घरौंडा : -प्रवीण कौशिक

गुरूवार को घरौंडा नगरपालिका सचिव रविप्रकाश शर्मा ने अपने अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ देखा। रविप्रकाश शर्मा ने बताया कि केंद्र सरकार ने फिट इंडिया के रूप में एक सराहनीय पहल शुरू की है। पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण के दौरान कहा भी है कि आज भारत में कई तरह की बीमारी बढ़ रही हैं, आज 30 साल के युवक को भी हार्ट अटैक की खबर आती है। यह सब ये हमारे लाइफस्टाइल की वजह से हो रहा है, उन्होंने कहा कि सरकार अपना काम करेगी लेकिन हर परिवार को इसके बारे में सोचना चाहिए। सचिव रविप्रकाश शर्मा ने कहा कि हम लगातार व्यायाम करना चाहिए, बेशक हम कुछ मिनटों के लिए ही करें लेकिन इसे अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाए।
वहीं सचिव रविप्रकाश शर्मा के निर्देश पर घरौंडा के स्वामी भीष्म पुस्तकालय में लाइब्रेरी के पाठकों ने पीएम नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया मूवमेंट कार्यक्रम को लाइव देखा। दिल्ली से हुए सीधे प्रसारण में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि स्वस्थ रहने और फिट रहने का फंडा हमारे पूर्वजों के समय से चलता आ रहा है। कुछ दशक पहले तक एक सामान्य व्यक्ति पैदल चल लेता था, कुछ ना कुछ फिटनेस के लिए करता ही था, लेकिन आज टेक्नोलॉजी की वजह हमें पता चल रहा है कि कितने कदम चल दिए हैं। कार्यक्रम के बाद लाइब्रेरियन संदीप कुमार लोहाट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस व स्पोर्ट्स डे पर फिट इंडिया मूवमेंट लांच किया है। जिसमें उन्होंने देशवासियों को फिट रहने का आह्वान किया है।
No comments:
Post a Comment