इस अवसर पर एक नाम चर्चा का आयोजन किया गया।
घरौंडा:प्रवीण कौशिक
कम्बोपुरा जीटी रोड स्थित डेरा सच्चा सौदा के नामचर्चा घर में पूज्य संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह जी इंसा का अवतार महा बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर एक नाम चर्चा का आयोजन किया गया। जिसमे हजारों की संख्या में उमड़े श्रद्धालुओं ने मधुर मधुर भजनों व शब्दों द्वारा गुरु जी का गुणगान करके अपनी खुशी का इजहार किया नाम चर्चा घर उस समय नारों से गूंज उठा जब साध संगत ने सतगुरु तेरी सोच पर पहरा देंगे ठोक के नारों का जोर जोर से उच्चारण किया और साध संगत ने एकजुट होते हुए हाथ उठाकर प्रण लिया कि हम हमेशा अपने गुरु के प्रति दृढ़ विश्वास रखेंगे और एकता बनाए रखते हुए उनके बताए मार्ग पर चलते हुए जो 134 मानवता भलाई के कार्य पूज्य गुरु संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह जी इंसा द्वारा चलाए जा रहे हैं उन कार्य को समाज में बढ़-चढ़कर करेंगे ।जरूरतमंद और असहाय लोगों की मदद करेंगे इस अवसर पर नाम चर्चा घर को बड़ी ही सुंदर ढंग से लड़ियों से गुब्बारों से सजाया गया। हजारों की संख्या में पहुंची साथ संगत ने अपने गुरु का गुणगान करते हुए खुशी मनाई और विश्वास जताया कि जल्द ही पूज्य गुरु जी साथ संगत के बीच होंगे साथ संगत का विश्वास है पूज्य गुरुजी निर्दोष है और जल्द ही वह हमारे बीच होंगे । साथ में हाथ उठाकर प्रण लिया की एकता में रहेंगे और जितने भी मानवता भलाई के कार्य पूज्य गुरु जी ने चला रखे हैं उनको बढ़-चढ़कर करेंगे इस अवसर पर साध संगत ने प्रण लिया कि पूरे जिले की साध संगत 14 अगस्त को पूरे जिले मे साध संगत हज़ारों पेड़ लगाएगी। इस अवसर पर जरूरतमंदों को राशन भी बांटा गया।और करनाल में एमएसजी कम्पनी द्वारा अपने नए प्रोडक्ट ई रिक्शा ,इलेक्ट्रिक स्कूटी व इनवर्टर बैटरियां लांच की गई। जिसके प्रति लोगो का खासा उत्साह देखने को मिला।
No comments:
Post a Comment