हत्या की आशंका जताई, दामाद व उसके परिवार पर लगाया आरोप
आज सुबह घरौंडा के रेस्ट हाउस के सामने अशोका कॉलोनी में धान के खेतों में एक व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। परिजनों ने इसे हत्या का मामला बताया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।
अशोका कॉलोनी की सुमन पत्नी राजकुमार ने घरौंडा थाने में दी गई सूचना में बताया है कि उसने अपनी बड़ी लड़की काजल की शादी प्रवीण पुत्र बलबीर गांव फतेहपुरा पूंडरी के साथ की हुई थी। मेरी लड़की काजल को उसके पति परवीन सास मायावती जेठ सोनू जेठानी आरती शक की दृष्टि से देखती थी और उससे मारपीट करने लगे।
इस बारे में पंचायत भी हुई और कोई फैसला नहीं हुआ ।वही मेरे जमाई परवीन उसके बड़े भाई मोनू और उनके साथी ने पंचायत में कहा था कि फैसला कर लो,नहीं तो तुझे, तेरे पति व तेरे भाई कुलदीप को जान से मार देंगे।
सुमन ने दी गई दरखास्त में आगे बताया है कि 9 अगस्त को लगभग 1:30 बजे वह छत पर कपड़े सुखा रही थी तो उसने देखा कि हमारे मकान के आगे गली में एक वेन चक्कर लगा रही है। जिसमें 3 आदमी बैठे हैं और तीनों के मुंह पर कपड़ा बंधा हुआ है। उसमें से मैंने एक व्यक्ति को पहचाना जो कार चला रहा था ।दिनांक 10 अगस्त को रात के समय पूंडरी के दो व्यक्ति मेरे पति के पास खेत में आए उसे जबरदस्ती शराब पिलाई ।मगर वहां से नौकर सूरजभान ने उनको भगा दिया ।यह सारी बातें मेरे पति ने मुझे बताई।
11 अगस्त को मुझे पेट में दर्द हुआ । मैं व मेरे पति दवाई लेकर अपने घर वापस आ रहे थे कि कच्चे रास्ते नाइयों के खेत के पास मोड़ पर जीरी के किला के पास पहुंचे तो वहां पर 4 आदमी बैठे थे ।उनमें से दो ने मेरे को गोभी की पौध में दबोच लिया। मेरा पति मुझे छुड़ाने लगा तो चारों ने मेरे पति को दबोच लिया ।मैं भागकर नजदीक बस्ती में शोर मचाते हुए गई। बस्ती वाले जब तक मौके पर आए । चारों व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर ज्वार के खेत की तरफ भाग गए मुझे पूरा शक है कि मेरे पति को मेरे दामाद प्रवीण,उसके भाई सोनू ने साथियों ने मिलकर जीरी के खेत में भरे पानी में डुबोकर मारा है।
हम घरौंडा हस्पताल लेकर गए तो डॉक्टर ने मेरे पति को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।
No comments:
Post a Comment