प्रदेश की लोंगो की बना पसंद -घरौंडा दर्पण समाचार पत्र -- मुख्य संपादक - डॉ.प्रवीण कौशिक
10000
Thursday, 31 December 2020
बुलंद इरादे, व सकारात्मक सोच से लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है :-राजेश वशिष्ठ
Wednesday, 30 December 2020
हिन्दी को दिल से अपनाएं तभी राजभाषा के शत-प्रतिशत लक्ष्य होंगे प्राप्त - सिकदर
रिफाइनरी नेफ्था प्लांट के टैंक में लगी आग , एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू ।
अच्छा प्रदर्शन करने वाले सफाई कर्मचारी व गाङी ड्राईवर को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
42 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का मुख्यमंत्री घरौंडा में करेंगे उद्घाटन,
उपायुक्त ने घरौंडा शहरी क्षेत्र में अनाज मंडी बाहर हाईवे पर बन रहे नए बस स्टैंड के कार्य का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने कार्यकारी अभियंता आरके नैन से जानकारी ली। यह बस अड्डा करीब 1 करोड़ 68 लाख रुपये की लागत से बनकर तैयार होगा। इस बस अड्डे पर यात्रियों के आने-जाने, बैठने की सुविधा होगी। बसों के खड़े होने के लिए अलग से स्टैंड बनाए गए हैं। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि यह बस अड्डा आधुनिक सुविधा अनुसार बनाया जाना चाहिए, पानी की निकासी का विशेष ध्यान रखा जाए। यह बस अड्डा जनवरी 2021 में बनकर तैयार हो जाएगा।
उपायुक्त ने गांव बसताड़ा में बन रहे राजकीय महिला कॉलेज के निर्माण कार्य का भी जायजा लिया। उन्होंने कार्यकारी अभियंता से इस बारे में जानकारी ली और कहा कि यह कॉलेज 3 तलों का बनाया जाएगा। यह कॉलेज करीब 18 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार होगा। इसका निर्माण कार्य अगस्त 2021 में पूरा हो जाएगा। कॉलेज में 21 क्लास रूम, लैब, दो कम्पयूटर रूम, टॉयलेट, कैंटीन, मल्टी परपज हॉल बनाया जाएगा। इस कॉलेज का एरिया 9 एकड़ है। उपायुक्त ने ठेकेदार को निर्देश दिए कि वह निर्धारित समय पर इस कार्य को पूरा करें, यदि कोई दिक्कत आती है तो वह एसडीएम घरौंडा से बातचीत करें।
इस मौके पर एसडीएम डा. पूजा भारती, तहसीलदार रमेश अरोड़ा, बीडीपीओ घरौंडा गुरलीन कौर, कार्यकारी अभियंता दलेल सिंह दहिया, आरके नैन, एसएचओ मोहन लाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
Tuesday, 29 December 2020
अराईपुरा टी प्वाइंट पर पुलिस ने दो व्यक्तियों को किया गिरफ़्तार
Monday, 28 December 2020
राहगिरी टीम घरौंडा ने किया नवनियुक्त एस एच ओ मोहन लाल जी का स्वागत
Friday, 25 December 2020
टोल प्लाजा ऑफिस के रिकॉर्ड रूम और स्टोर में लगी भीषण आग
सोमा अधिकारियों ने जताई आशंका-
एनएच-44 पर बसताड़ा गांव के पास लगे टोल प्लाजा के ऑफिस में शुक्रवार की सुबह करीब 3 बजे आग लग गई। आग टोल कम्पनी के दफ्तर के नीचे स्टोर और रिकार्ड के केबिन से शुरू हुई और ग्राउंड फ्लोर के चार कैबिनों में फैल गई। स्टोर से धुंआ और आग की लपटें उठती देख कर टोल पर मौजूद सोमा कम्पनी के कर्मचारी ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। दमकल टीम ने करीब एक घण्टे की मशक्कत के बाद आग पर काबू किया लेकिन तब आग की चपेट में आये चारों कैबिनो में रखा सामान स्वाहा हो गया। हालांकि आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। अनुमान लगाया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी होगी।
सोमा कम्पनी के मैनेजर मनीष कुमार ने बताया कि आग लगने से लाखों रुपयों के उपकरण जले है। उन्होंने कहा कि 5 दिसम्बर से ईगल कम्पनी टोल चला रही है। ईगल कम्पनी के कर्मचारी स्टोर रूम के बाहर सोते हैं । रात के समय किसी कर्मचारी की लापरवाही के कारण आग लगी है। घटना के बारे मे पुलिस को शिकायत दी गई है।
