प्रदेश की लोंगो की बना पसंद -घरौंडा दर्पण समाचार पत्र -- मुख्य संपादक - डॉ.प्रवीण कौशिक
10000
Tuesday, 17 August 2021
मैं बिजली विभाग से बोल रहा हूं, आपको स्कीम के तहत 31 हजार का एसी 19 हजार में खरीद सकते है, इस तरह से ठगी करने वाले शातिर ठग को दुकानदारों ने दबोचा, किया पुलिस के हवाले
घरौंडा: प्रवीण कौशिक
शहर में सक्रिय शातिर ठग गिरोह का खुलासा हुआ है, जोकि बिजली निगम की योजना के नाम पर लोगों को ठग रहा है। इन ठगों के निशाने पर इलेक्ट्रॉनिक्स शोरुम के मालिक व शहर के नामचीन दुकानदार है। ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे एक शातिर युवक को दुकानदारों ने काबू किया है। ये ठग बिजली विभाग की सस्तें दरों पर एयर कंडीशनर देने वाली योजना का झांसा देकर लोगों को अपने जाल में फांसते थे। दुकानदारों द्वारा काबू किये गये युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है।
मंगलवार को रेलवे रोड़ के दुकानदारों ने ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को मौके पर दबोच लिया। ये शातिर बदमाश नगरपालिका दफ्तर के बाहर स्थित अर्पण मेडिकल स्टोर से एयर कंडिशनर की पेमेंट लेने पहुंचा था। शातिर ठगों ने फोन काल के जरिये रेलवे रोड़ पर स्थित सोनी इलेक्ट्रॉनिक्स पर एयर कंडीशनर का सौदा किया और पेमेंट डिलीवरी के लिए समय देने का आश्वासन देकर एयर कंडीशनर अर्पण मेडिकल स्टोर पर मंगवा लिया। बदमाश मेडिकल स्टोर मालिक को पहले ही सस्ता ए.सी देने का झांसा दे चुके थे। मेडिकल स्टोर के मालिक सुशील कुमार ने बताया कि सुबह करीब आठ बजे ए.सी खरीद के बारे में उसके मोबाईल पर कॉल आई थी। लेकिन ए.सी खरीद के मार्फत होने वाली ठगी के बारे में पहले से जानकारी थी इसलिए उसने दुकानदारों के साथ मिलकर बदमाश को पकडऩे की योजना बनाई और जैसे ही एक युवक ए.सी की पेमेंट लेने पहुंचा तो लोगों ने उसे दबोच लिया। पकड़े गए युवक को दुकानदारों ने पुलिस के हवाले कर दिया। बीते सोमवार को ठगों ने इसी तरीके से रेलवे रोड़ स्थित एक दुकानदार को ए.सी के नाम पर 19 हजार का चूना लगाया था। पुलिस गिरफ्त में आने के बाद शातिर ठगों द्वारा अंजाम दी गई ठगी के कारनामों का खुलासा होने की उम्मीद है।
कैसे देते थे ठगी को अंजाम-
मैं बिजली विभाग से बोल रहा हूँ, विभाग की स्कीम है आप सस्ती कीमत पर नया एयर कंडीशनर खरीद सकते है। आपको स्कीम के अनुसार 31 हजार कीमत का ए.सी सिर्फ 19 हजार में मिलेगा। इस तरह की फोन काल के जरिये शातिर ठग अपने शिकार को फंसाते है। ए.सी का खरीदार मिलने के बाद ठग ऐसे इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानदार को तलाशते थे जो कैश ऑन डिलीवरी पर ए.सी देने को राजी हो। दुकानदार से ए.सी का सौदा तय होने के बाद ए.सी की डिलीवरी अपने जाल में फंसे ग्राहक के पास करवाते थे। एयर कंडीशनर के पहुंचते ही ठग गिरोह का सदस्य खरीददार से 19 हजार की पेमंट लेकर रफूचक्कर हो जाता है। इस ठगी का खुलासा उस वक्त होता जब ए.सी बेचने वाला दूकानदार खरीदार से पेमेंट देने को कहता।
वर्जन-
एयर कंडीशनर की खरीद को लेकर हुई ठगी के बारे में दी गई शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।
-दीपक कुमार थाना प्रभारी घरौंडा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।
दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...
-
अस्टाम चोरी की रकम 01 करोड़ 06 लाख 05 हजार की राशी दोषियों से रिक्वरी की जाए:संजीव घरौंडा, प्रवीण कौशिक -सामाजिक कार्यकर्ता...
-
घरौंडा,डॉ प्रवीण कौशिक नगर निगम आयुक्त वैशाली शर्मा ने कहा है कि डींगर माजरा रोड पर स्थित डंपिंग यार्ड को शहर से बाहर शिफ्ट कर...
-
अमित शाह ने कहा: कांग्रेस सरकार में देश का नहीं बल्कि दामाद का विकास होता है केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित ...
No comments:
Post a Comment