10000

Wednesday, 4 August 2021

सभी को पेड़ लगाओं अभियान में भाग लेना चाहिए व उनकी नियमित देखभाल करनी चाहिए:रविप्रकाश सचिव नपा

परिवर्तन पर्यावरण संरक्षण समिति द्वारा चलाया पौधारोपण अभियान
नपा सचिव रविप्रकाश  मुख्य अतिथि व एमई संदीप राठी सम्माननीय अतिथि रहे
घरौंडा:प्रवीण कौशिक
 परिवर्तन पर्यावरण संरक्षण समिति घरौंडा द्वारा घरौंडा में पौधारोपण अभियान चलाया। इस दौरान आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में घरौंडा नपा सचिव रविप्रकाश ने समाननिय अतिथि के घरौंडा नपा के एम.ई.संदीप राठी पहुंचे व इस दौरान कार्यक्रम अध्यक्षता संस्था प्रमुख सोमपाल राणा ने की । 
इस दौरान घरौंडा के अलग-अलग स्थानों पर जिसमें क्राउन सिटी घरौंडा, नई अनाज मंडी घरौंडा, राणा बाग व गौशाला में गुलमोहर, सिल्वर ओक, कदम, पीपल, अमलताश, नीम, पिलखन, अनोसटोनिया, बरगद व अन्य किस्म के पेड़ लगाए। 
इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नपा सचिव रविप्रकाश ने अपने सबोधन में कहा कि इस समय बारिश के सीजन में पेड़ लगाने का सबसे अच्छा समय है। हम सभी को  पेड़ लगाओं अभियान में भाग लेना चाहिए व उनकी नियमित देखभाल करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि  हमारे द्वारा लगाया गया पेड़ हमारी आने वाली पीढिय़ों तक आक्सीजन देने काम करता है। इससे पुण्य का कोई  दूसरा कार्य नहीं हो सकता ।
सम्माननीय अतिथि संदीप राठी ने कहा कि पौधरोपण एक सराहनीय कार्य है। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए हमें ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए। ताकि आक्सीजन की कमी न हो। 
 इस अवसर पर पौधारोपण अभियान कार्यक्रम का आयोजन आयोजन प्रमुख सोमपाल राणा ने बताया की उनकी समिति की ओर से पूरे सप्ताह तक श्रावण माह में वृक्षारोपण महापर्व अभियान चलाया जायेगा।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...