Tuesday, 22 December 2020
पुलिस मुख्यालय पर दिया धरना, डीएसपी ने दिया एमएलए व एमपी पर कार्रवाई का आश्वासन
मीडिया को धमकाने पर सैनी व सुधा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग
पुलिस प्रशासन सकते में आया, धरना स्थल पर तैनात किया भारी पुलिस बल
दो दिन में कार्रवाई न होने पर मुख्यमंत्री का होगा कुरुक्षेत्र में घेराव
भाकियू अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने दिया पत्रकारों को संघर्ष में समर्थन
कुरुक्षेत्र:दर्पण
पत्रकारों को मीडिया सैंटर में धमकी देने और एक पत्रकार के खिलाफ झूठे मामले में मुकदमा दर्ज करवाने के विरोध में कुरुक्षेत्र के सांसद और थानेसर के विधायक के खिलाफ पुलिस मुख्यालय पर मीडिया कर्मियों और राजनैतिक व सामाजिक संगठनों ने धरना दिया। इससे पूर्व सभी मीडिया कर्मी विरोध स्वरूव मीडिया सैंटर में एकत्रित हए और एक बैठक के बाद सांसद और विधायक द्वारा अपने नजदीकी द्वारा पत्रकार पर करवार्ई गई कार्रवाई की कडी निंदा की। साथ ही सभी पत्रकारों ने निर्णय लिया कि सांसद और विधायक द्वारा दी गई धमकी और मीडिया सैंटर में पत्रकारों को धमकी देने पर माफी न मांगने तक इनके समाचारों का बहिष्कार किया जाएगा।
प्रेस क्लब कुरुक्षेत्र के आह्वान पर पुलिस मुख्यालय के समक्ष कुरुक्षेत्र बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गुरतेज सिंह शेखों, जनसंघर्ष मंच की नेत्री सुदेश कुमारी, अकाली दल के प्रदेश प्रवक्ता कवंलजीत सिंह अजराना, भाकियू नेता अक्षय हथीरा, जजपा नेता योगेश शर्मा, आम आदमी पार्टी के जिला प्रधान सुरेंद्र मित्तल, सुमित हिंदुस्तानी, सतीश बिंदल, जवाहर गोयल, नगर पार्षद सुदेश चौधरी, केके गुप्ता, संदीप टेका, अमित शैंकी, पूर्व पार्षद नरेंद्र शर्मा निंदी, विवेक मैहता विक्की, सतीश गर्ग, कांग्रेस नेता लक्ष्मीकांत शर्मा व यूथ यूनिटी नैस्ट क्लब के मनीष सिंधवानी ने संबोधित किया।
सभी ने पत्रकार पर फर्जी एफआईआर दर्ज करने की कडी निंदा की व सांसद व विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। भाकियू के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने पत्रकार के विरूद्ध राजनैतिक दबाव में झूठा मुकदमा दर्ज किए जाने की कडी निंदा करते हुए इस संघर्ष में पूरा सहयोग देने की बात कही है। धरने पर बैठे पत्रकारों और सामाजिक संगठनों के लोगों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर सांसद नायब सैनी, विधायक सुभाष सुधा के विरूद्ध 4 घंटे तक जमकर नारेबाजी की।
उन्होने आरोप लगाया कि सत्ता के प्रभाव का गलत इस्तेमाल कर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का गला घोटने का प्रयास किया और इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही किया जाएगा। मीडिया कर्मियों ने चेतावनी दी कि यदि 24 दिसंबर तक पत्रकार के विरूद्ध दर्ज झूठा मुकदमा वापिस नही लिया गया तो मीडिया कर्मी अपने सभी संगठनों के साथ मिलकर मुख्यमंत्री के कुरुक्षेत्र में प्रस्तावित कार्यक्रम का विरोध करेंगें।

पत्रकारों ने बताया कि गत 19 दिसंबर को भाजपा के उपवास के दौरान सांसद और विधायक एक कार्यक्रम में जलपान करते देखे गए थे जिसका समाचार मीडिया में आया था। इस बात से खफा होकर सांसद और विधायक ने 21 दिसंबर को गीता जयंती के मौके पर स्थापति मीडिया सैंटर के उद्घाटन अवसर पर मौजूद पत्रकारों को सबक सीखाने की धमकी दी थी और उसी दिन सांयकाल को विधायक व सांसद के नजदीकी जाने वाले मार्किट कमेटी के पूर्व चेयरमैन सुरेश सैनी कुक्कू की शिकयत पर पत्रकार राजेंद्र स्नेही के विरूद्ध एक साल पुराने झूठे मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
