10000

Friday, 2 August 2019

आटो में बैठे व्यक्ति की जेब से रूपये निकालने वाली दो महिलाएं गिरफतार, 57,000 बरामद

आटो में बैठे व्यक्ति की जेब से रूपये निकालने वाली दो महिलाएं गिरफतार, 57,000 बरामद
करनाल, प्रवीण 
          बीती शाम जयसिंह पुत्र छोटू राम वासी गांव बड़सालु थाना बुटाना जिला करनाल ने सदर बाजार चैंकी करनाल में शिकायत दी कि रेलवे स्टेशन के पास वह आटो में बैठकर कहीं काम से जा रहा था और उसकी जेब में 57,000 रूपये थे। वहीं से आटो में दो अज्ञात महिलाएं भी उसके साथ ही सवार हो गई और बीच रास्ते में ही आटो से उतर भी गई। लेकिन मुझे जिस स्थान पर जाना था, जब वहां पहुंचकर मैने अपनी जेब चैक की तो मेरी जेब में रखे 57,000 रूपये चोरी हो चुके थे।    
      यह शिकायत जैसे ही प्रबंधक थाना शहर करनाल निरीक्षक हरजिन्द्र सिंह के संज्ञान में आया तो उन्होंनें तुरंत सदर बाजार चैंकी इन्चार्ज ए.एस.आई. जगदीश पांडे को अपनी टीम में महिला कर्मीयों को शामिल करके उस क्षेत्र में जाकर उन दोनों महिलाओं की तलाश के लिए रवाना किया। चैंकी प्रभारी ने उन महिलाओं को पहचानने के लिए शिकायतकर्ता को भी अपने साथ ले लिया और उनकी टीम द्वारा पुरी सरगर्मी से दोनों महिलाओं की तलाष शुरू की गई। काफी मशकत के बाद कामयाबी पुलिस टीम के हाथ लगी और रेलवे स्टेशन से कुछ दूर दोनों महिलाओं पूजा पत्नी शिवम वासी बस्ती गुहाना बस स्टैंड के पीछे गोहाना जिला सोनीपत और रेखा पत्नी राजु वासी बस्ती गुहाना बस स्टैंड के पीछे गोहाना जिला सोनीपत को पुलिस ने धर दबोचा।
 महिला पुलिस कर्मीयों द्वारा दोनों महिलाओं के कब्जे से मुदई की जेब से चुराए गए 57,000 रूपये भी बरामद किए गए। पुलिस टीम द्वारा दोनों आरोपीयों के खिलाफ थाना शहर करनाल में मुकदमा नं0- 682/01.08.19 धारा 379 भा.द.स. के तहत दर्ज किया गया।   
     इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रबंधक थाना शहर करनाल निरीक्षक हरजिन्द्र सिंह ने बताया कि कल शाम उन्हें इस संबंध में शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसमें साफ जाहीर था कि मुदई के रूपये आटो में बैठने वाली दोनों महिलाओं ने ही चोरी किए हैं। शिकायत मिलते ही सदर बाजार चैंकी प्रभारी को एक टीम के साथ घटना स्थल के लिए रवाना किया गया, जिन्होंनें अपनी मेहनत से और सुझबुझ का परिचय देते हुए दोनों महिलओं को ढ़ूढ़ निकाला व उनके कब्जे से चोरी शुदा 57,000 रूपये भी बरामद कर लिए गए। उन्होंनें बताया कि आज दोनों आरोपी महिलओं को माननीय अदालत के सामने पेश किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...