10000

Thursday, 26 August 2021

शहर व ग्रामीण क्षेत्र में पनप रही अवैध कालोनियों और निर्माणों को लेकर जिला नगरयोजनाकार विभाग सख्त

घरौंडा:प्रवीण कौशिक
शहर व ग्रामीण क्षेत्र में पनप रही अवैध कालोनियों और निर्माणों को लेकर जिला नगरयोजनाकार विभाग सख्त है। कोहंड क्षेत्र में डीटीपी विभाग ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में एक बल्चिंग हाउस पर कार्रवाई की। वहीं घरौंडा के फुरलक रोड पर करीब डेढ़ एकड़ में काटी गई अवैध कालोनी को ध्वस्त किया है। इसके साथ ही अवैध कालोनी में बनाई गई दर्जनों दुकानें भी डीटीपी के रडार पर आई है। इन दुकानों को भी डीटीपी ने सील किया है।
वीरवार को दोपहर बाद डीटीपी का तोडफ़ोड दस्ता जिला नगरयोजनाकार अधिकारी विक्रम सिंह की अगुवाई में कोहंड पहुंचा। सर्वप्रथम डीटीपी विभाग ने एक बल्चिंग हाउस के पास एनओसी न होने के कारण उसका कुछ हिस्सा ध्वस्त कर दिया गया। बल्चिंग हाउस मालिक ने अधिकारियों से कुछ दिन का समय मांगा है। डीटीपी विभाग ने 10 से 15 दिन का समय दिया है।अवैध कालोनी में बनी दुकानें भी सील-
डीटीपी अधिकारी जेसीबी और पुलिस बल के साथ जैसे ही फुरलक रोड पर पेट्रोल पंप के सामने काटी गई अवैध कालोनी पर पहुंचें तो दुकानदारों और कालोनाईजरों में हड़कंप मच गया। डीटीपी अधिकारी ने अवैध कालोनी में बनाई गई दुकानों को सील करने के आदेश दे दिए। अचानक हुए आदेशों से दुकानदारों के चेहरों का रंग उड़ गया। दुकानदारों ने अधिकारियों से दुकानें खाली करने के लिए टाइम मांगा लेकिन अधिकारियों ने कोई समय नहीं दिया और अपनी कार्रवाई शुरू कर दी। दुकानें सील करने के साथ-साथ जेसीबी ने मकान के लिए तैयार की जा रही नीवों को भी ध्वस्त कर दिया। इसके साथ ही कच्ची सड़कों को भी उखाड़ फेंका। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए भारी पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया था।वर्जन-
कोहंड में बल्चिंग हाउस को तोड़ा गया है। साथ ही फुरलक रोड पर करीब डेढ़ एकड़ में काटी गई कालोनी को भी ध्वस्त किया गया है। इसके अलावा इस कालोनी में रोड के ऊपर बनाई गई दुकानों को भी सील कर दिया गया है। लोगों से आग्रह है कि अवैध कालोनियों में अपनी जमा पूंजी ना लगाए।
-विक्रम सिंह, डीटीपी करनाल।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...