10000

Saturday, 24 August 2019

जेटली की योग्यता को प्रधानमंत्री मोदी ने सही पहचाना: कल्याण

घरौंडा,प्रवीण कौशिक
 विधायक हरविंद्र कल्याण ने पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहले कार्यकाल में अहम पदों पर रहे जेटली की योग्यता को सही मायने में श्री मोदी ने ही पहचाना था। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जौहरी वाली पारखी नजरें ही थी जो उन्होंने श्री जेटली की वित्त, रक्षा और सूचना और प्रसारण मंत्रालय सहित कई प्रमुख मंत्रालयों की जिम्मेदारी सौंपी। 
विधायक कल्याण ने कहा कि 26 अगस्त 2012 में भी श्री अरुण जेटली ने संसद के बाहर अपने एक बयान में टिप्पणी की थी कि कभी कभी विपक्ष द्वारा संसदीय कार्यों में रुकावट डालना देश के लिए लाभदायक भी सिद्ध हो जाता है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में सरकार बनने पर प्रधानमंत्री ने श्री जेटली को वित्त, रक्षा और कारपोरेट मामलों के अहम मंत्रालयों कि जिम्मेदारी सौंपी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विश्वास था कि श्री अरुण जेटली सभी मंत्रालयों की जिम्मेदारी एक साथ बखूबी निभा सकेंगे और उन्होंने अपनी योग्यता से प्रधानमंत्री के विश्वास को बरकरार रखा।
हरविंद्र कल्याण ने कहा कि छात्र जीवन से ही श्री अरुण जेटली ने अपनी योग्यता एवं राजनैतिक क्षमता दिखानी शुरू कर दी। वे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़कर दिल्ली यूनिवर्सिटी छा़त्र संघ के अध्यक्ष भी चुने गये।
छात्र जीवन के बाद वकालत के पेशे में भी उन्होंने अपनी प्रतिभा परिचय दिया। उन्होंने हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में देश के कई चर्चित मामलों की पैरवी की। तत्कालीन प्रधानमंत्री वीपी सिंह ने उन्हें अतिरिक्त सालिस्टर जनरल के पद पर नियुक्त किया। उनकी प्रतिमा और योग्यता को देखते हुए उन्हें बोफोर्स मामले से संबंधित जांच के कानूनी दस्तावेज तैयार करने की भी जिम्मेदारी सौंपी गई।
हरविंद्र कल्याण ने कहा कि ऐसी प्रतिभा और गंभीर मामलों को कुशलतापूर्वक निपटाने की क्षमता के धनी पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के निधन से देश ने एक ऐसा नायाब व्यक्तित्व खो दिया जिसकी पूर्ति किसी रूप में संभव नहीं है। यह भारतीय जनता पार्टी के लिए बड़ी क्षति है।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...