प्रथम ड्रा मोटरसाइकिल ईशानी का निकला
घरौंडा,प्रवीण कौशिक
आज घरौंडा में माँ बाला सुन्दरी फिलिंग स्टेशन पर लक्की ड्रा समारोह का आयोजन प्रसिद्ध समाजसेवी लाला सोहन लाल गुप्ता की अध्यक्षता में किया गया। लक्की ड्रा स्कीम 1 अप्रैल 2021 से अगस्त 2021 तक चली। लक्की ड्रा के अनुसार 250 रु का पट्रोल या 50 लीटर डीजल लेने पर उपभोक्ता स्किम में भाग ले सकते थे।
लइस स्कीम में प्रथम पुरूस्कार टीवीएस मोटर साइकिल, द्वितीय पुरूस्कार एल ई डी, तृतीय पुरूस्कार दो मोबाइल फोन व अन्य 37 पुरूस्कार कुल 41 पुरूस्कार निकाले गए। ड्रा खुले आसमान के नीचे निकाले गए।
फिलिंग स्टेशन के स्वामी लाला सोहन लाल गुप्ता ने कहा कि भविष्य में भी इसी तरह की लक्की ड्रा स्कीम समय समय पर प्रबंधक कमेटी के निर्णय अनुसार चलाते रहेंगे। लक्की ड्रा के सभी विजेताओं को बधाई व शुभकामनाएं दी।
हैप्पीलक गुप्ता ने बताया कि प्रथम पुरूस्कार ईशानी सुपुत्री सुरेन्द्र, द्वितीय पुरूस्कार मोहित और तृतीय पुरूस्कार दीपक व नरेश को प्राप्त हुआ। जो व्यक्ति इस समय मौके पर नहीं पहुँच सके उनको फोन करके सूचित किया जायेगा।
इस अवसर पर जय भगवान पार्षद, रामसिहँ पार्षद, धूम सिंह व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment