10000

Tuesday, 27 August 2019

ग्राहक सेवा केंद्र के पास तीन नकाबपोश युवक पिस्तौल की नोंक पर लूट की वारदात को दिया अंजाम



                                        पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान

घरौंडा : ,प्रवीण कौशिक
रेलवे रोड पर एसबीआई बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र के पास तीन नकाबपोश युवक  पिस्तौल की नोंक पर लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। नकाबपोश बदमाशों ने ग्राहक सेवा केंद्र के मालिक से एक बैग लूटा है। जिसमें सात हजार रुपए की नकदी व जरूरी दस्तावेज थे। बदमाश एक बाइक पर सवार होकर आए थे। लूट की घटना के बाद पूरे शहर में सनसनी फैल गई। देखते ही देखते सीआईए की टीमें व घरौंडा पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और छानबीन  शुरू कर दी। पुलिस ने दूसरे स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला है। जिसमें एक बाइक पर तीन नकाबपोश युवकों की रिकॉर्डिंग सामने आई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपितयों की तलाश शुरू कर दी और शहर में गश्त बढ़ा दी है। वहीं शहर में दस दिन के भीतर गन प्वाइंट पर हुई लूट की इस घटना से दुकानदारों और व्यापारियों में दहशत का माहौल है। व्यापारियों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े किए है। दुकानदारों का कहना है कि क्राइम पर अंकुश लगाने में पुलिस नाकाम साबित हुई है। जिससे शहरवासियों में लगातार रोष बढ़ता जा रहा है।  ग्राहक सेवा केंद्र के मालिक रोहित गुप्ता के मुताबिक, मंगलवार सुबह लगभग साढ़े नौ बजे वह ग्राहक सेवा केंद्र में आया था। लगभग 9 बजकर 50 मिनट पर तीन नकाबपोश युवक केंद्र में दाखिल हुए और उससे रुपयों की डिमांड की। जब उसने पैसों के लिए मना किया तो बदमाशों ने उस पर पिस्तौल तान दी। अपने ऊपर रिवॉल्वर तनी देख वह सहम गया और बदमाश उसके पास से बैग छीनकर फरार हो गए। बैग में सात हजार की नकदी व जरूरी कागजात थे।
सीसीटीवी कैमरों में कैद हुए बदमाश-
घटना की सूचना के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस व सीआईए की टीम घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। पुलिस ने आस पास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। जिसमें तीनों बदमाश दिखाई दिए है।
पुलिस ने रेलवे रोड व अराईपुरा रोड के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों की पहचान करने में जुटी हुई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि लूटपाट की घटनाओं को देखते हुए शहर में गश्त बढ़ा दी
गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
छह लाख रूपए आने थे केंद्र पर-
ग्राहक सेवा केंद्र के मालिक रोहित गुप्ता ने बताया कि घटना दस बजे से पूर्व घट गई। बैंक खुलने  के बाद केंद्र पर लगभग छह लाख रूपए आने थे। केंद्र मालिक गुप्ता का अंदेशा है कि बदमाश छह लाख रूपए लूटने की फिराक में थे। अगर घटना बैंक खुलने के बाद हो जाती तो एक बड़ी घटना को अंजाम दिया जाता।
क्या यूं ही लुटता रहेगा शहर-
दुकानदार राजकुमार जिंदल, डॉ0 जयपाल, अरविंद्र कुमार आदि दुकानदारों ने बताया कि शहर में लूट की घटनाएं बढ़ती जा रही है और पुलिस प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है। दुकानदारों ने कहा कि 18 अगस्त की रात को नौ बजे मंडी मनीराम गेट के पास एक करियाणा की दुकान से पिस्तौल की नोंक पर तीस हजार की लूट हुई थी। इस घटना में भी दो युवक बाइक पर आए थे। दुकानदारों ने थाना प्रभारी सचिन कुमार से सवाल करते हुए कहा कि साहब क्या यूं ही शहर लुटता रहेगा।
शहर में बढ़ाई गश्त-
दस दिन के गन प्वाइंट पर लूट की दूसरी वारदात ने पुलिस की नींद उड़ा दी है। पुलिस व सीआईए की टीमें आरोपियों तक पहुंचनें के लिए जगह-जगह पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुटी हुई है। शहर में सुरक्षा की दृष्टि से चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात कर दी गई है तथा सीआईए की एक टीम का गठन कर शहर में लगा दी है।
वर्जन-
एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र के मालिक के साथ गन प्वाइंट पर लूट की घटना हुई है। जिसमें बाइक सवार तीन बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है। इस घटना में सात हजार रुपए व जरूरी दस्तावेजों का बैग लूटा गया है। सीसीटीवी कैमरों को खंगाला
जा रहा है। आरोपितों की तलाश जारी है। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगें।
-इंस्पेक्टर सचिन कुमार, थाना प्रभारी घरौंडा।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...