10000

Thursday, 29 August 2019

ददलाना में साढे़ 4 करोड के ठेकेदार द्वारा किए जा रहे सीवरेज के काम में भारी अनियमितता


 बुधवार शाम को बनाए गए मेन हॉल में रात को ही मोटी मोटी दरारें खुल गई, ठेकेदार के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई, इस पर एसडीओ ने चुप्पी साधी
ददलाना- राजपाल प्रेमी 
महाग्राम योजना के तहत गांव ददलाना में जन स्वास्थ्य विभाग की देखरेख में लगभग साढे़ 4 करोड के ठेकेदार द्वारा किए जा रहे सीवरेज के काम में भारी अनियमितता मिलने का मामला सामने आया है । जिसमें ठेकेदार द्वारा बनाए जा रहे मेन हॉल में घटिया स्तर की सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है । जिसके चलते बुधवार शाम को बनाए गए मेन हॉल में रात को ही मोटी मोटी दरारें खुल
गई । जिसको लेकर ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है । जिसकी ग्रामीणों द्वारा विभाग के उच्च अधिकारियों को की गई । ग्रामीणों ने ठेकेदार और विभाग के अधिकारियों पर सांठ-गांठ का आरोप लगाते हुए विभाग के अधिकारियों द्वारा ठेकेदार की भाषा बोलने का भी आरोप लगाया । सूचना के आधार पर विभाग के जेई ने मोके का मुआवना किया जिसमें ठेकेदार द्वारा किए जा रहे काम में
भारी खामियां मिली ।                                   


  नंबरदार राहुल , यशपाल , नीरज , बृजमोहन शर्मा ,  राकेश , तेजपाल राणा , चैनलपाल,मंगतराम , महिपाल राणा , सतपाल , सुमन , पुष्पा , गीता भतेरी आदि ग्रामीणों रोष व्यक्त करते हुए बताया कि महाग्राम योजना के तहत गांव ददलाना में सीवरेज डालने का काम चल रहा है । जिसमें ठेकेदार द्वारा घटिया स्तर का मैटेरियल प्रयोग किया जा रहा है । वहीं ग्रामीणों ने ठेकेदार और विभाग के उच्च अधिकारियों पर आपस में सांठ-गांठ और अधिकारियों द्वारा ठेकेदार की भाषा बोलने का भी आरोप लगाया । ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार द्वारा पाईप लाइन में बनाए जा रहे मेन हॉल में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है । जिसका खुलासा बुधवार शाम को बनाए गए मेन हॉल में रात को ही मोटी मोटी दरारे खुलने के बाद सामने आया । ग्रामीणों ने बताया कि जहां पर सीवरेज की पाइप लाइन डाली जा रही है उसके नीचे भी  पीसीसी की जाती है । परन्तु वहां पर भी ठेकेदार द्वारा नाम मात्र की पीसीसी डाली जा रही है । ग्रामीणों ने कहा कि यदि सारे काम की गहनता से जांच की जाए तो सभी जगह घटिया सामग्री का प्रयोग पाया जाएगा । विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों की सूचना के बाद खानापूर्ति के लिए मौके पर जेई को भी भेजा । परंतु वहां पर भी जेई ठेकेदार की भाषा बोल रहे थे । हालांकि जेई में इस मेन हॉल को उखाड़ कर दोबारा बनाने के आदेश दे दिए हैं ।
एसडीओ हैल्थ सुरेंद्र -
 - इस बारे में जब एसडीओ हैल्थ सुरेंद्र से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वहां पर कोई कार्य नहीं चल रहा । मैंने 2 दिन पहले साइट की विजिट की थी । परंतु कल रात वहां पर एक मेन हॉल बनाया गया जिसमें दरारें पड़ने की सूचना ग्रामीणों द्वारा दी गई । हमने अपने जेई को मौके पर भेजा । मेन हॉल में खामियां मिलने के बाद उसे तुडवाकर दोबारा बनवाने के आदेश दे दिए हैं । मेन हॉल में खामियां मिलने के बाद ठेकेदार के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई इस पर एसडीओ ने चुप्पी साध ली

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...