जिसके विरोध में मीडिया कर्मियों ने अन्य संगठनों के साथ मिलकर यह धरना दिया। मामले को तूल पकडता देख पुलिस प्रशासन हरकत में आया और दो डीएसपी भेजकर मामले को आश्वासन के बाद शांत करने का प्रयास किया लेकिन प्रदर्शनकारियों ने तुरंत प्रभाव से पत्रकार के खिलाफ एफआईआर रद्द करने व सांसद नायब सैनी व विधायक सुभाष सुधा के विरूद्ध धमकी देने के मामले में एफआईआर दर्ज करने की लिखित शिकायत मौके पर दी।

इस पर डीएसपी रविंद्र तोमर ने पत्रकारों की शिकायत रजिस्टर करने के बाद उसकी पावती प्रेस क्लब कुरुक्षेत्र को सौंपी और आश्वासन दिया कि पत्रकार के विरूद्ध दर्ज मुदकमे की बिना किसी राजनैतिक दबाव के निष्पक्ष जांच की जाएगी। इस मौके पर करीब 100 पत्रकारों ने भाग लिया।
Sunday, 20 December 2020
संस्कृति पखवाड़े का समापन परिवार-मिलन कार्यक्रम के रूप में किया गया
Monday, 14 December 2020
130 खिलाड़ियों ने विंटर कप ताइक्वांडो प्रतियोगिता में दिखाया दमखम
जनता की प्रोपर्टी का लेखाजोखा रखने वाले सरकारी महकमो को अपनी सम्पत्ति की जानकारी नही
नगरपालिका को नहीं भूमि ट्रांसफर होने की जानकारी
घरौंडा,प्रवीण कौशिक
जनता की प्रोपर्टी का लेखाजोखा रखने वाले सरकारी महकमो को अपनी सम्पत्ति की जानकारी नही है। शहर के रकबे में स्थित करीब 63 कनाल सरकारी भूमि किस विभाग की है इसको लेकर सवाल खड़े हो गए है। कस्टोडियन अधिकारियो का कहना है कि विभाग ने 48 कनाल भूमि नगरपालिका को दे दी है जबकि नपा अधिकारियो को इस सम्बन्ध में कोई जानकारी ही नही है। दो महकमों के लापरवाह रैवये के कारण भूमाफिया सरकारी जमीन के अधिकांश हिस्से को बेच चूके है।
कस्टोडियन विभाग के तहसीलदार रमेश कुमार ने बताया कि घरौंडा शहर के रकबे में खसरा नम्बर 223 व 224 में विभाग की लगभग 63 कनाल जमीन थी। कुछ वर्ष पहले कस्टोडियन ने नगरपालिका को कम्युनिटी सेंटर बनाने के लिए 31 कनाल भूमि दी थी। राजस्व रिकार्ड में इस जमीन का इंतकाल नम्बर 8615 दर्ज है। इसके बाद विभाग ने 16 कनाल 9 मरले भूमि और नगरपालिका को ट्रांसफर की थी। इस तरह कस्टोडियन विभाग कुल 48 कनाल भूमि नगरपालिका को दे चूका है। रमेश कुमार ने कहा कि उन्होंने ट्रांसफर की गई जमीन पर कब्जा लेने के लिए 24 फरवरी 2020 को नगरपालिका को पत्र लिखा था। इस पत्र का कोई भी जवाब नगरपालिका की तरफ से उन्हें प्राप्त नही हुआ है।
कस्टोडियन की 15 कनाल भूमि पर हुए कब्जे
डिंगर माजरा रोड पर खाली पड़ी भूमि पर चल रहे निर्माण के बारे में तहसीलदार कस्टोडियन रमेश कुमार ने माना कि विभाग की जमीन पर कब्जे हुए है। करीब 15 कनाल भूमि पर झुग्गी झोपडी व कुछ दुकाने बनाई गई है। उन्होंने कहा कि चार पांच कब्जाधारियों ने भूमि खरीदने के लिए अपनी फाइल विभाग के पास भेजी है। रमेश कुमार ने कहा कि पुराने अलाटियो को छोड़कर सभी कब्जो को जल्द हटाया जाएगा। विभाग के कानूनगो को निर्देश दिए गए है कि ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त होने के उपरान्त तुरंत कब्जे हटाने की कार्रवाई शुरू की जाए।
नगरपालिका को नहीं भूमि ट्रांसफर होने की जानकारी
कस्टोडियन विभाग के जमीन ट्रांसफर करने के दावे को नगरपालिका ने ख़ारिज कर दिया है। इस बारे में सचिव रवि प्रकाश ने बताया कि उन्हें भूमि ट्रांसफर होने की जानकारी नही है। उन्होंने कहा कि कस्टोडियन विभाग का कोई भी पत्र उन्हें प्राप्त नही हुआ है। यदि कस्टोडियन के पास जमीन ट्रांसफर या रजिस्ट्री के कागजात है तो उसे नगरपालिका को दिया जाये। स्थानीय विधायक हरविन्द्र कल्याण के सज्ञान में आने के बाद एसडीएम डॉ पूजा भारती को इस जमीन के सम्बन्ध में रिपोर्ट तैयार कर रही है।
