10000

Thursday, 31 December 2020

बुलंद इरादे, व सकारात्मक सोच से लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है :-राजेश वशिष्ठ

पहला कदम फाउंडेशन ने भू जल संरक्षणएवं पर्यावरण पर किया क्विज का आयोजन
जींद :प्रवीण कौशिक
 जीवन की हर चुनौती को सकारात्मक, आशावादी मनोभाव से अवसर में तब्दील किया जा सकता है। यह  तभी संभव हो सकता है जब दृढ़ इच्छा शक्ति, बुलंद इरादे, सकारात्मक सोच और उत्साह भरी जिंदगी हो द्य ये शब्द आज भू जल संरक्षण एवं पर्यावरण विषय पर क्विज प्रतियोगिता में पहला कदम फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश वशिष्ठ ने कहे । पहला कदम फाउंडेशन द्वारा भू जल संरक्षण एवं पर्यावरण विषय पर क्विज प्रतियोगिता आयोजित करवाई गयी जिसमे विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। बच्चे समाज का आइना होते है इसी बात को ध्यान में रखते हुए संस्था द्वारा क्विज का आयोजन किया । बच्चों और अभिभावकों ने इसमें रूचि लेकर ज्ञानार्जन माहौल में सम्पन किया । बच्चों के साथ कड़ी के रूप में संस्था- राज्य सचिव शिखा शर्मा ने भूमिका अदा की । उन्होंने बताया कि आज दिन प्रतिदिन हम पानी का दोहन कर रहे है यदि इसी प्रकार से यह चलता रहा तो भविष्य में हम एक एक बूँद पानी के लिए तरसेंगे इसलिए समय पर ही लोगो को जागरूक करना जरूरी है । पहला कदम फाउंडेशन इस कड़ी में अपनी भूमिका निभाकर जन जागरूकता का कार्य कर रहा है । कार्यक्रम की  अध्यक्षता  डॉ नरेश वर्मा ने कि उन्होंने संस्था के नेक अभियान कि सराहना करते हुए कहा कि ये जिम्मेदारी किसी एक व्यक्ति या संस्था की नही बल्कि हर इन्सान कि जिम्मेदारी बनती है कि वो स्वयं जल संरक्षण करे तथा ओरो को भी प्रेरित करे। इसमें किशोर युवाओं को विशेष ध्यान रखना होगा आने वाला भविष्य इन्ही के कार्यों पर निर्भर होगा इनके  रास्ते में बाधाएं बहुत आएंगी परन्तु  युवाओं को विशेष परिस्थितियां निर्मित करके कदम आगे बढ़ाना है भटकना नहीं है, दिग्भ्रमित, डरना, बहकना नहीं है । राष्ट्रीय संरक्षक रमेश चन्द्र शर्मा ने कहा कि वर्तमान सामाजिक परिस्थितियों से कोई भी अनभिज्ञ नहीं है वैश्विक स्तर पर कोविड-19 कोरोना महामारी का नकारात्मक प्रभाव हुआ है द्य ऐसे में हर व्यक्ति विशेष, हर हितधारक की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है, क्योंकि चारों तरफ चिंता, बेचैनी, अनिश्चितता, तनाव, अवसाद का माहौल हो रहा है ऐसे में मनोवैज्ञानिक प्रेरणा के माध्यम से जन जागरूकता कार्य को बखूबी संभाला जा सकता है। 
पहला कदम फाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव अशोक वशिष्ठ ने बताया कि कोरोना काल में बदली हुई स्थितियों के कारण युवाओं में सकारात्मक सोच, ऊर्जा व प्रेरक संवाद होने अति आवश्यक हैं । अपने संबोधन में किशोर व युवाओं को व्यावहारिक दृष्टिकोण अपनाने, जागरूक रहने व लक्ष्य प्राप्ति हेतु सकारात्मक प्रयास करने पर बल दिया। लक्ष्य प्राप्ति में आने वाली विभिन्न बाधाओं से पार पाने हेतु धैर्य के साथ निरंतर प्रयास करने व स्वंय में विश्वास बढ़ाने की प्रेरणा दी। समाज के सभी वर्ग  अपनी सामूहिक जिम्मेदारी समझते हुए भू जल संरक्षण कार्यक्रम को सफल बनाये ताकि आने वाली पीढ़ी का हम भला कर सके ।प्रथम, द्वितीय,तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया ।

Wednesday, 30 December 2020

हिन्दी को दिल से अपनाएं तभी राजभाषा के शत-प्रतिशत लक्ष्य होंगे प्राप्त - सिकदर

हिन्दी को दिल से अपनाएं तभी  राजभाषा के शत-प्रतिशत लक्ष्य होंगे प्राप्त - सिकदर
रिफाइनरी , राजपाल प्रेमी/कौशिक
हिन्दी को दिल से अपनाएं तभी  राजभाषा के शत-प्रतिशत लक्ष्य  प्राप्त होंगे तभी हम हिन्दी को उचित स्थान दिला पाएंगे । आईए हिन्दी को रोज़मर्रा के कार्यालयीन  कार्य का अंग बनाएं उक्त बातें  बुधवार को नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति पानीपत की बैठक को संबोधित करते हुए गोपाल चंद्र सिकदर कार्यकारी निदेशक पानीपत रिफाइनरी ने कही । 
सिकदर ने कहा कि प्रधानमंत्री  द्वारा दिये गए मूलमंत्र “जब  तक दवाई नहीं  तब तक  कोई ढिलाई  नहीं “  को चरितार्थ करना है।
 उन्होंने  कहा कि विपरीत परिस्थितियों के बाद भी आप सभी सदस्य राजभाषा हिन्दी को बढ़ावा देने के लिए कड़ी मेहनत कर रहें हैं । इस उत्साह एवं जोश के लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं ।  इसलिए इस बार  नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति पानीपत  को हिन्दी का सर्वोच्च पुरस्कार “ राजभाषा कीर्ति  पुरस्कार“ से सम्मानित किया गया है । जो हम सभी के लिए गर्व की बात है । उन्होने कहा कि आज हमारी राजभाषा हिंदी इतनी सक्षम हो गई है कि अगर हम ठान लें और अपने सभी कार्य हिन्दी में ही कर सकते है । आज हिन्दी एक समृद्ध भाषा बन गई है । हिंदी को हम पूरी तरह से दैनिक जीवन मे अपना कर भारत का समग्र विकास कर सकते हैं । एस. के. त्रिपाठी, महाप्रबंधक ने विभिन्न केन्द्रीय  सरकार  के कार्यालयों से प्राप्त छमाही प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की तथा  सदस्य कार्यालय को राजभाषा कार्यान्वयन को और भी आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया ।  नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास) पानीपत द्वारा बुधवार को पानीपत रिफाइनरी के सभागार कक्ष में वेबिनार के माध्यम से 43 वीं बैठक का आयोजन किया गया ।

रिफाइनरी नेफ्था प्लांट के टैंक में लगी आग , एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू ।

रिफाइनरी नेफ्था प्लांट के टैंक में लगी आग , एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू 
पानीपत नेफ्था क्रैकर प्लांट में आग के खतरे से निपटने का किया पूर्वाभ्यास ।  
घरौंडा, प्रवीण कौशिक/राजपाल प्रेमी
पानीपत नेफ्था क्रैकर संयंत्र में विभिन्न विभागों द्वारा आग के खतरे से निपटने की तैयारियों तथा  इस संबंध में स्थापित दिशानिर्देशों के अनुसरण में आपातकालीन कार्य प्रणाली का आंकलन करने के लिए मंगलवार देर रात एक ऑनसाइट आपदा ड्रिल का आयोजन किया गया । जिसमें कोविड-19 महामारी को देखते हुए मॉक ड्रिल फेस मास्क , फेस शील्ड, सैनिटाईजेशन, सोशल डिसटेंसिंग, तथा अन्य आवश्यक दिशा-निर्देशों  का अनुपालन करते हुए किया गया ।

ड्रिल मे "नेफ्था प्लांट के टैंक नंबर 68 टी - 0 - 10 ए में पूर्ण रूप से आग लगी " दर्शाया गया । रात  2:35 पर टैंक में आग की सूचना मिली । तत्पश्चात स्थिति की गंभीरता को देखते  हुए 2:56 पर आपदा घोषित की गई । उसके बाद पानीपत नेफ्था क्रैकर  एवं रिफाइनरी के संबन्धित कर्मचारी आग की रोकथाम मे लग गए।

आपातकालीन सायरन बजते ही  फायर स्टेशन से दमकल गाड़ियां साइट पर गई और ज्वलनशील पदार्थ के रिसाव पर काबू करने के लिए फोम तथा वाटर कर्टन के माध्यम से आपातकाल नियंत्रण कार्य प्रारंभ किया । जी.सी. सिकदर, कार्यकारी निदेशक पीआरपीसी को इस बारे तुरंत सूचना दी गई । जो तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ स्थिति का आंकलन करके लगभग एक घंटे के सफल प्रयास के बाद 3:41 पर आग पर नियंत्रण कर स्थिति सामान्य होने की घोषणा की गई। 

ड्रिल के बाद एक समीक्षा  बैठक आयोजित की गयी । जहां आपातकालीन तैयारी योजना में और सुधार के लिए आपातकालीन समन्वयकों द्वारा दी गई रिपोर्ट की समीक्षा सिकदर तथा संबन्धित वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में की गई।  जिसमे गैस की रोकथाम के लिए और पूरी सावधानी के साथ-साथ  तत्परता से कार्रवाई करने पर बल दिया गया।

गौरतलब है कि पानीपत रिफाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल कॉम्पलेक्स (पीआरपीसी)  द्वारा आग और गैस जैसे  खतरे से निपटने के लिए इस तरह के माक ड्रिल समय- समय पर आयोजित किए जाते हैं ।             

अच्छा प्रदर्शन करने वाले सफाई कर्मचारी व गाङी ड्राईवर को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

घरौंडा, प्रवीण कौशिक
नगरपालिका घरौङा में  नगरपालिका सचिव रवि प्रकाश शर्मा  द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में  सफाई कार्यों मे अच्छा प्रदर्शन करने वाले सफाई कर्मचारी व गाङी ड्राईवर को प्रशस्ति पत्र  देकर  सम्मानित किया गया।
  सचिव रवि प्रकाश शर्मा ने कहा कि नगरपालिका समय-समय पर अपने कर्मचारियों को सम्मानित करती रहती है ताकि स्वच्छता अभियान को सुचारू रूप से चलता रहे।  शहर घरौङा को बेहतर स्थान दिलाने के लिए जन भागीदारी बहुत जरूरी है ताकि शहर मे सफाई वयवस्था निरन्तर बनीं रहें।  स्वच्छ भारत मिशन के मोटिवेटर रेणू भूषण ने लोगों को स्वच्छ सर्वेक्षण2021 की जानकारी दी और कहा कि नगरपालिका स्वच्छ सर्वेक्षण में भाग ले रहा है जिसमें शहर वासियों की भागीदारी होनी चाहिए  शहर स्वच्छ व साफ बना रहे लोगों कि भागीदारी से ही शहर स्वच्छता में अव्वल स्थान प्राप्त कर सके।
इस मोके पर सफाई निरीक्षक राजीव गोयल, स्वच्छ भारत मिशन के मोटिवेटर रेणू भूषण, राहुल, सुरेश,  आदि शामिल रहें।

42 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का मुख्यमंत्री घरौंडा में करेंगे उद्घाटन,

विकास कार्यों के शीघ्र निर्माण के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश, ढिलाई बर्दाश्त नहीं : उपायुक्त निशांत कुमार यादव।

उपायुक्त ने एसडीएम डा. पूजा भारती को कहा कि समय-समय पर इस कार्य का निरीक्षण करते रहें

उपायुक्त ने कोहंड के आरओबी, घरौंडा के बस अड्डा व  बसताड़ा में बन रहे महिला कॉलेज के निर्माण कार्य का किया निरीक्षण।घरौंडा,प्रवीण कौशिक
 उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने घरौंडा विधानसभा क्षेत्र के गांव कोहंड में 22 करोड़ रुपये की लागत से आरओबी, घरौंडा शहर से करीब 2 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे नए बस अड्डे व बसताड़ा गांव में करीब 18 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे राजकीय महिला कॉलेज के निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे निर्धारित समय में विकास कार्य पूरा करवाएं ताकि समय रहते मुख्यमंत्री इन विकास कार्यों को जनता को सुपुर्द कर सकें।उपायुक्त ने बुधवार को घरौंडा विधासभा क्षेत्र के गांव कोहंड में बन रहे आरओबी के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने गहनता से जांच की और कार्यकारी अभियंता दलेल सिंह दहिया से निर्माण कार्य के बारे में जानकारी ली। यह आरओबी करीब 22 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार होगा, 80 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है, 31 मार्च तक यह आरओबी बनकर तैयार हो जाएगा। आरओबी की लम्बाई करीब 600 मीटर है और यह आरओबी फोरलेन बनाया जा रहा है। 
उपायुक्त ने एसडीएम डा. पूजा भारती को कहा कि समय-समय पर इस कार्य का निरीक्षण करते रहें, कहीं भी दिक्कत आती है तो उसका हल करें ताकि समय पर यह विकास कार्य पूरा हो सके।
उपायुक्त ने घरौंडा शहरी क्षेत्र में अनाज मंडी बाहर हाईवे पर बन रहे नए बस स्टैंड के कार्य का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने कार्यकारी अभियंता आरके नैन से जानकारी ली। यह बस अड्डा करीब 1 करोड़ 68 लाख रुपये की लागत से बनकर तैयार होगा। इस बस अड्डे पर यात्रियों के आने-जाने, बैठने की सुविधा होगी। बसों के खड़े होने के लिए अलग से स्टैंड बनाए गए हैं। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि यह बस अड्डा आधुनिक सुविधा अनुसार बनाया जाना चाहिए, पानी की निकासी का विशेष ध्यान रखा जाए। यह बस अड्डा जनवरी 2021 में बनकर तैयार हो जाएगा।
उपायुक्त ने गांव बसताड़ा में बन रहे राजकीय महिला कॉलेज के निर्माण कार्य का भी जायजा लिया। उन्होंने कार्यकारी अभियंता से इस बारे में जानकारी ली और कहा कि यह कॉलेज 3 तलों का बनाया जाएगा। यह कॉलेज करीब 18 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार होगा। इसका निर्माण कार्य अगस्त 2021 में पूरा हो जाएगा। कॉलेज में 21 क्लास रूम, लैब, दो कम्पयूटर रूम, टॉयलेट, कैंटीन, मल्टी परपज हॉल बनाया जाएगा। इस कॉलेज का एरिया 9 एकड़ है। उपायुक्त ने ठेकेदार को निर्देश दिए कि वह निर्धारित समय पर इस कार्य को पूरा करें, यदि कोई दिक्कत आती है तो वह एसडीएम घरौंडा से बातचीत करें।
इस मौके पर एसडीएम डा. पूजा भारती, तहसीलदार रमेश अरोड़ा, बीडीपीओ घरौंडा गुरलीन कौर, कार्यकारी अभियंता दलेल सिंह दहिया, आरके नैन, एसएचओ मोहन लाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।  

Tuesday, 29 December 2020

अराईपुरा टी प्वाइंट पर पुलिस ने दो व्यक्तियों को किया गिरफ़्तार

अराईपुरा टी प्वाइंट पर पुलिस ने दो व्यक्तियों को किया चार किलो 370 ग्राम गांजापती के साथ गिरफ्तार, अदालत मे पेश कर रिमांड पर लेगी पुलिसघरौंडा: प्रवीण कौशिक
मुंडीगढ़ी गांव से पुलिस ने दो लोगों को गांजापती के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, रविवार को पुलिस उपनिरीक्षक सतबीर सिंह व उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि मुंडीगढ़ी में दो व्यक्ति गांजापती लेकर आ रहे है। यदि नाकेबंदी की जाए तो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सकता है। पुलिस ने सूचना के आधार पर अराईपुरा रोड के टी प्वाइंट पर नाकाबंदी की। इसी दौरान एक बाइक पर दो युवक आते दिखाई दिए। पुलिस को सामने देख बाइक सवारों ने वापिस भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने दोनों को बाइक सहित काबू कर लिया। जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से चार किलो 370 ग्राम गांजापत्ती बरामद हुई। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम सहजाद पुत्र शाहदीन व शहनार पुत्र नूरा बताया है। दोनों ही मुंडीगढी गांव के रहने वाले है। सतबीर सिंह ने बताया कि आरोपियों के पास से 4 किलो 370 ग्राम गांजापत्ती मिली है। आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।

Monday, 28 December 2020

राहगिरी टीम घरौंडा ने किया नवनियुक्त एस एच ओ मोहन लाल जी का स्वागत

राहगिरी टीम घरौंडा ने किया नवनियुक्त एस एच ओ मोहन लाल जी का स्वागत
घरौंडा, प्रवीण कौशिक
*आज राहगिरी टीम घरौंडा ने बड़ी ही गर्मजोशी से घरौंडा थाने में एस एच ओ श्री मोहन लाल जी का स्वागत फूलों का गुलदस्ता एवं धार्मिक पुस्तक देकर किया। राहगिरी टीम ने पूरे विस्तार से राहगिरी के कार्यक्रमों पर चर्चा की। एस एच ओ साहब ने भी बड़े ही सकारात्मक रूप से इस चर्चा में अपना बहुमूल्य योगदान दिया। उन्होंने कहा कि उनकी जानकारी के अनुसार राहगिरी घरौंडा के अभी तक हुए सभी कार्यक्रम सराहनीय रहे हैं एवं भविष्य में जैसे ही परिस्थितियां सामान्य होंगी तो पुनः पूरे उत्साह के साथ राहगिरी का आयोजन किया जाएगा। राहगिरी टीम से अध्यक्ष संजय शर्मा, सचिव सुरेन्द्र संधू, खेल प्रकोष्ठ दिनेश चौहान, रामकुमार राणा, मोहिंद्र सोनी एवम शुभम उपस्थित रहे।*

Friday, 25 December 2020

टोल प्लाजा ऑफिस के रिकॉर्ड रूम और स्टोर में लगी भीषण आग

 सोमा कंपनी को लाखों का नुकसान
सोमा अधिकारियों ने जताई आशंका-
स्टोर रूम के बाहर सोने वाले कर्मचारियों की लापरवाही के कारण आग लगी।घरौंडा : प्रशान्त कौशिक
बसताड़ा टोल प्लाजा पर अलसुबह करीब साढ़े तीन बजे टोल प्लाजा आफिस में बने रिकार्ड रूम और स्टोर में भीषण आग लग गई। फायर ब्रिगेड व टोल कर्मचारियों के प्रयासों से करीब एक घण्टे बाद आग पर काबू किया गया।  आगजनी में  टोल प्लाजा के चार कैबिन और रिकार्ड रूम में रखे कागजात व लाखों रुपयों के उपकरण जलकर राख हो गए। आशंका जताई जा रही है कि स्टोर रूम के बाहर सोने वाले कर्मचारियों की लापरवाही के कारण आग लगी।
एनएच-44 पर बसताड़ा गांव के पास लगे टोल प्लाजा के ऑफिस में शुक्रवार की सुबह करीब 3 बजे आग लग गई। आग टोल कम्पनी के दफ्तर के नीचे स्टोर और रिकार्ड के केबिन से शुरू हुई और ग्राउंड फ्लोर के चार कैबिनों में फैल गई। स्टोर से धुंआ और आग की लपटें उठती देख कर टोल पर मौजूद सोमा कम्पनी के कर्मचारी ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। दमकल टीम ने करीब एक घण्टे की मशक्कत के बाद आग पर काबू किया लेकिन तब आग की चपेट में आये चारों कैबिनो में रखा सामान स्वाहा हो गया। हालांकि आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। अनुमान लगाया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी होगी।
सोमा कम्पनी के मैनेजर मनीष कुमार ने बताया कि आग लगने से लाखों रुपयों के उपकरण जले है। उन्होंने कहा कि 5 दिसम्बर से ईगल कम्पनी टोल चला रही है। ईगल कम्पनी के कर्मचारी स्टोर रूम के बाहर सोते हैं । रात के समय किसी कर्मचारी की लापरवाही के कारण आग लगी है। घटना के बारे मे पुलिस को शिकायत दी गई है।

