नाले को बनवाने के लिये लगभग 70 लाख रुपया चाहिए -सरपंच
गांव गगसीना में एक जोहड़ को लेकर ग्रामीण काफी समय से परेशान है I कई बार सभी को कहने के बाद भी आज तक इस समस्या से ग्रामीणों को निजात नहीं मिली I मामले को लेकर सरपंच का कहना है की इसके लिए 70 लाख की ग्रांट चाहिए तभी कोई समाधान हो सकेगा i
उपमंडल के गगसीना गांव में सरकारी हॉस्पिटल मंदिर खेल स्टेडियम ओर दादा काला पीर के बीच चारो तरफ फैला हूआ जोहड़ का पानी जहरीला हो गया है उपर से घास उग आई है,आज प्रशासन को जगाने के लिए आज गगसीना गांव के मौजूदा आदमी रविंदर, सुरेश, बलिंदर ,सुरजीत,ओमवीर ने कहा कि 10 साल से लगातार सभी के सामने गिड़गिड़ा चुके हैं कि गांव का गंदे पानी की नालियों के लिए एक गंदा नाला सड़क के किनारे जोहर के साथ साथ बनवा दिया जाए पर कोई नहीं सुनता I क्योंकि सारे गांव का गंदा पानी इस जोहड़ में जा रहा है और आजकल तो ऐसी दशा हो गई है की अगर हम अपने पशु को इस जोहड मै भेजे तो बाहर निकलने पर पशू के थन कटे मिलते हैI इसके अलावा बीमारी भी फैल गई हैी इस जोहड़ के चारों तरफ सरकारी हॉस्पिटल आम आदमियों के लिए, उससे आगे स्टेडियम उससे आगे दादा काला पीर खेड़ा और उससे आगे मंदिर और फिर बस स्टैंड बना हुआ हैI
युवा बोलेगा मंच के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष जेपी शेखपुरा जब इस जोहड को देखने के लिए गांव वासियों के साथ पहुंचे तो सही में बड़ा दर्दनाक मजर देखने को मिलाI
जब गांव के सरपंच जगरूप से फोन पर बात की तो उन्होंने बताया कि विधायक जी से बात कई बार कर ली है पीछे इसकी 6:30 लाख रुपे ग्रांट आई थी जबकि इस नाले को बनवाने के लिये लगभग 70 लाख रुपया चाहिएI
I
No comments:
Post a Comment