सर्वसम्मति से बने चैयरमैन, विधायक की रही अहम भूमिका
घरौंडा-प्रवीण कौशिक
आज नगर पालिका घरौंडा में पार्षद अमरीक सिंह को सर्वसम्मति से नगरपालिका का चेयरमैन मनोनीत किया गया। इस मौके पर हलके के विधायक हरविंदर कल्याण मौजूद रहे।
आपको बता दें कि 18 फरवरी 2019 को नगर पालिका के 17 पार्षदों में से 13 पार्षदों ने निवर्तमान चेयरमैन सुभाष गुप्ता के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित कर दिया था और उपप्रधान कंवलजीत प्रिंस को कार्यकारी प्रधान प्रशासन द्वारा नियुक्त कर दिया गया था। 6 महीने के अंदर चेयरमैन का चुनाव होना होता है । 18 अगस्त को 6 महीने पूरे होने से पहले आज 16 अगस्त को सभी 17 पार्षदों की सहमति से पार्षद अमरीक सिंह को नगर पालिका घरौंडा का चेयरमैन मनोनीत किया गया। सर्वसम्मति बनाने में घरौंडा के विधायक हरविंदर कल्याण की अहम भूमिका बताई जाती है।
इस मौके पर विधायक कल्याण ने कहा कि यह बहुत अच्छा कदम है और अमरीक सिंह के नेतृत्व म,ें जो कार्य अधूरे रह गए हैं उन्हें भी पूरा किया जाएगा और सरकार द्वारा जो योजनाएं लागू होंगी। उनको भी आगे बढ़ाया जाएगा। इस मौके पर सभी पार्षदों ने अमरीक सिंह के नाम पर सहमति जताई और उन्हें सर्वसम्मति से प्रधान घोषित किया गया। आज इस मौके पर 17 में से 16 पार्षद मौजूद रहे और एक पार्षद बीमारी के कारण ना सका, मगर उनकी सहमति भी इसमें शामिल है। अमरिक सिंह के नगर पालिका प्रधान बनने पर सभी पार्षदों ने भी खुशी जताई। कवंलजीत सिंह प्रिंस उपाध्यक्ष के पद पर बने रहेंगे।
चर्चा रही थी कि पूर्व प्रधान सुभाष गुप्ता अपने राजनीतिक जोड़-तोड़ में लगे हुए थे। उसके बावजूद भी पूर्व प्रधान भी इस सर्वसम्मति में शामिल हुए और बिना किसी उठापटक के अमरिक सिंह को प्रधान मनोनीत कर दिया। प्रधान मनोनीत होने के बाद अमरीक सिंह ने कहा कि जो जिम्मेवारी मुझे सौंपी गई है मैं सभी पार्षदों,विधायक और शहर के लोगों के साथ मिलकर शहर के विकास में पूरा सहयोग दूंगा और पूरी निष्ठा व ईमानदारी से इस पद की गरिमा को बनाए रखूंगा। प्रधान बनने के बाद अमरीक सिंह ने नगर खेड़ा पहुंचकर बाबा का आशीर्वाद लिया उसके बाद गुरुद्वारे पहुंचकर गुरु साहिबान का आशीर्वाद लिया ।
इस मौके कंवलजीत सिंह प्रिंस उपप्रधान नगर पालिका, पार्षद जयनारायण, पार्षद प्रतिनिधि अनिल कुमार, जय भगवान, सुभाष गुप्ता, पार्षद प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंगला, ओंकार शर्मा, विकास शर्मा, सुनील पाल,पार्षद प्रतिनिधि श्रीपाल राणा, राम सिंह, पंकज गुलाटी, रजनी चुघ,सूरत सिंह विर्क व अन्य मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment