10000

Sunday, 1 August 2021

आने वाली पीढ़ी की लिए वर्तमान समय मे किया गया वृक्षारोपण सबसे मूल्यवान उपहार होगा:अशोक शर्मा

घरौंडा, प्रवीण कौशिक
आज परिवर्तन पर्यावरण संरक्षण समिति घरौंडा द्वारा राणा बाग कॉलोनी में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में अशोक कुमार, सचिव मार्किट कमेटी घरौंडा, विशिष्ट अतिथि के रूप मे  रजनीश राणा संचालक कृष्ण धर्म कांटा और सम्माननीय अतिथि के रूप  में पंकज गुलाटी, पुर्व पार्षद, वार्ड नं.15   ने शिरकत की। समिति द्वारा राणा बाग कॉलोनी मे लगभग 126 पेड़ लगाए गए और इनके संरक्षण की जिम्मेदारी भी ली। समिति के प्रधान  जितेंद्र खुराना ने बताया कि समिति का लक्ष्य सिर्फ पेड़ लगाना ही नही बल्कि पेड़ों का पालन पोषण करना भी है। समिति द्वारा किया गया वृक्षारोपण का कार्य और उनकी देखभाल अपने आप मे एक अनोखा कार्य है। समिति एक-एक पेड़ की रखवाली का कार्य बड़े ही जिम्मेदारी से किया जा रहा है। 
मुख्य अतिथि  अशोक शर्मा  ने कहा कि समिति ने जो पेड़-पौधों की संरक्षण की पहल की है ये आने वाली पीढ़ियों के लिए सबसे बड़ी धरोवर साबित होगी। कोरोना महामारी के चलते ऑक्सीजन की काफी ज्यादा मात्रा में आवश्यकता है । जिसकी अधिक मात्रा में वृक्षों द्वारा पूर्ति की जा सकती है। आने वाली पीढ़ी की लिए वर्तमान समय मे किया गया वृक्षारोपण सबसे मूल्यवान उपहार होगा। 
 पंकज गुलाटी ने बताया कि वृक्षारोपण का कार्य आज की सबसे बड़ी जरूरत है। आने वाले समय मे वो नगरपालिका से भी अनुरोध करेंगे कि वो भी सड़को के इर्द-गिर्द लगे हुए और पले-पलाये पेड़ो को सड़क बनते समय उनके संरक्षण का काम करे। 
इस मौके पर समिति के संरक्षक  वासुदेव सचदेव, प्रधान जितेंद्र खुराना, सचिव  दिनेश सैन नम्बरदार, कोषाध्यक्ष  विकास सिंगला, वरिष्ठ सदस्य, मुकेश राणा,   विक्रान्त राणा,  नरेंद्र राणा और  प्रकल्प प्रमुख  सोमपाल राणा व समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...