क्या बोले तहसीलदार कस्टोडियन
सरकारी भूमि पर हुए अवैध कब्जों को हटवाने में कस्टोडियन विभाग बेबस नजर आ रहा है। तहसीलदार रमेश कुमार ने कहा कि उनके पास तीन जिलो का चार्ज है वही विभाग में सिर्फ तीन कर्मचारी है। कर्मचारियों की कमी के कारण अवैध कब्जो के खिलाफ एक्शन लेने में देरी हुई है लेकिन अब जल्द ही जमीन को खाली करवा दिया जायेगा।
हाइवे के फ्लाई ओवर पर सड़क रिपेयर व रेलिंग निर्माण का कार्य अधूरा, सफर हुआ खतरनाक
सर्दी और कोहरे के मौसम में राष्ट्रीय राजमार्ग 44 का सफर खतरनाक हो सकता है। हाइवे के फ्लाई ओवर पर सड़क रिपेयर व रेलिंग निर्माण का कार्य अधर पड़ा हुआ है। दरअसल एनएचएआई ने नैशनल हाइवे पर काम कर रही टोल कम्पनी सोमा रोडीज को अचानक बदल दिया जिसके बाद सोमा कम्पनी ने हाइवे पर किये जा रहे कार्यो को यथास्थिति में छोड़ दिया . कई स्थानों पर सड़क और फ्लाई ओवर की रेलिंग क्षतिग्रस्त है। अधूरे पड़े कार्यो की वजह से वाहन चालको की सुरक्षा रामभरोसे नजर आ रही है।
टोल कम्पनी सोमा रोडीज का करार सस्पेंड होने के बाद कम्पनी ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 44 पर करवाए जा रहे सभी कार्यो को तुरंत प्रभाव से बंद कर दिया है। घरौंडा फ्लाई ओवर का करीब 100 मीटर हिस्सा क्षतिग्रस्त है। यहाँ पर सडक के साथ पुल के लिए लगाईं गई लोहे की रेलिंग भी टूटी हुई है। दो माह पूर्व सोमा कम्पनी ने पुल के टूटे हुए हिस्से की मुरम्मत का कार्य शुरू किया था। टोल का ठेका सस्पेंड होने के बाद सोमा कम्पनी ने हाइवे पर करवाए जा रहे कार्य बीच अधर में छोड़ दिए। स्थिति यह है कि फ्लाई ओवर के ऊपर बड़े बड़े पत्थरों का मलबा पड़ा हुआ है। टूटी हुई सडक व रेलिंग वाहन चालको के लिए जानलेवा साबित हो सकती है।
निर्देशों के लिए डंडे पर लगाईं सुरक्षा टेप
एनएचएआई और सोमा कम्पनी के बीच उत्पन्न हुए विवाद से हाइवे पर चलने वाले वाहन चालको की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे है। फ्लाई ओवर के जिस हिस्से पर मुरम्मत का काम बंद पड़ा है वहां पर सुरक्षा निर्देशों के लिए पत्थरों के सहारे खड़े किये गए डंडे पर टेप लगा कर वाहन चालको को चेतावनी दी गई। रात के अँधेरे और वाहनों की रफ़्तार के बीच ये डंडे सुरक्षा टेप को कब तक सम्भाल पायेगे इसके बारे में कुछ कहा नही जा सकता। फ्लाई ओवर की सडक और रेलिंग टूटी होने से सर्विस रोड पर चलने वाले वाहन चालको व राहगीरों के लिए खतरा बढ़ गया है।
वर्जन
सोमा कम्पनी टोल कलेक्शन व ओपरेशन दोनों कार्य करती थी लेकिन ईगल कम्पनी को केवल टोल कलेक्शन का जिम्मा मिला है। हाइवे के जिन स्थानों पर रिपेयर वर्क किये जा रहे है वहां पर सुरक्षा के पुरे इंतजाम किये गए है। जल्द ही दूसरी कम्पनी को ठेका अलाट हो जायेगा और अधूरे पड़े कार्य पुरे होंगे।
आशुतोष कुमार, अधिकारी टोल कम्पनी ईगल
मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।
दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...
-
अस्टाम चोरी की रकम 01 करोड़ 06 लाख 05 हजार की राशी दोषियों से रिक्वरी की जाए:संजीव घरौंडा, प्रवीण कौशिक -सामाजिक कार्यकर्ता...
-
घरौंडा,डॉ प्रवीण कौशिक नगर निगम आयुक्त वैशाली शर्मा ने कहा है कि डींगर माजरा रोड पर स्थित डंपिंग यार्ड को शहर से बाहर शिफ्ट कर...
-
अमित शाह ने कहा: कांग्रेस सरकार में देश का नहीं बल्कि दामाद का विकास होता है केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित ...