10000

Wednesday, 11 August 2021

घरौंडा में विकास की तेजी विधायक हरविंद्र कल्याण के प्रयासों से हो रही है सम्भव

👉विकास कार्यो की दौड़ में घरौंडा शहर ओर भी आगे बढऩे वाला है।
👉मॉडल सिटी प्रोजेक्ट को लेकर स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी कार्य कर रहे है
घरौंडा: प्रवीण कौशिक
विकास कार्यो की दौड़ में घरौंडा शहर ओर भी आगे बढऩे वाला है। न सिर्फ वैध हुई कालोनियों को विकसित किया जाएगा, नगरपालिका एसटीपी की साथ लगती जमीन के साथ-साथ प्राइवेट लैंड भी कलैक्टर रेट पर खरीदेगी। जिस पर कम्युनिटी हाल, मल्टी लेवल पार्किंग, स्कूल जैसे कार्यो को अमलीजामा पहनाया जाएगा। इतना ही नहीं पुराने गर्ल्स स्कूल की जगह पर प्रस्तावित शॉपिंग कॉम्पलेक्स के लिए भी नक्शा बनाने की तैयारी शुरू हो चुकी है। अधिकारियों की माने तो वैध हुई कालोनियों के विकास कार्यो को लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय ने एस्टीमेट की डिमांड की थी और डिमांड के अनुसार एस्टीमेट भेजना शुरू कर दिया है।
मॉडल सिटी प्रोजेक्ट को लेकर स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी कार्य कर रहे है। खाली पड़ी जगहों को किस प्रोजेक्ट के लिए तैयार करना है, इसका रोड मैप तैयार किया जा चुका है। 
इसमें अगर देखा जाए तो विधायक हरविंद्र कल्याण की सोच व मेहनत तथा मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा विधायक की जनहित योजनाओं को अमलीजामा पहना कर क्षेत्र को मॉडल सिटी प्रोजेक्ट की ओर ले जाना सराहनीय कदम है। घरौंडा क्षेत्र की ओर आज तक किसी ने ध्यान नही दिया। ये लावारिस क्षेत्र बन कर रह गया था। अब लग रहा है कि कोई है जो क्षेत्र के साथ साथ जनता की सुविधाओं की चिंता भी करता है। ऐसा मानना है स्थानिय लोगों का।
 एसडीएम डॉ. पूजा भारती भी अधिकारियो के साथ शहर के मुख्य स्थानों का जायजा ले चुकी है। अवैध से वैध हुई कालोनियों में अब विकास कार्यो की झड़ी लगनी शुरू होगी। इन कालोनियों में मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ अन्य फेसिलिटी भी लोगों को मुहैया करवाई जाएगी। सीएम ऑफिस की तरफ से नगरपालिका को पत्र व्यवहार किया गया और कालोनियों में होने वाले विकास कार्यो का एस्टीमेट मांगा। नगरपालिका अधिकारियों ने एस्टीमेट भेजना शुरू कर दिया है।
👉एसटीपी की साथ लगती जमीन को खरीदेगी नगरपालिका-
मॉडल सिटी प्रोजेक्ट को सफल बनाने के लिए सरकारी व प्राइवेट जमीनों को कलेक्टर रेट पर नगरपालिका द्वारा खरीदा जाएगा। एसडीएम, एसडीओ पीडब्ल्युडी व नगरपालिका सचिव की ज्वाइंट कमेटी ने एसटीपी के साथ लगती जमीन को कलेक्टर रेट पर खरीदने के लिए हरी झंडी दे दी है। नगरपालिका द्वारा इस जमीन को खरीदा जाएगा और यहां स्कूल, बड़ा सा सामुदायिक केंद्र और स्पोट्र्स हब बनाया जाएगा।
👉बिजली बोर्ड की जमीन पर मल्टी स्टोरी पार्किंग-
पार्किंग की समस्या को दूर करने के लिए बिजली निगम की करीब 1500 गज जमीन पर मल्टी स्टोरी पार्किंग बनाई जाएगी। इस भूमि को लेने के लिए नगरपालिका प्रपोजल तैयार कर रही है। इससे ना सिर्फ पार्किंग की समस्या का समाधान होगा, बल्कि अतिक्रमण की दिक्कतें भी कम होगी।
👉मुरथल इंजीनियरिंग कॉलेज द्वारा तैयार किया जाएगा शॉपिंग कॉम्पलेक्स का डिजाइन-
तकिया मार्किट में गल्र्स स्कूल की खाली पड़ी जमीन पर शॉपिंग काम्पलेक्स बनाने की दिशा में कार्य शुरू हो गया है। मुरथल इंजीनियरिंग कॉलेज के आर्किटेक्ट द्वारा शॉपिंग कॉम्पलेक्स का डिजाइन तैयार किया जाएगा। डिजाइन तैयार होने के बाद आगामी रूपरेखा तैयार की जाएगी। अधिकारियों की माने तो शॉपिंग काम्पलेक्स में ग्राउंड लेवल पर पार्किंग होगी और पहली व दूसरी मंजिल व दूकाने और टॉप फ्लोर पर फूड हट बनाई जाएगी।वर्जन-
वैध हुई 13 कालोनियों में होने वाले विकास कार्यो के लिए एस्टीमेट बनाकर भेजा गया है। इसके साथ ही एसटीपी के साथ लगती जमीन को खरीदने के लिए ज्वाइंट कमेटी ने हरी झंडी दे दी है। गल्र्स स्कूल की जमीन पर बनने वाले शॉपिंग कॉम्पलेक्स के लिए आर्किटेक्ट भी नियुक्त कर दिया गया है। मॉडल सिटी प्रोजेक्ट के तहत कार्य किया जा रहा है।
-रविप्रकाश शर्मा, नगरपालिका सचिव घरौंडा

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...