10000

Tuesday, 17 August 2021

शहीदों के बलिदान को हमेशा याद रखा जाना चाहिए : नरेश कुमार गुप्ता

स्वतंत्रता दिवस पर बच्चों ने रंगारंग, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मनाया आजादी का पर्व धूमधाम से
करनाल,प्रवीण कौशिक:
 हरियाणा मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल बड़ा गांव में आजादी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। पूरे विद्यालय को तिरंगे व गुब्बारों से सजाया गया। इस बीच कार्यक्रम में बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। इस मौके पर वंडर वैली आई.टी.आई बड़ा गांव के मैनेजिंग डायरेक्टर नरेश कुमार गुप्ता ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और स्वतंत्रता संग्राम में देश के महान शहीद वीर सपूतों को श्रद्धांजलि भेंट की। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान गाया गया। नरेश कुमार गुप्ता ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज से 74 साल पहले आज ही के दिन हर भारतवासी ने आजादी की खुली हवा में सांस ली थी और शहीदों की बदौलत ही आज हम खुली हवा में सांस ले रहे है। देश को आजाद करवाने में हमारे देश के महान शहीदों ने अपना बलिदान देकर महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी। उन्होंने कहा कि आजादी दिवस पर शहीदों के बलिदान को हमेशा याद रखा जाना चाहिए और उनके दिखाए मार्ग पर चलने की भी जरूरत है। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने मेरा रंग दे बसंती चोला जैसे देशभक्ति गीत गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के बाद में प्रतिभाशाली बच्चों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वंडर वैली आईटीआई के प्रधानाचार्य हरज्ञान सिंह दलाल, हरियाणा मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रधानाचार्य सविता सिंगला, एडवोकेट अम्बर गुप्ता, राजेश ठाकुर, पिंकी देवी, उर्मिला पुष्पा, कृष्णा, रसपाल, राधिका, चंचल रीना, सोनिया, राजपाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...