Tuesday, 22 December 2020

पुलिस मुख्यालय पर दिया धरना, डीएसपी ने दिया एमएलए व एमपी पर कार्रवाई का आश्वासन

मीडिया को धमकाने पर सैनी व सुधा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग

पुलिस प्रशासन सकते में आया, धरना स्थल पर तैनात किया भारी पुलिस बल

दो दिन में कार्रवाई न होने पर मुख्यमंत्री का होगा कुरुक्षेत्र में घेराव

भाकियू अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने दिया पत्रकारों को संघर्ष में समर्थन

कुरुक्षेत्र:दर्पण

 पत्रकारों को मीडिया सैंटर में धमकी देने और एक पत्रकार के खिलाफ झूठे मामले में मुकदमा दर्ज करवाने के विरोध में कुरुक्षेत्र के सांसद और थानेसर के विधायक के खिलाफ पुलिस मुख्यालय पर मीडिया कर्मियों और राजनैतिक व सामाजिक संगठनों ने धरना दिया। इससे पूर्व सभी मीडिया कर्मी विरोध स्वरूव मीडिया सैंटर में एकत्रित हए और एक बैठक के बाद सांसद और विधायक द्वारा अपने नजदीकी द्वारा पत्रकार पर करवार्ई गई कार्रवाई की कडी निंदा की। साथ ही सभी पत्रकारों ने निर्णय लिया कि सांसद और विधायक द्वारा दी गई धमकी और मीडिया सैंटर में पत्रकारों को धमकी देने पर माफी न मांगने तक इनके समाचारों का बहिष्कार किया जाएगा।

प्रेस क्लब कुरुक्षेत्र के आह्वान पर पुलिस मुख्यालय के समक्ष कुरुक्षेत्र बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गुरतेज सिंह शेखों, जनसंघर्ष मंच की नेत्री सुदेश कुमारी, अकाली दल के प्रदेश प्रवक्ता कवंलजीत सिंह अजराना, भाकियू नेता अक्षय हथीरा, जजपा नेता योगेश शर्मा, आम आदमी पार्टी के जिला प्रधान सुरेंद्र मित्तल, सुमित हिंदुस्तानी, सतीश बिंदल, जवाहर गोयल, नगर पार्षद सुदेश चौधरी, केके गुप्ता, संदीप टेका, अमित शैंकी, पूर्व पार्षद नरेंद्र शर्मा निंदी, विवेक मैहता विक्की, सतीश गर्ग, कांग्रेस नेता लक्ष्मीकांत शर्मा व यूथ यूनिटी नैस्ट क्लब के मनीष सिंधवानी ने संबोधित किया।

सभी ने पत्रकार पर फर्जी एफआईआर दर्ज करने की कडी निंदा की व सांसद व विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। भाकियू के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने पत्रकार के विरूद्ध राजनैतिक दबाव में झूठा मुकदमा दर्ज किए जाने की कडी निंदा करते हुए इस संघर्ष में पूरा सहयोग देने की बात कही है। धरने पर बैठे पत्रकारों और सामाजिक संगठनों के लोगों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर सांसद नायब सैनी, विधायक सुभाष सुधा के विरूद्ध 4 घंटे तक जमकर नारेबाजी की।

उन्होने आरोप लगाया कि सत्ता के प्रभाव का गलत इस्तेमाल कर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का गला घोटने का प्रयास किया और इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही किया जाएगा। मीडिया कर्मियों ने चेतावनी दी कि यदि 24 दिसंबर तक पत्रकार के विरूद्ध दर्ज झूठा मुकदमा वापिस नही लिया गया तो मीडिया कर्मी अपने सभी संगठनों के साथ मिलकर मुख्यमंत्री के कुरुक्षेत्र में प्रस्तावित कार्यक्रम का विरोध करेंगें।

पत्रकारों ने बताया कि गत 19 दिसंबर को भाजपा के उपवास के दौरान सांसद और विधायक एक कार्यक्रम में जलपान करते देखे गए थे जिसका समाचार मीडिया में आया था। इस बात से खफा होकर सांसद और विधायक ने 21 दिसंबर को गीता जयंती के मौके पर स्थापति मीडिया सैंटर के उद्घाटन अवसर पर मौजूद पत्रकारों को सबक सीखाने की धमकी दी थी और उसी दिन सांयकाल को विधायक व सांसद के नजदीकी जाने वाले मार्किट कमेटी के पूर्व चेयरमैन सुरेश सैनी कुक्कू की शिकयत पर पत्रकार राजेंद्र स्नेही के विरूद्ध एक साल पुराने झूठे मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

जिसके विरोध में मीडिया कर्मियों ने अन्य संगठनों के साथ मिलकर यह धरना दिया। मामले को तूल पकडता देख पुलिस प्रशासन हरकत में आया और दो डीएसपी भेजकर मामले को आश्वासन के बाद शांत करने का प्रयास किया लेकिन प्रदर्शनकारियों ने तुरंत प्रभाव से पत्रकार के खिलाफ एफआईआर रद्द करने व सांसद नायब सैनी व विधायक सुभाष सुधा के विरूद्ध धमकी देने के मामले में एफआईआर दर्ज करने की लिखित शिकायत मौके पर दी।

इस पर डीएसपी रविंद्र तोमर ने पत्रकारों की शिकायत रजिस्टर करने के बाद उसकी पावती प्रेस क्लब कुरुक्षेत्र को सौंपी और आश्वासन दिया कि पत्रकार के विरूद्ध दर्ज मुदकमे की बिना किसी राजनैतिक दबाव के निष्पक्ष जांच की जाएगी। इस मौके पर करीब 100 पत्रकारों ने भाग लिया।

Sunday, 20 December 2020

संस्कृति पखवाड़े का समापन परिवार-मिलन कार्यक्रम के रूप में किया गया

घरौंडा, प्रवीण कौशिक
भाविप घरौंडा द्वारा अपने संस्कृति पखवाड़े का समापन परिवार-मिलन कार्यक्रम के रूप में किया गया। यह एक गीत, संगीत, मौज-मस्ती, धमाल से भरपूर कार्यक्रम रहा जिसके प्रकल्प प्रमुख पूर्व अध्य्क्ष व प्रांतीय प्रभारी विक्रांत राणा, पूर्व अध्यक्ष व प्रांतीय प्रभारी धीरज भाटिया, निवर्तमान अध्यक्ष व प्रांतीय प्रभारी कपिल गुप्ता व शाखा उपाध्यक्ष अंजना राणा जी रहे। सभी शाखा सदस्यों ने परिवार सहित इस कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया। कोरोना महामारी के कारण काफी समय बाद हुए इस पारिवारिक कार्यक्रम में सुर-संगीत कला मंच करनाल से आये जय भारद्वाज व उनकी पूरी टीम के कलाकारों ने अपने मधुर गीतों से समां बांध दिया व सदस्यों को अपने गीतों पर झूमने को मजबूर कर दिया। सभी सदस्यों ने नाच-गाकर इस कार्यक्रम का आनंद लिया।  इस अवसर पर भाविप हरियाणा उत्तर के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ परमजीत पाहवा जी ने अपनी गरिमामयी उपस्तिथि दर्ज कराई। उन्होंने अपने संबोधन में कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा की व घरौंडा शाखा द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना की। उन्होंने पखवाड़े के दौरान घरौंडा शाखा द्वारा रिकॉर्ड 64 कार्यक्रम करने के लिए पखवाड़ा प्रमुख मीनू गुप्ता व सह प्रमुख अंजू धीमान जी की भी सराहना की। इस अवसर पर संस्कृति पक्ष प्रमुख श्रीमती मीनू गुप्ता जी ने पखवाड़े में शाखा द्वारा किये गए कार्यो की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि इस वर्ष कोरोना काल मे भी घरौंडा शाखा ने रिकॉर्ड 64 प्रकल्प पखवाड़े के दौरान किये। इस अवसर पर शाखा द्वारा पखवाड़े के दौरान आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं को भी सम्मानित किया गया। शाखा द्वारा पखवाड़े के सभी कार्यक्रमो के प्रकल्प प्रमुख व विशेष सहयोगियों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शाखा अध्य्क्ष नरेंद्र राणा जी ने सुर-संगीत कला मंच करनाल से आये जय भारद्वाज जी व उनकी पूरी टीम, प्रांतीय अध्यक्ष डॉ परमजीत पाहवा जी, सभी अतिथियों व सदस्यों का धन्यवाद व आभार प्रकट किया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष सुभाष गुप्ता, ईश्वर गुप्ता, डॉ मुकेश अग्रवाल, विजय गर्ग, राजेश गर्ग, राजेश जैन, राजेन्द्र गोयल, सुरेंदर शर्मा, व शाखा के सभी सदस्य परिवार सहित मौजूद रहे। कार्यक्रम उपरांत सभी सदस्यों व अतिथियों ने रात्रि-भोज का आनंद लिया।

Monday, 14 December 2020

130 खिलाड़ियों ने विंटर कप ताइक्वांडो प्रतियोगिता में दिखाया दमखम

मेजबान टीम वॉरियर्स वर्ल्ड के खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 17 स्वर्ण पदक जीत कर पहले स्थान पर कब्जा जमाया
घरौंडा,प्रवीण कौशिक
वॉरियर्स वर्ल्ड द्वारा घरौंडा के रोहिला कॉम्प्लेक्स में डिजी मिक विंटर कप ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता में घरौंडा, करनाल, पानीपत की विभिन्न खेल अकादमियों के 130 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया । प्रतियोगिता का आयोजन वॉरियर्स वर्ल्ड संस्थापक भगवानदास वाधवा, निदेशक रोहित वाधवा, हेड कोच मनीष मालिक व प्रबंधक कोमल वाधवा की देख रेख में किया गया ।
 प्रतियोगिता में समाज सेवी विनोद जुनेजा, पार्षद विक्रमजीत सिंह चौहान व युवा बोलेगा मंच के प्रदेशाध्यक्ष जे पी शेखपुरा विशेष अतिथि के रूप में खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई के लिए पहुंचे व खिलाड़ियों को मेडल दे कर सम्मानित किया । 

वॉरियर्स वर्ल्ड के खिलाड़ियों ने मारी बाजी

मेजबान टीम वॉरियर्स वर्ल्ड के खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 17 स्वर्ण पदक जीत कर पहले स्थान पर कब्जा जमाया । दूसरे स्थान पर 5 स्वर्ण पदक जीतने वाली करनाल की चैंपियंस एकेडमी रही जबकि खालसा एकेडमी ने 3 स्वर्ण पदक जीत कर तीसरा स्थान हासिल किया । ब्लैक ड्रैगन एकेडमी करनाल व राइजिंग स्टार एकेडमी पानीपत चौथे व पांचवे स्थान पर रही ।
इन खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन

प्रतियोगिता में शानदार  फाइट तकनीक व दमखम दिखा कर अनुराग राणा, हर्ष राणा, प्रियांशु सरोहा, मोनू , मंजीत, मनप्रीत वंशिका गर्ग, हरलीन व भूमिका ने अपने प्रभावशाली खेल से दर्शकों को आकर्षित किया । खेल प्रतियोगिता को देखने आए खिलाड़ियों के अभिभावकों व दर्शकों ने आयोजन की जम कर तारीफ की । वॉरियर्स वर्ल्ड निदेशक रोहित वाधवा ने बताया कि खिलाड़ी कॉरोना काल में भी जम कर अभ्यास कर रहे हैं व आने वाली प्रतियोगिताओं में कठिन परिश्रम से राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में मेडल जीत कर नाम रोशन करेंगे ।

जनता की प्रोपर्टी का लेखाजोखा रखने वाले सरकारी महकमो को अपनी सम्पत्ति की जानकारी नही

नगरपालिका को नहीं भूमि ट्रांसफर होने की जानकारी

घरौंडा,प्रवीण कौशिक

 जनता की प्रोपर्टी का लेखाजोखा रखने वाले सरकारी महकमो को अपनी सम्पत्ति की जानकारी नही है। शहर के रकबे में स्थित करीब 63 कनाल सरकारी भूमि किस विभाग की है इसको लेकर सवाल खड़े हो गए है। कस्टोडियन अधिकारियो का कहना है कि विभाग ने 48 कनाल भूमि नगरपालिका को दे दी है जबकि नपा अधिकारियो को इस सम्बन्ध में कोई जानकारी ही नही है। दो महकमों के लापरवाह रैवये के कारण भूमाफिया सरकारी जमीन के अधिकांश हिस्से को बेच चूके है।

कस्टोडियन विभाग के तहसीलदार रमेश कुमार ने बताया कि घरौंडा शहर के रकबे में खसरा नम्बर 223 व 224 में विभाग की लगभग 63 कनाल जमीन थी। कुछ वर्ष पहले कस्टोडियन ने नगरपालिका को कम्युनिटी सेंटर बनाने के लिए 31 कनाल भूमि दी थी। राजस्व रिकार्ड में इस जमीन का इंतकाल नम्बर 8615 दर्ज है। इसके बाद विभाग ने 16 कनाल 9 मरले भूमि और नगरपालिका को ट्रांसफर की थी। इस तरह कस्टोडियन विभाग कुल 48 कनाल भूमि नगरपालिका को दे चूका है। रमेश कुमार ने कहा कि उन्होंने ट्रांसफर की गई जमीन पर कब्जा लेने के लिए 24 फरवरी 2020 को नगरपालिका को पत्र लिखा था। इस पत्र का कोई भी जवाब नगरपालिका की तरफ से उन्हें प्राप्त नही हुआ है।

कस्टोडियन की 15 कनाल भूमि पर हुए कब्जे

डिंगर माजरा रोड पर खाली पड़ी भूमि पर चल रहे निर्माण के बारे में तहसीलदार कस्टोडियन रमेश कुमार ने माना कि विभाग की जमीन पर कब्जे हुए है। करीब 15 कनाल भूमि पर झुग्गी झोपडी व कुछ दुकाने बनाई गई है। उन्होंने कहा कि चार पांच कब्जाधारियों ने भूमि खरीदने के लिए अपनी फाइल विभाग के पास भेजी है। रमेश कुमार ने कहा कि पुराने अलाटियो को छोड़कर सभी कब्जो को जल्द हटाया जाएगा। विभाग के कानूनगो को निर्देश दिए गए है कि ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त होने के उपरान्त तुरंत कब्जे हटाने की कार्रवाई शुरू की जाए।  

नगरपालिका को नहीं भूमि ट्रांसफर होने की जानकारी

कस्टोडियन विभाग के जमीन ट्रांसफर करने के दावे को नगरपालिका ने ख़ारिज कर दिया है। इस बारे में सचिव रवि प्रकाश ने बताया कि उन्हें भूमि ट्रांसफर होने की जानकारी नही है। उन्होंने कहा कि कस्टोडियन विभाग का कोई भी पत्र उन्हें प्राप्त नही हुआ है। यदि कस्टोडियन के पास जमीन ट्रांसफर या रजिस्ट्री के कागजात है तो उसे नगरपालिका को दिया जाये। स्थानीय विधायक हरविन्द्र कल्याण के सज्ञान में आने के बाद एसडीएम डॉ पूजा भारती को इस जमीन के सम्बन्ध में रिपोर्ट तैयार कर रही है।

क्या बोले तहसीलदार कस्टोडियन

सरकारी भूमि पर हुए अवैध कब्जों को हटवाने में कस्टोडियन विभाग बेबस नजर आ रहा है। तहसीलदार रमेश कुमार ने कहा कि उनके पास तीन जिलो का चार्ज है वही विभाग में सिर्फ तीन कर्मचारी है। कर्मचारियों की कमी के कारण अवैध कब्जो के खिलाफ एक्शन लेने में देरी हुई है लेकिन अब जल्द ही जमीन को खाली करवा दिया जायेगा।


हाइवे के फ्लाई ओवर पर सड़क रिपेयर व रेलिंग निर्माण का कार्य अधूरा, सफर हुआ खतरनाक

घरौंडा:प्रवीण कौशिक

सर्दी और कोहरे के मौसम में राष्ट्रीय राजमार्ग 44 का सफर खतरनाक हो सकता है। हाइवे के फ्लाई ओवर पर सड़क रिपेयर व रेलिंग निर्माण का कार्य अधर पड़ा हुआ है। दरअसल एनएचएआई ने नैशनल हाइवे पर काम कर रही टोल कम्पनी सोमा रोडीज को अचानक बदल दिया जिसके बाद सोमा कम्पनी ने हाइवे पर किये जा रहे कार्यो को यथास्थिति में छोड़ दिया . कई स्थानों पर सड़क और फ्लाई ओवर की रेलिंग क्षतिग्रस्त है। अधूरे पड़े कार्यो की वजह से वाहन चालको की सुरक्षा रामभरोसे नजर आ रही है।

टोल कम्पनी सोमा रोडीज का करार सस्पेंड होने के बाद कम्पनी ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 44 पर करवाए जा रहे सभी कार्यो को तुरंत प्रभाव से बंद कर दिया है। घरौंडा फ्लाई ओवर का करीब 100 मीटर हिस्सा क्षतिग्रस्त है। यहाँ पर सडक के साथ पुल के लिए लगाईं गई लोहे की रेलिंग भी टूटी हुई है। दो माह पूर्व सोमा कम्पनी ने पुल के टूटे हुए हिस्से की मुरम्मत का कार्य शुरू किया था। टोल का ठेका सस्पेंड होने के बाद सोमा कम्पनी ने हाइवे पर करवाए जा रहे कार्य बीच अधर में छोड़ दिए। स्थिति यह है कि फ्लाई ओवर के ऊपर बड़े बड़े पत्थरों का मलबा पड़ा हुआ है। टूटी हुई सडक व रेलिंग वाहन चालको के लिए जानलेवा साबित हो सकती है।

निर्देशों के लिए डंडे पर लगाईं सुरक्षा टेप

एनएचएआई और सोमा कम्पनी के बीच उत्पन्न हुए विवाद से हाइवे पर चलने वाले वाहन चालको की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे है। फ्लाई ओवर के जिस हिस्से पर मुरम्मत का काम बंद पड़ा है वहां पर सुरक्षा निर्देशों के लिए पत्थरों के सहारे खड़े किये गए डंडे पर टेप लगा कर वाहन चालको को चेतावनी दी गई। रात के अँधेरे और वाहनों की रफ़्तार के बीच ये डंडे सुरक्षा टेप को कब तक सम्भाल पायेगे इसके बारे में कुछ कहा नही जा सकता। फ्लाई ओवर की सडक और रेलिंग टूटी होने से सर्विस रोड पर चलने वाले वाहन चालको व राहगीरों के लिए खतरा बढ़ गया है।

वर्जन

सोमा कम्पनी टोल कलेक्शन व ओपरेशन दोनों कार्य करती थी लेकिन ईगल कम्पनी को केवल टोल कलेक्शन का जिम्मा मिला है। हाइवे के जिन स्थानों पर रिपेयर वर्क किये जा रहे है वहां पर सुरक्षा के पुरे इंतजाम किये गए है। जल्द ही दूसरी कम्पनी को ठेका अलाट हो जायेगा और अधूरे पड़े कार्य पुरे होंगे।

आशुतोष कुमार, अधिकारी टोल कम्पनी ईगल

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...