकों के दस्तावेज देखने के बाद ही ट्रक को रवाना किया गया है।
 जांच अधिकारी राम अवतार


Saturday, 24 June 2023

जनता ने देश बेचने वाली कांग्रेस को नकार कर ईमानदार चाय बेचने वाले मोदी को प्रधानमंत्री बनाया: अनुराग ठाकुर*

 करनाल लोकसभा की पानीपत रैली में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर विपक्ष पर बरसें, तो प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने किए कांग्रेस पर करारे वार*




विपक्ष का गठबंधन एक ठगबंधन है, इनके पास ना ही है नेता और ना ही नीति: अनुराग ठाकुर*

*- पूरी दुनिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की कायल: ओम प्रकाश धनखड़*

*- प्रदेश अध्यक्ष धनखड़ ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को युवा दिलों की धड़कन बताया*



 पानीपत,डॉ प्रवीण कौशिक
 मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर पानीपत में आयोजित करनाल लोकसभा की गौरवशाली भारत रैली में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर विपक्ष पर जमकर बरसें, तो प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने भी कांग्रेस पर करारे वार किए। अनुराग ठाकुर ने विपक्ष के 15 दलों के गठबंधन को ठगबंधन बताते हुए कहा कि इनके पास ना नेता है, ना ही नीति है और इनकी नीयत में खोट है। श्री ठाकुर ने रैली में विपक्ष के जमावड़े को भ्रष्ट लोगों की मंडली बोलते हुए लोगों से एक बार फिर ईमानदार नेता और ईमानदार सरकार चुनने की अपील की। केंद्रीय मंत्री ने मोदी सरकार की 9 साल की उपलब्धियों और योजनाओं को जनता के सामने सिलसिलेवार रखते हुए जनहित कार्यों का अहसास कराया। वहीं धनखड़ ने कहा कि आज पूरी दुनिया मोदी जी के नेतृत्व की कायल है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ताकतवर बनकर उभर रहा है। करनाल के सांसद एवं रैली के संयोजक संजय भाटिया ने भी मोदी सरकार के 9 साल के कार्य पब्लिक के सामने रखे। सांसद श्री भाटिया और पानीपत की जिला अध्यक्ष डा. अर्चना गुप्ता ने संयुक्त रूप से मंच का संचालन किया। 
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार ने 9 सालों में गरीब को पक्के मकान, शौचालय, उज्जवला योजना के तहत गैस, पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज देने का काम किया है। हजारों किलोमीटर सड़कों का निर्माण किया। आज 15 राज्यों में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क मोदी सरकार ने खड़ा कर दिया। पूर्व सैनिकों को वन रैंक, वन पेंशन दी। वर्तमान सैनिकों के लिए बुलेट प्रूफ जैकेट, लड़ाकू विमान, लेटेस्ट हथियार दिए। 
पूर्व की मनमोहन सरकार पर हमला बोलते हुए केंद्रीय मंत्री ठाकुर ने कहा कि 26/11 के हमले के बाद मनमोहन सरकार मौन हो गई थी यानि की साइलेंट मोड़ में चली गई थी। यह मोदी सरकार है साइलेंट वाली सरकार नहीं। यह सर्जिकल स्टाइक करती है और दुश्मन को घर में घुसकर मारती है। अब पाकिस्तान और चीन की हिम्मत नहीं होती वो आंख उठाकर देख ले। यह नेहरू का 1962 का भारत नहीं जो चीन अतिक्रमण करें, यह 2023 का नया बुलंद, सशक्त और समृद्ध मोदी का भारत है। चीन और पाकिस्तान जितना मर्जी प्रयास कर ले, कोई भारत को डराने की अब सोच नहीं सकता। केंद्रीय मंत्री ने जनता का आभार जताते हुए कहा कि यह ताकत प्रधानमंत्री मोदी को आप लोगों ने दो बार दी है तभी वे जनहित के कार्य कर सकें और अब तीसरी बार भी मोदी सरकार के लिए वोट करेंगे।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि भाजपा सरकार ने कांग्रेस के मुकाबले अधिक काम किए हैं। 87 प्रतिशत गरीबों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला गया। कांग्रेस सरकार के मुकाबले पांच गुणा नेशनल हाइवे बनाएं। 2014 से पहले देश में 74 एयरपोर्ट थे, 9 साल में 74 और नए एयरपोर्ट बनवाएं। 9 साल पहले 82 हजार एमबीबीएस की सीटें थी, मोदी सरकार ने 9 साल में 70 हजार सीटें बढ़ाने का काम किया। 2014 से पहले 641 मेडिकल कालेज थे हमने 700 नए मेडिकल कालेज खोले। पहले 730 विश्वविद्यालय थे, भाजपा सरकार ने नए 390 और विश्वविद्यालय बनवाएं, दस हजार लैब बनाई। ऐसे ही आईआईएम, आईआईटी खोली गईं। कांग्रेस 70 साल में जो नहीं कर पाई हमने 9 साल में करके दिखाया है।
9 साल पहले की याद जनता को दिलाते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि तब चुनाव के समय कांग्रेस के नेता तंज कसते थे कि गरीब मां का बेटा, बर्तन मांजने वाली का बेटा और चाय बनाने वाला देश क्या चलाएगा। उन्होंने लोगों का आभार जताते हुए कहा कि आप लोगों ने देश बेचने वाली काग्रेस को नकार दिया और ईमानदार चाय बेचने वाले को देश का प्रधानमंत्री बना दिया। जो कभी किसी ने सोचा ना था वो 9 साल में मोदी सरकार ने ईमानदारी से करके दिखा दिया। भ्रष्टाचार मुक्त सरकारें कैसे चलाई जाती है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिद्ध करके दिखा दिया। सुशासन के नए आयाम स्थापित किए।
दुनिया के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पांवों को हाथ लगाता है यह हमारे लिए और हर भारतवासियों के लिए गौरवान्वित होने का पल है। राहुल गांधी और सोनिया गांधी को ललकारते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी कान खोल कर सुन लो, कि इटली की प्रधानमंत्री मोदी को दुनिया का सबसे लोकप्रिय नेता कह रही है। अमेरिका का राष्ट्रपति रात्रि भोज  प्रधानमंत्री मोदी के साथ करने के लिए लालायित हैं। मोदी-मोदी की गूंज भारत ही नहीं सात समुंद्र पार गूंज रही है। 
अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि एक समय वो  था जब देश में भ्रष्टाचार की बू आती थी, नए-नए घोटाले उजागर होते थे, कभी अंतरिक्ष घोटाला, कभी सबमरीन घोटाला, कभी अगस्ता, कॉमनवेल्थ खेल तो कभी जीजा घोटाला। हरियाणा कांग्रेस पर जबरदस्त वार करते हुए उन्होंने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार ने कांग्रेस के जीजा जी को बंदरबांट में कमी नहीं छोड़ी थी। नेशनल हैराल्ड में भ्रष्टाचार करने में कोई कमी नहीं छोड़ी। आज उसी का अंजाम है कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी जमानत पर बाहर हैं। 



पटना में 15 दल साथ आए, लेकिन उनके दिल नहीं मिल पाए:  अनुराग ठाकुर

पटना में हुई 15 दलों की बैठक पर बोलते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि वे साथ तो आए लेकिन उनके दिल नहीं मिले हैं। देवदास फिल्म की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि आपने रील फिल्म देखी, अब रीयल फिल्म देखिए कि कांग्रेस के हालात क्या हैं। अरविंद केजरीवाल कांग्रेस को दिल्ली और पंजाब छोड़ने की बात कर रहे हैं। ममता बनर्जी कांग्रेस को बंगाल, नीतिश कुमार बिहार, अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश, लेफ्ट कांग्रेस को केरल छोड़ने की बात कर रहा है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि क्या अब कांग्रेस सिर्फ कुर्सी लगाने के लायक रह गई है।  उन्होंने कहा कि विपक्षियों की यह बैठक राहुल गांधी की शादी कराने पर ही सिमट कर रह गई। मंच से केंद्रीय मंत्री ने करनाल के सांसद संजय भाटिया के समर्थन में तालियां बजवाई और एक बार फिर से सबसे ज्यादा लीड से जिताने का आह्वान किया। 


*अमेरिका की संसद में मोदी-मोदी के नारों की गूंज से हर भारतीय हुआ आनंदित: ओम प्रकाश धनखड़*

*अमेरिकी सांसदों का बार-बार खड़े होकर मोदी के लिए तालियां बजाना हमारे लिए गर्व की बात: धनखड़*



केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से पहले रैली को  करनाल लोकसभा की पानीपत रैली को संबोधित करते हुए हरियाणा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि कांग्रेस ने सदा देश को नीचा दिखाने की कोशिश की थी, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन 9 सालों में विदेशों में देश का मान बढ़ाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि अमेरिका की संसद में जो मोदी-मोदी का नारा सुना उससे हर भारतवासी का दिल खुश हो गया, यही बदलता हुआ भारत है। अमेरिका की दो रातें सभी ने देखी जिससे हर भारतवासी गदगद हो गया, मन आनंद से भर गया। अमेरिका की संसद में अमेरिकी सांसदों द्वारा मोदी के भाषणों पर बार-बार ताली बजाकर सम्मान देने की घटना को भी प्रदेश अध्यक्ष ने भारत के लिए गौरव की बात बताई। 
प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि पीएम मोदी ने अमेरिका वालों को डिजिटल के बारे में भी बता दिया कि मोदी सरकार में एक बटन दबाते ही करोड़ों किसानों के खातों में कैसे सम्मान निधि भेज दी जाती है।  दक्षिणी अफ्रीका में जितने बैंक खाते नहीं होंगे उससे ज्यादा जन-धन खातों में राशि ट्रांसफर कर दी जाती हैं। आस्ट्रेलिया की जितनी आबादी उतनी संख्या में लोग भारत की ट्रेनों में सफर करते हैं। कैसे अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन प्रधानमंत्री का हाथ पकड़कर ले गए यह नजारा हम सभी ने देखा जिससे मन आनंदित हो गया। 
कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए श्री धनखड़ ने कहा कि उनके समय में जूता उतरवाकर तलाशी ली जाती थी, तब हमें शर्म महसूस होती थी। आज हम बदलते भारत को देख रहे हैं कि कैसे विदेशों के राष्ट्राध्यक्ष मोदी के सम्मान में खड़े होते हैं, पैर छूते हैं और गले मिलते हैं। आस्ट्रेलिया का राष्ट्राध्यक्ष मोदी को बॉस बोल रहे हैं। यही बदलता हुआ भारत है। 
श्री धनखड़ ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व का ही करिश्मा था कि रूस व यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को बीच में रुकवाकर देश के छात्रों को सकुशल भारत लाया गया। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत लगातार विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। वसुदैव कुटुम्बकम की नीति पर चलने वाले प्रधानमंत्री मोदी के आदर में दुनिया के नेता सिर झुका रहे हैं। ब्राजील का राष्ट्रपति भगवान हनुमान जी की फोटो ट्वीट कर रहे हैं। यह सब बातें प्रत्येक भारतीय को गर्व से भर देती है। 
धनखड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी भारत की संस्कृति और विरासत को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। अमेरिका में सहस्र चंद्र के दर्शन मोदी ने राष्ट्रपति बाइडेन को करा दिए, ये गौरव के पल हम सभी के लिए आनंददायी हैं। मोदी के करिश्माई नेतृत्व पर बोलते हुए धनखड़ ने कहा कि रूस और यूक्रेन का युद्ध रूकवा कर अपने नागरिकों और छात्रों को सकुशल भारत लाना यही बदलते हुए भारत की ताकत है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के 9 सालों में भारत आत्मनिर्भर होने की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। 
नेताजी सुभाष चंद्र बोस के बारे में श्री धनखड़ ने कहा कि कांग्रेस ने उन्हें पलायन के लिए मजबूर कर दिया था। उनकी कोई पुण्य तिथि नहीं मनाई जाती थी। मोदी सरकार में आज बोस की पुण्य तिथि मनाई जा रही है। इंडिया गेट पर उनकी प्रतिमा लगाकर सम्मान दिया गया है। 
कांग्रेस की सरकारों में जितने भी अवार्ड होते थे कांग्रेसी नेताओं के नाम पर होते थे। लेकिन मोदी सरकार ने खेल रत्न का पुरस्कार मेजर ध्यानचंद के नाम से किया। ऐयरपोर्ट के नाम बलिदानियों और शहीदों के नाम पर किए। नौ साल में भारत मजबूत हुआ है और हमारी अर्थव्यवस्था पांचवें स्थान पर पहुंची है। उन्होंने कहा कि हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर फक्र है कि शीघ्र ही भारत दुनिया की सबसे बड़ी तीसरी अर्थव्यवस्था वाला देश बन जाएगा।

भाजपा अध्यक्ष ने कश्मीर से धारा 370 हटाने, सर्जिकल स्ट्राइक सहित विभिन्न मुद्दों का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा जो कहती है वह करती है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा की कोरोना काल में हमारे देश में तैयार वैक्सीन विदेशों में भेजी गई और कोरोना से बचाया। करनाल लोकसभा की पानीपत रैली में धनखड़ ने मोदी सरकार की 9 सालों की उपलब्धियों और विकास कार्यों को गिनवाया। इस मौके पर उन्होंने जनता से अच्छा काम करने वाले को तीसरी बार मौका देने की हां भी भरवाई।  रैली के दौरान संजय भाटिया के आग्रह पर लोक गायक गजेंद्र फोगाट ने प्रधानमंत्री मोदी पर बनाए हुए गीत ‘‘मोदी-मोदी हो रही है’’ गाया तो पांडाल में बैठी पब्लिक झूम उठी। 
इस मौके पर करनाल के सांसद संजय भाटिया, सांसद अनिल अग्रवाल, राज्य सभा सांसद कृष्ण पंवार, प्रदेश महामंत्री वेदपाल, जिला प्रभारी संदीप जोशी, राम कुमार कश्यप, विधायक हरविन्द्र कल्याण, महिपाल ढाडा, प्रमोद विज विधायक, भगवानदास कबीरपंथी, योगेन्द्र राणा, मेयर अवनीत कौर, ज्योति शर्मा, दीपक शर्मा, राहुल राणा, कृष्ण छोकर, मेघराज गुप्ता आदि उपस्थित थे।

Wednesday, 21 June 2023

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 2 विभागों के अधिकारियों की लापरवाही के कारण बना सफेद हाथी

 अगर 10 दिन तक इस पीएचसी की समस्या का समाधान नहीं होता तो कांग्रेस को  आंदोलन की राह अपनानी पड़ेगी:राठौर


घरौंडा 21 जून,प्रवीण कौशिक

 यमुना क्षेत्र के करीब 40 हजार की आबादी के लोगों को आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं देने के लिए सरकार द्वारा गांव चोरा में करोड़ो रुपए की लागत से बनाया गया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 2 विभागों के अधिकारियों की लापरवाही के कारण सफेद हाथी बन गया है। अधिकारियों की आपसी खींचतान के कारण पिछले 2 साल से यह पीएचपी बनकर तैयार है लेकिन उस पर ताला लटका हुआ है। क्षेत्र में बंद पड़े कार्यो की पोल खोलने व उनको समय रहते गति दिलवाने के लिए कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव विरेंद्र राठौर ने पोल खोलो अभियान शुरू कर दिया है।
 बता दें कि कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव विरेंद्र राठौर ने कल 20 जून को कुटेल में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के आगमन के समय बस्ताडा टोल प्लाजा पर खड़े होकर सरकार की पोल खोलने का कार्य किया था। जिसमें वीरेंद्र राठौर ने सीधे तौर पर सांसद संजय भाटिया को जिम्मेवार ठहराते हुए कहा था कि ऐसे नेताओं की कमी के चलते ही लोगों को दोहरे टोल की मार सहनी पड़ रही है।
 इसी क्रम के चलते बुधवार को नेता वीरेंद्र राठौर  गांव चोरा में लोगो के बीच पहुंचे। और वहां उन्होंने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में 5 पीएचसी बनाने का दावा किया गया है। लेकिन यह सभी पीएचसी या तो डॉक्टरों के अभाव में बगले झाँक रही हैं ओर या इन पर ताले लटके हुए हैं।
 उन्होंने बताया कि चोरा की इस पीएचसी को 2 वर्ष पूर्व बना कर खड़ा कर दिया गया। लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की लापरवाही व अस्पताल का निर्माण करने में किए गए व्यापक भ्रष्टाचार के चलते यह पीएचसी आज तक भी शुरू नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि पीडब्ल्यूडी विभाग का दावा है कि उन्होंने पीएचसी को कंप्लीट कर दिया है लेकिन वही स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों का कहना है कि पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा इस पीएचसी को मापदंड के अनुसार नहीं बनाया गया है। विभागीय अधिकारी जहां इसके मेटेरियल पर सवाल उठा रहे हैं तो वही जगह को भी लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग को कटघरे में खड़ा करते हैं।

 राठौर ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों की मानें तो यह पी एच सी 10 कनाल में बननी थी जबकि इसे 7 कनाल में ही बना कर पूरा कर दिया गया। और इसी का परिणाम है कि इस पीएचसी पर पिछले 2 साल से ताला लटका हुआ है। जहां सरकार एक तरफ गांव में आधुनिक पीएचसी देने का दावा कर रही थी वही सरकार का इस गांव में यह दावा बिल्कुल फेल हो चुका है। गांव व इसके आसपास कोई आधुनिक पीएचसी न होने से यमुना के क्षेत्र के करीब 40 हजार लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं से महरूम रहना पड़ रहा है। उन्होंने बताया छोटी सी बीमारी के चलते भी ग्रामीणों को करनाल या पानीपत भागना पड़ता है ।

 वीरेंद्र राठौर ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से ही जनता की आवाज उठाती आई है और अब भी वह जनता की आवाज उठाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी उन्होंने चेताया है कि अगर 10 दिन तक इस पीएचसी की समस्या का समाधान नहीं होता तो कांग्रेस को  आंदोलन की राह अपनानी पड़ेगी।

Tuesday, 20 June 2023

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने करनाल को दी सौगात, 1690 करोड़ की करनाल ग्रीनफिल्ड रिंग रोड परियोजना का किया शिलान्यास


देश का किसान अन्नदाता है उसे अब ऊर्जादाता बनना चाहिए:- नितिन गडकरी



केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बोले- हरियाणा को समृद्ध बनाने में मुख्यमंत्री मनोहर लाल का विशेष योगदान

कुटेल/घरौंडा, 20 जून,डॉ प्रवीण कौशिक
- केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को 1690 करोड़ रुपये की करनाल ग्रीनफिल्ड 6 लेन रिंगरोड परियोजना के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। कार्यक्रम का आयोजन करनाल के कुटेल गांव में हुआ। इस दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल व उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला उनके साथ कार्यक्रम में मौजूद रहे।
 
कार्यक्रम में संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि यह बड़ी खुशी की बात है कि करीब 1700 करोड़ की लागत से तैयार होने वाली 35 किलोमीटर लंबी रिंग रोड परियोजना का शिलान्यास किया जा रहा है। यह रोड करनाल के एनएच-44 पर शामगढ़ से शुरू होकर बड़ौता रोड तक होगा।  इससे न केवल करनाल शहर की भीड़ कम होगी बल्कि वाहनों को चलाने की लागत भी कम होगी।  

हरियाणा को समृद्ध बनाने में मुख्यमंत्री मनोहर लाल का विशेष योगदान- नितिन गडकरी
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि हरियाणा को समृद्ध बनाने में मुख्यमंत्री मनोहर लाल का विशेष योगदान है। उनके नेतृत्व में हरियाणा बेहतर विकास कर रहा है। गरीब के कल्याण को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निरंतर कार्य कर रहे हैं। 9 साल में मोदी जी के नेतृत्व में इतना कार्य हुआ है जितना कांग्रेस के 60 साल में भी नहीं हुआ। सुशासन और विकास हमारा संकल्प है। केंद्र की मोदी सरकार और हरियाणा सरकार अंत्योदय के भाव से कार्य कर रही है। हर क्षेत्र में विकास कार्य किए जा रहे हैं।



देश  किसान अन्नदाता है उसे अब ऊर्जादाता बनना चाहिए- नितिन गडकरी
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि देश का किसान अन्नदाता है उसे अब ऊर्जादाता बनने की जरुरत है। खुशी है पानीपत में इडियन आयल ने पराली से 1 लाख टन बायो एथनॉल और 150 टन बायो बिटुमिन बनाने का उद्योग शुरू किया है। वे अब आगे बिटुमिन की जगह बायो एविएशन फ्यूल बनाने वाले हैं। हवाई जहाज में 2 प्रतिशत बायो एविएशन फ्यूल डालने का कानून बना है। हम 16 लाख करोड़ का फोसिक फ्यूल एक्सपोर्ट कर रहे हैं। किसान की गरीबी गेहूं, चावल और गन्ना उत्पादन से दूर नहीं होगी बल्कि किसान को अब ऊर्जादाता बनना होगा। एक नए युग की शुरूआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हुई है। आज मक्के व बांस से एथनॉल बनाया जा रहा है। गन्ने के जूस से एथनॉल बन रहा है। किसान को इसके लिए आगे आना चाहिए और ऊर्जादाता की भूमिका निभानी चाहिए। किसान एथनॉल और सीएनजी बनाएगा तो 16 लाख करोड़ रुपये जो इम्पोर्ट पर खर्च किया जा रहा है, उसमें से 10 लाख करोड़ भी किसान की जेब में आएंगे तो किसान समृद्ध होगा।
हरियाणा की बराबरी अमेरिका के राष्ट्रीय राजमार्गों सेबकेंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि आज हरियाणा की बराबरी अमेरिका के राष्ट्रीय मार्गों के साथ होती है। पूरे देश में सड़कों को लेकर बहुत काम किया जा रहा है। दिल्ली में रिंग रोड बना रहे हैं। दिसंबर के बाद यहां से जयपुर जाने के लिए महज 3 घंटे लगेंगे। मेरठ से दिल्ली पहले साढ़े 4 घंटे लगते थे अब 45 मिनट लगते हैं। दिल्ली से देहरादून के लिए 2 घंटे लगेंगे, दिल्ली से हरिद्वार डेढ़ घंटे में जाया जा सकेगा। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सड़क व राजमार्ग निर्माण में कितना कार्य किया जा रहा है।

घरौंडा विधानसभा को मिली इस सौगात के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद: विधायक हरविंदर कल्याण
घरौंडा के विधायक हरविंदर कल्याण ने कहा कि हम सभी के लिए हर्ष का ऐतिहासिक दिन है जो इतनी बड़ी परियोजना का शिलान्यास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नेतृत्व में राष्ट्रीय राजमार्गों का नेटवर्क तेजी से खड़ा हुआ है। न केवल हरियाणा में बल्कि पूरे देश में तेजी से कार्य हो रहा है। उन्होंने कहा कि 1700 करोड़ की रिंग रोड परियोजना के शिलान्यास के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का क्षेत्र की जनता की तरफ से कोटि-कोटि धन्यवाद। विधायक हरविंदर कल्याण ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस क्षेत्र के विकास के लिए बहुत सी परियोजनाएं दी हैं। यह उनके लिए हर्ष की बात है कि इस रिंग रोड परियोजना का 70 प्रतिशत हिस्सा घरौंडा विधानसभा में आता है। इससे यह क्षेत्र विकास की नई बुलंदिया छुएगा। इसके लिए बहुत बहुत आभार।

इस मौके पर करनाल के सांसद संजय भाटिया, इंद्री के विधायक रामकुमार कश्यप, पानीपत ग्रामीण के विधायक महिपाल ढांडा, भाजपा जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा, मुख्यमंत्री के मीडिया कॉर्डिनेटर जगमोहन आनंद, मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला, जिला प्रशासन से उपायुक्त अनीश यादव, एसपी शशांक कुमार सावन, घरौंडा एसडीएम अदिति व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।


Wednesday, 14 June 2023

शहर की मलखान कालोनी के एक मकान में भीषण लगी आग


 घरौंडा:प्रवीण कौशिक

शहर की मलखान कालोनी के एक मकान में  भीषण आग लग गई। इस आगजनी में कपड़ो से भरी गाड़ी और लाखो का समान जलकर राख हो गया। आग लगने से दो पशु भी झुलस गए है । आग लगने का कारण तेज आंधी के बाद बिजली के तारो में हुए शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है । मामले की सूचना फायर ब्रिगेड व पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही पुलिस व फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।  




 मंगलवार की देर रात करीब 12:00 बजे मलखान सिंह कॉलोनी निवासी सुशील कुमार के घर मे अचानक आग लग गई। मकान मालिक सुशील कुमार की माने तो आग लगने का कारण बिजली की तार सर्किट बताया जा रहा है सुशील कुमार ने बताया कि वह कपड़े के ट्रांसपोर्ट का काम करता है और हर रोज की तरह उसने अपने सामान से भरे टैंपू को घर के अंदर ही खड़ा कर दिया था करीब रात 12:30 बजे उसके घर के अंदर बंधे उसके पशुओं के चिल्लाने की आवाज आई तो इतने उठकर देखा कि घर के अंदर आग लगी हुई है। आग लगी देख उसने शोर मचाना शुरू कर दिया और घर के अन्य सदस्य भी उठ गए। और आग पर काबू पाने का प्रयास किया।  तुरंत ही पूरे घटना की सूचना फायर ब्रिगेड की गाड़ी व पुलिस को दी सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड  व पुलिस की गाड़ी मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाने का प्रयास किया।
 सुशील कुमार ने बताया कि आगजनी की इस घटना से उसके घर के अंदर खड़े कपड़ों से भरा टेंपो पूरी तरह से जल गया व साथ में बंधी दो भैंसे भी पूरी तरह से झुलस गई। सूचना मिलते ही आसपास के लोग भी मौके पर एकत्रित हो गए और उन्होंने सामान को बचाने का प्रयास किया   लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि किसी भी सामान को बचाया नहीं जा सका। सामान बचाने के चक्कर में एक दो व्यक्तियों के हाथ भी झुलस गए।
 करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। सुशील कुमार का कहना है कि इस आगजनी से उसका 20 -25 लाख रूपये का नुकसान हुआ है।

Tuesday, 13 June 2023

गांव सदरपुर के पास यमुना नदी मे नहाते हुए चार युवक डूब गए

 


घरौंडा 13 जून,प्रवीण कौशिक

गांव सदरपुर के पास यमुना नदी मे नहाते हुए चार युवक डूब गए। जिसमें एक युवक की मौत हो गई जबकि दो युवक अभी भी यमुना मे डूबे हुए है। एक युवक को सुरक्षित निकाला गया है। सूचना मिलते ही हलका विधायक हरविंदर कल्याण, डीएसपी मनोज कुमार, तहसीलदार रमेश कुमार व भारी पुलिस बल के साथ-साथ  मौके पर पहुंचे। ग्रामीण व गोताखोर डूबे युवकों को निकालने पर जूटे हुए है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल भेज दिया है।


मंगलवार को दोपहर बाद गांव सदरपुर निवासी राजेंद्र का पुत्र अमन अपने मामा के बेटे बूढाखेड़े निवासी अंशुल अपने कैरवाली निवासी अपने दोस्त वंश व दीपांशु के साथ यमुना नदी मे नहाने गए थे। चारों युवक यमुना मे डूब गए। ग्रामीणों को जैसे ही युवकों के डूबने की सूचना मिली तो भारी संख्या मे ग्रामीण मौके पर पहुंचे ओर युवकों को निकालने का प्रयास किया। जिसमें अमन को ग्रामीणों ने बाहर निकाल लिया। जबकि तीनों युवक डूब गए। बाद मे कैरवाली निवासी दीपांशु का शव मिल गया। डूबे दोनों युवकों की तलाश मे ग्रामीण व गौतखोर जुटे हुए थे। घटना की सूचना परिजनों,पुलिस व प्रशासन को दी गई। सूचना मिलने के बाद विधायक हरविंदर कल्याण मौके पर पहुंचे ओर परिजनों को सांत्वना दी. सूचना मिलते ही पूरा प्रशासन का अमला मौके पर पहुंच गया। परिजनों का रो -रोकर बुरा हाल था ओर बार बार युवकों  की माता बेहोश हो रही थी।
विधायक कल्याण ने घटना को बताया बहुत दुखद।
चार युवकों के डूबने की सूचना मिलने के बाद विधायक हरविंदर कल्याण तुरंत मौके पर पहुंचे ओर  प्रशासनिक अधिकारियों से जानकारी हासिल की। विधायक कल्याण ने कहा कि घटना बहुत ही दुखदाई है। यमुना मे इस प्रकार काफ़ी  हादसे हो रहे। जिससे परिवारों को काफ़ी क्षति हो जाती है।
डीएसपी  मनोज कुमार ने बताया कि गांव सदरपुर के पास यमुना मे चार युवकों के डूबने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुँचे। एक युवक को सुरक्षित निकाला गया ओर एक शव मिल गया है। दो युवकों को ढूढ़ने का प्रयास किया जा रहा है।

Sunday, 11 June 2023

ग्राम पंचायत, नगर परिषद,पालिका विधानसभा व लोक सभा मे 27% के आधार पर आरक्षण दिया जाये:रोशन लाल,प्रधान

 

घरौंडा, प्रवीण कौशिक

श्री विश्वकर्मा धीमान समाज हरियाणा  रजि न 309 की प्रबंधक कमेटी की मीटिंग घरौंडा (करनाल) में रोशन लाल धीमान की अध्यक्षता में रेलवे रोड घरौंडा स्थित रामकिशन के शोरूम मे हुई ।
जिसमें अर्जुन धीमान (उप प्रधान), राकेश धीमान (उप प्रधान), रामकिशन (उप प्रधान), जनक राज (सह सचिव), अरुण कुमार (सचिव), राजेश कुमार धीमान(अ. कैंट सदस्य), राकेश धीमान  स्टोंडी व राम निवास धीमान स्टोंडी मौजूद रहे।
जिसमे प्रधान रोशन लाल धीमान ने समाज की उन्नति के लिए ब्लॉक स्तर पर इकाई  बनाने पर जोर दिया। इस मोके पर राकेश धीमान पुत्र महाबीर सिंह धीमान गाँव स्टोंडी (करनाल) को युवा धीमान समाज ब्लॉक घरौंडा का प्रधान  नियुक्त किया गया। जिस पर जिला प्रधान जय कुमार ने सहमति दी। प्रधान को अपनी इकाई स्वतंत्र रूप से बनाने का अधिकार दिया गया । मोके पर प्रधान रोशन लाल ने 27% आरक्षण लागु करने के बारे मंच के माध्यम से अपनी बात रखी। ग्राम पंचायत, नगर परिषद,पालिका विधानसभा व लोक सभा मे 27% के आधार पर आरक्षण दिया जाये। जिसमे धीमान समाज की हिस्सेदारी होनी आवशयक है इसके अतरिक्त नोकरियों मे भी आरक्षण होना चाहिए ।

वर्तमान सरकार ने 8% आरक्षण देकर सिर्फ आंसू पोंछने का कार्य किया है। जबकि पिछड़ा वर्ग आयोग ने इसे 27% आरक्षण लागु करने की सिफारिश की थी । यह प्रथा 1950 से चली आ रही है और पिछड़ा वर्गों की हमेशा अनदेखी की गयी है जिससे पिछड़ा वर्ग के लोगो मे आक्रोश है।

प्रॉपर्टी धारकों के लिए प्रॉपर्टी की त्रुटियां ठीक करने के लिए लगा दो दिवसीय मेला

 प्रॉपर्टी विवरण में त्रुटियों के हेतु 10 एवं 11 जून, 2023 को विशेष कैम्प का आयोजन:रविप्रकाश, सचिव


लाडवा,प्रवीण कौशिक

नगरपालिका कार्यालय में शनिवार को हरियाणा के शहरी प्रॉपर्टी धारकों के लिए अपनी प्रॉपर्टी की त्रुटियां ठीक करवाने के लिए दो दिवसीय मेले का आयोजन किया। हरियाणा सरकार द्वारा चलाई गई योजना के तहत 30 जून तक स्वयं भी पोर्टल पर अपनी प्रॉपर्टी डाटा स्थापित कर सकते हैं।

यात्रियों के निवारण हेतु पोर्टल पर स्वयं ही आवेदन कर सकते हैं या फिर नगरपालिका कार्यालय में आकर अपने ठीक करवा सकते हैं। उक्त जानकारी सचिव रविप्रकाश शर्मा ने दी।

नगरपालिका सचिव रवि प्रकाश शर्मा ने बताया कि शनिवार को नगरपालिका कार्यालय में दो दिवसीय शहरी प्रॉपर्टी धारकों के लिए मेले का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के वार्डो के कई लोग अपनी प्रॉपर्टी की त्रुटियां ठीक करवाने के लिए पहुंचे। उन्होंने कहा की दो दिन के लिये नगरपालिका में सुबह दस बजे से दोपहर तीन बजे तक इस मेले का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि रविवार को भी नगरपालिका कार्यालय में त्रुटियां ठीक करने का कार्य किया जाएगा ।

Saturday, 10 June 2023

याशी कम्पनी के गलत सर्वे का खामियाजा भुगतने को लोग मजबूर

 नगर पालिका घरौंडा में प्रशासन की ओर से लगाए गए  विशेष कैंप में सैकड़ो की संख्या में संपत्ति मालिक आईडी ठीक करवाने पहुंचे


घरौंडा,प्रवीण कौशिक

प्रॉपर्टी आईडी  लोगो के लिए आफत बनी हुई है। उपभोक्ताओं द्वारा बार-बार  सुधार करवाने के बावजूद भी गलतियों मे सुधार नही हो रहा है । लोग बीते करीब एक वर्ष से निकायो के धक्के खा रहे है । याशी कम्पनी के गलत सर्वे का खामियाजा भुगतने को लोग मजबूर है ।
शनिवार को नगर पालिका घरौंडा में प्रशासन की ओर से लगाए गए  विशेष कैंप में सैकड़ो की संख्या में संपत्ति मालिक आईडी ठीक करवाने पहुंचे है।
शहरो में रहने वाले अधिकतर लोगो के लिए प्रॉपर्टी आईडी उनके जी का जंजाल बन चुकी है । नगर निगम और नगरपालिका क्षेत्र में स्थित संपत्तियों का डाटा एकत्रित करने के लिए करीब दो वर्ष पूर्व याशी कम्पनी को सर्वे का काम दिया था। सेटलाइट और ड्रोन द्वारा हुई इस सर्वे की रिपोर्ट में करीब 90 फीसदी गलतियां सामने आने के बाद सर्वे कम्पनी सवालों में आ गई थी ।

सर्वे द्वारा तैयार हुए शहरी प्रॉपर्टी के डाटा में बड़ी खामियां रही । प्रॉपर्टी मालिक के नाम बदले हुए मिले, प्लॉट के साइज गलत दर्ज कर दिए गए । अब बीते दो वर्षों से शहरवासी अपनी प्रॉपर्टी आईडी की त्रुटियां ठीक करवाने के लिए निकाय दफ्तर के धक्के खा रहे है। इस दौरान जिनके परिवार में संपत्ति के मालिक की मौत हो चुकी है या फिर जिन्हे अपनी आधी प्रॉपर्टी बेचनी है उन्हे कोई विकल्प नहीं मिल रहा । गलतियों में सुधार के लिए एक बार कैंप लगाया गया है ताकि सुधार हो सके।
नगरपालिका प्रांगण में लगाए गए दो दिवसीय इस कैंप में पहले दिन पहुंचे  भाजपा विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा ने प्रॉपर्टी आईडी को लेकर लोगो को परेशानी हुई लेकिन अब सुधार के लिए प्रदेश में विशेष कैंप लगाए जा रहे है । विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार ने भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए व्यवस्था बदलने और ऑनलाइन सिस्टम शुरू किए है । ऑनलाइन होने के बाद राजस्व और प्रॉपर्टी मामलों में गड़बड़ी नहीं होगी ।
घरौंडा नगरपालिका ने प्रॉपर्टी आईडी की त्रुटियों के सुधार के लिए विशेष कैंप लगाया गया । कैंप का निरीक्षण करने पहुंचे विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा कि घरौंडा क्षेत्र से प्रॉपर्टी आईडी को लेकर 3800 शिकायते आई थी जिनमे से 2500 आईडी ठीक कर दी गई है । लोगो को काफी दिक्कत हुई लेकिन अब जल्द ही प्रॉपर्टी आईडी ठीक कर दी जाएगी ।
भाजपा विधायक ने कहा ऑनलाइन सिस्टम शुरू होने से विभागों में भरष्टाचार पर अंकुश लगा है । नई व्यवस्था लागू होने से कुछ परेशानी होती है लेकिन इससे आने वाले समय में लाभ होगा । भाजपा विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार ने भ्रष्टाचार को लेकर सख्त एक्शन लिया है और बड़े बड़े अधिकारियों पर भी कार्रवाई हुई ।


 विधायक से मिले शिकायतकर्ता

कैंप में अनेक शिकायतकर्ता विधायक से अपनी अपनी  शिकायतें लेकर मिले। इस दौरान नगर पालिका सफाई ठेकेदार द्वारा गलत तरीके से हटाए गए शुभम नामक सफाई कर्मी ने भी विधायक के सामने अपनी शिकायत रखी। बताया जा रहा है कि सफाई ठेकेदार द्वारा सफाई व्यवस्था में किए जा रहे भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए उक्त सफाई कर्मी को बलि का बकरा बना दिया। विधायक ने नपा  सचिव  को तुरंत ही पूरे मामले की जांच कर तुरंत प्रभाव से दोबारा ड्यूटी पर रखने के निर्देश दिए।

सीएम फ्लाइंग की टीम ने गांव बीजना में एक घर में छापेमारी की

 


घरौंडा,प्रशान्त कौशिक

 क्षेत्र में बड़ी मात्रा में अवैध घरेलू  सिलेंडरों  की बिक्री का धंधा जारी है। सीएम फ्लाइंग की टीम ने गांव बीजना में एक घर में छापेमारी कर बिक्री के लिए रखे 15 गैस सिलेंडर पकड़े हैं। साथ ही गैस सिलेंडरों से छोटे गैस सिलेंडर में भरने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे भारी मात्रा में उपकरण भी कब्जे में लिए है। टीम ने पूरे मामले पर कार्रवाई करते हुए बिजना निवासी अमित  के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाकर जांच शुरू कर दी है।


 गुप्तचर विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि गांव बीजना में करियाना की दुकान करने वाले बिजना निवासी बारू राम के घर में घरेलू गैस सिलेंडरों की बिक्री व रिफलिंग का कार्य किया जाता है। जिस पर शुक्रवार को रेकी करते हुए गुप्त चर विभाग की टीम ने मौके का मुआयना कर पूरे मामले की सूचना सीएम फ्लाइंग को दे दी। सूचना मिलते ही सीएम फ्लाइंग की टीम ने बारू राम के घर पर छापेमारी की और मौके से एचपी कंपनी के 15 घरेलू गैस सिलेंडर बरामद किए। जिसमें से 12 सिलेंडरों में गैस भरी हुई थी और 3 सिलेंडर खाली मिले हैं। साथ ही छापेमारी टीम को बड़े सिलेंडरों से छोटे सिलेंडर में रिफिलिंग करने मैं इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण भी बरामद किए हैं।

 पूरे मामले पर सदर करनाल की पुलिस टीम ने बारू राम के पुत्र अमित कुमार के खिलाफ अवैध सिलडरों  की बिक्री का मामला दर्ज करते हुए जांच आरंभ कर दी है।
 बताया जा रहा है कि इस घर में पिछले काफी समय से घरेलू गैस सिलेंडररों की अवैध बिक्री का कार्य किया जा रहा था। और इसके साथ ही बड़े सिलेंडरों में से छोटे सिलेंडरों में गैस भरने का कार्य  भी घर के किया जाता था जो  कभी भी किसी बड़े हादसे को अंजाम दे सकता था

Monday, 5 June 2023

पर्यावरण संरक्षण* कार्य के अंतर्गत, वृक्षारोपण का कार्यक्रम

 हम आज अपना जीवन यापन कर पा रहे हैं और वृक्ष ही जीवन का आधार है:सिंगला



भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वारा *विश्व पर्यावरण दिवस* के अवसर पर, *पर्यावरण संरक्षण* कार्य के अंतर्गत, वृक्षारोपण का कार्यक्रम रेलवे स्टेशन के पास व अन्य स्थानों पर घरौंडा में शाखा अध्यक्ष विकास सिंगला की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत शहर के मुख्य स्थानों पर वृक्षारोपण किया गया। जिनमें अधिकतम फलदार, छायादार तथा औषधियुक्त पौधें जैसे गुलमोहर, पहाड़ी नीम, बरगद, पीपल, नीम, कदम, बेल पत्र, पपड़ी, अमरूद के वृक्ष शामिल थे। 

         कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष विकास सिंगला ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सभी शाखा सदस्यों एवं गणमान्य व्यक्तियों को अधिक से अधिक वृक्ष लगाने एवं उनकी देखरेख करने का संकल्प दिलाया। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि हमें प्रकृति को हरा-भरा रखने व ऑक्सीजन प्राप्ति के लिए एवं आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ पर्यावरण उपलब्ध कराने के लिए अधिक से अधिक वृक्ष लगाने चाहिए। वृक्षों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है इनके माध्यम से ही हम आज अपना जीवन यापन कर पा रहे हैं और वृक्ष ही जीवन का आधार है। शाखा सचिव कपिल धीमान ने आज के कार्यक्रम में आए हुए सभी सदस्यों एवं समाज सेवियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के प्रकल्प प्रमुख विजय गर्ग रहे ।

Sunday, 4 June 2023

परिवार पहचान पत्र के अनुसार जिस भी व्यक्ति का राशन कार्ड कट गया है वह मुझे बताए:सीएम

 परिवार पहचान पत्र के अनुसार जिस भी व्यक्ति का राशन कार्ड कट गया है वह मुझे बताए, उसकी जांच अभी करवाता हूं, क्योंकि मेरा दफ्तर मेरे साथ चलता है : मुख्यमंत्री मनोहर लाल।

वार्ड नम्बर 5 में मुख्यमंत्री ने किया जन संवाद, लोगों की समस्याओं का मौके पर किया समाधान, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश।



करनाल 4 जून,डॉ प्रवीण कौशिक
 मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बीपीएल राशन कार्ड काटे जाने के मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए कहा कि परिवार पहचान पत्र के अनुसार जिस भी व्यक्ति का राशन कार्ड कट गया है वह मुझे बताए, उसकी जांच अभी करवाता हूं, क्योंकि मेरा दफ्तर मेरे साथ चलता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि फिर भी किसी पात्र व्यक्ति का राशन कार्ड कट गया है। इसके लिए वह एडीसी कार्यालय में जाकर ठीक करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा अधिक से अधिक गरीब लोगों को बीपीएल सूची में शामिल करने के उद्देश्य से बिजली बिल 9 हजार से बढ़ाकर 12 हजार कर दिया है। जिसके फलस्वरूप प्रदेश में साढ़े 12 लाख नए राशन कार्ड बनाए गए हैं।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल रविवार को अपने करनाल प्रवास के दौरान जन संवाद कार्यक्रम की श्रृंख्ला में वार्ड नम्बर 5 के लोगों के साथ संवाद कर रहे थे। इस मौके पर पार्षद प्रतिनिधि सुभाष कश्यप ने मुख्यमंत्री का अपने वार्ड में पहुंचकर लोगों की समस्याओं का निराकरण करने के लिए धन्यवाद किया। इस अवसर पर मेयर रेनू बाला गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री विकास पुरूष होने के साथ-साथ संत प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। मुख्यमंत्री ने जहां पूरे प्रदेश में विकास कार्यों की गंगा बहाई है, करनाल शहर भी इससे अछूता नहीं है और अब जन संवाद कार्यक्रम के माध्यम से जनता से संपर्क साध रहे हैं और उनकी समस्याओं का मौके पर समाधान कर रहे हैं। ऐसा करके मुख्यमंत्री अपनी जनता के साथ अपनी पारिवारिक जिम्मेदारी निभा रहे हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में चल रही सरकार द्वारा 40 साल पुरानी कॉलोनी व बस्ती में जहां कोई अधिकारी जाने में भी संकोच करता था वहां अब विकास कार्यों की झड़ी लगी है।

मुख्यमंत्री ने जन संवाद कार्यक्रम में बताया कि वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार सरकार द्वारा बीपीएल कार्ड बनाए गए थे। इस लंबी अवधि के दौरान कुछ परिवारों में सरकारी नौकरी भी लग गई, वे भी आज तक बीपीएल सूची में शामिल थे। इसके अलावा अन्य सम्पन्न लोग भी बीपीएल सूची में शामिल थे। ऐसे करीब साढ़े 8 लाख अपात्र व्यक्तियों के बीपीएल कार्ड काटे गए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा योग्यता के आधार पर नौकरी दी जा रही है, जिसके फलस्वरूप अब युवा सड़कों के किनारे खड़े होने की बजाए कोचिंग सैंटर में अपनी परीक्षा की तैयारी करते नजर आ रहे हैं। जबकि इससे पहले युवा और उनके अभिभावक पर्ची और खर्ची के लिए नेताओं के पीछे दौड़ते थे और भारी भरकम राशि देकर नौकरी प्राप्त करते थे। जो लोग पैसे देकर नौकरी लगते हैं वो दफ्तरों में कैसी व्यवस्था देंगे, इसे आप भली भांति जानते हैं।  इसी मुद्दे पर एक व्यक्ति ने बताया कि अब बगैर पैसे के नौकरी मिल रही है। जिनक पैसे का ब्योंत नहीं था, उन गरीब परिवार के बच्चे अब सरकारी नौकरी में आ रहे हैं। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार भ्रष्टाचार से लड़ रही है। किसी भी नेता व अधिकारियों व कर्मचारियों को बख्शा नहीं जा रहा है। इस कार्य में जनता का सहयोग जरूरी है।
 अब सरकारी अस्पतालों में भी मिलेगी प्राईवेट अस्पतालों जैसी मिलेगी चिकित्सा सुविधाएं - मुख्यमंत्री मनोहर लाल।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जन संवाद कार्यक्रम के दौरान बताया कि हरियाणा सरकार अब सरकारी अस्पतालों में भी प्राईवेट अस्पतालों जैसी चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बना रही है ताकि गरीब व जरूरतमंद व्यक्तियों को अच्छी चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।
 सीवरेज व एसटीपी डे्रन की एक माह में विशेष अभियान चलाकर करवाएं सफाई - मुख्यमंत्री मनोहर लाल।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जन संवाद कार्यक्रम के दौरान मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि मानसून का सीजन आने वाला है। इसकी शुरूआत से पहले करनाल शहर की सभी सीवरेज व एसटीपी डे्रन की एक माह का विशेष अभियान चलाकर साफ-सफाई करवाना सुनिश्चित करें ताकि बरसात के दिनों में लोगों को दिक्कत का सामना न करना पड़े। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सीवरेज व नालों के रास्तों को चौड़ा किया जाए ताकि बरसाती पानी की निकासी सही तरीके से हो सके।
 वार्ड नम्बर 5 की कॉलोनियों में नए ट्यूबवैल लगाकर पीने के पानी की समस्या का करें स्थाई समाधान - मुख्यमंत्री मनोहर लाल।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जन संवाद कार्यक्रम के दौरान वार्ड नम्बर 5 की विकास कॉलोनी, गोपी वाली गामड़ी, पाम एनक्लेव, कटाबाग तथा असंल डीआरटी एनक्लेव के लोगों की पीने के पानी की समस्या को लेकर निवारण करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अगले एक माह के दौरान जहां नए ट्यूबवैल की जरूरत है वहां लगावाना सुनिश्चित करें तथा जल्द से जल्द पाईपलाईन बिछाने का कार्य भी पूरा किया जाए। मुख्यमंत्री ने बताया कि शहर में पानी व सीवरेज को लेकर 13 करोड़ रुपये की राशि के कार्यों के टैंडर 6 जून को लग जाएंगे और इसके तुरंत बाद अधिकारी अपना कार्य शुरू कर दें। जन संवाद कार्यक्रम के दौरान पार्षद प्रतिनिधि सुभाष कश्यप ने बताया कि वार्ड नम्बर 5 के अंदर पहले 352 बीपीएल राशन कार्ड थे और वर्तमान में बीपीएल राशन कार्डों की संख्या बढ़कर 874 हो गई है यानि 522 नए बीपीएल राशन कार्ड बन गए हैं।
 सीवरेज को लेकर अंसल सिटी को उपायुक्त दे नोटिस - मुख्यमंत्री मनोहर लाल
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने असंल सिटी में सीवरेज की समस्या को लेकर उपायुक्त को निर्देश दिए कि वे अंसल को एक सप्ताह का नोटिस दें और नगर निगम तथा अंसल के बीच आपसी बातचीत करवाकर इस समस्या का समाधान निकालें ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े।
 मुख्यमंत्री ने नगर निगम व एचएसवीपी कार्यालय में शिकायत काउंटर स्थापित करने के दिए निर्देश।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नगर निगम व एचएसवीपी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने कार्यालय में शिकायत काउंटर स्थापित करें और जो भी शिकायत प्राप्त होती है उसके एक सप्ताह के अंदर-अंदर मौका निरीक्षण किया जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अधिकारी आम जनता की शिकायतों व समस्याओं को गंभीरता से लें और उनका प्राथमिकता के आधार पर निवारण करना सुनिश्चित करें।
 चुनावी मौसम को देखते हुए राजनीतिक लोग निकलने लगे बाहर, छोटे-छोटे मुद्दों को लेकर लोगों को बरगलाने का करेंगे काम, ऐसे लोगों से रहे सावधान: मुख्यमंत्री मनोहर लाल।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सत्ता सुख भोगने के लिए नहीं बल्कि जनता की सेवा करने के लिए आए है। जबकि पहले सत्ता के माध्यम से लूट-कसौट तथा सत्ता सुख का भोग करते थे, लेकिन जब से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथ में देश की बागडोर आई है, तब से लेकर विकास कार्यो के साथ-साथ एक बहुत बड़ा व्यवस्था परिवर्तन दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि चुनाव में अभी एक से डेढ़ साल का समय बाकी है, लेकिन चुनावी मौसम को देखते हुए विपक्ष के लोगों ने बाहर निकलना शुरू कर दिया है और वह छोटे-छोटे मुद्दों को लेकर लोगों को बरगलाने का काम करेंगे। ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे सरकार के द्वारा पिछले 8 वर्षो के दौरान जितने विकास कार्य और जनकल्याकारी योजनाएं चलाई है उनको जनता के बीच में लेकर जाए तथा उनको सरकार की योजनाओं का लाभ दिलवाएं।  
 जन संवाद कार्यक्रम में लाभार्थियों ने की मुख्यमंत्री के व्यवस्था परिवर्तन की सराहना।
वार्ड नम्बर 15 में मुख्यमंत्री के जन संवाद कार्यक्रम के दौरान हरियाणा सरकार द्वारा व्यवस्था परिवर्तन की मुहिम की सराहना करते हुए लाभार्थियों ने कहा कि अब उनके घर बैठे राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड और 60 वर्ष की आयु होने पर बुढ़ापा पेंशन का लाभ मिल रहा है। जबकि पहले बार-बार कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ते थे। आयुष्मान कार्ड की लाभार्थी ने बताया कि यदि आयुष्मान कार्ड नहीं बना होता तो वे कर्जे के नीचे दब जाती और शायद मैं जिंदा भी नहीं रहती। इस पर सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद करो जिन्होंने आयुष्मान भारत योजना चलाकर 5 लाख रुपये का मुफ्त ईलाज की सुविधा उपलब्ध करवाई है।
 ये रहे उपस्थित।
इस मौके पर घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण, जिलाध्यक्ष योगेन्द्र राणा, मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला, स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी उपायध्यक्ष सुभाष चंद्र, भाजपा नेता बृज गुप्ता, प्रवीण लाठर, मंडल अध्यक्ष सुनील गुप्ता, पार्षद प्रतिनिधि सुभाष कश्यप, अर्बन मंडल के महामंत्री मा. रमेश गिल के अलावा प्रशासन की ओर से उपायुक्त अनीश यादव, पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन, नगर निगम आयुक्त अभिषेक मीणा, एडीसी डॉ. वैशाली शर्मा, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त अदिति सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Saturday, 3 June 2023

आज देश में हर तरफ निराशा का माहौल है। दमन चक्र तेजी से चल रहा हैं:लाठर

 कर्नाटक से कांग्रेस की विजय यात्रा आम चुनावों में सारे देश में जीत दिलाएगी : भूपेंद्र सिंह लाठर    

कांग्रेस देश में प्रजातांत्रिक मूल्यों के साथ पत्रकारेों की आजादी और सुरक्षा को स्थापित करेगी
                         घरौंडा में चुनावों के लिए पूरी तरह से तैयार

घरौंडा 03 जून, (प्रवीण कौशिक):
कांग्रेस के युवा नेता तथा घरौंडा विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस की तरफ से विधानसभा चुनावों में प्रबल दावेदार भूपेंद्र सिंह लाठर ने कहा है कि आने वाले विुधानसभा और लोकसभा चुनावों में कांग्रेस की प्रचंड जीत होगी। कर्नाटक में 35 सालों के बाद जिस तरह से कांग्रेस को प्रचंड बहुमत मिला है। उसके बाद सारे देश में विजय यात्रा चलेगी। इस जीत के असली शिल्पी रणदीप सुर्जेवाला हैं। सुर्जेवाला अब देश भर में में कांग्रेस की जीत के शिल्पी बन चुके हैं। वह आज करनाल में पत्रकारों से रूबरू हो रहे थे। वह हाल ही में कांग्रेस को कर्नाटक में जीत दिलवा कर लौटे हैं। उन्होंने कहा कि देश में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मल्लिका अर्जुन खड़के, रणदीप सुर्जेवाला की लोकप्रियता चरम पर हैं। 
उन्होंने कहा कि आज देश में हर तरफ निराशा का माहौल है। दमन चक्र तेजी से चल रहा हैं। देश में खिलाड़ी उद्योगपति, पत्रकार, साहित्य कार कर्मचारी व्यपारी सभी अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्होंनें कहा कि सरकार ईडी और सीबीआई का हंटर अपने विरोधियों पर बरसा रही हैं। संवैधानिक संस्थाएं खतरे में हैं। लोकतंत्र का दम घुट रहा हैं। सभी जगह तानाशाही चरम पर हैं। सरकार और भाजपा देश में जातिवाद सांप्रदायिकता  से नफरत फैला रही हैं। उन्होने कहा कि कांग्रेस ने नफरत की आंधी के बीच भाई चारा और प्यारकी दुकान खोली हैं। जो कर्नाटक में सफल रही हैं। 

भूपेन्द्र लाठर ने कहा कि देश में नफरत के ऊपर मौहब्बत और भाई चारे की दुकान सफल रहेगी। देश से नफरत का दौर समाप्त होगा। संवैधानिक मूल्यों को स्थापित किया जाएगा। पत्रकारों को लिखने की आजादी मिलेगी। कांग्रेस पत्रकारों का संरक्षण करेगी। उन्हें सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा प्रदान करेगी। किसी भी पत्रकार को जेल में नहीं डाला जाएगा। देश में अभिव्यक्ति की आजादी बहाल होगी। पत्रकारों से जो सुविधाएं मोदी सरकार ने छीनी है। उन्हें वापस किया जाएगा। उन्होंने कहा कि रणदीप सुर्जेवाला सफलता का दूसरा नाम हैं। वह कांग्रेस के सुपर स्टार हैं। उनकी अगुवाई में कांग्रेस चुनाव जीतेगी। घरौंडा में उनकी दावेदारी पक्की है। वह चुनावों में कांग्रेस की जीत के लिए तैयारी कर रहे हैं।

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...