अग्र रत्न पुरस्कार से 16 महान विभूतियों को किया गया अलंकृत
घरौंडा:प्रवीण कौशिक/पवन अग्रवाल
आज घरौंडा विधानसभा क्षेत्र में अग्रवाल युवा संगठन घरौंडा का दायित्व ग्रहण समारोह हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि रामलाल गोयल प्रधान नई अनाज मण्डी घरौंडा, सम्माननीय अतिथि अशोक मित्तल पूर्व चेयरमैन जिला परिषद करनाल रहे। समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके किया गया।
इस कार्यक्रम में शपथ प्रदाता लाला सोहन लाल गुप्ता संरक्षक अग्रवाल सभा व युवा संगठन घरौंडा रहे और उन्होंने कहा कि समाज को पुनः एकजुट होकर संगठित होना चाहिए ताकि भाईचारा कायम रहे। इस कार्यक्रम में अमित मित्तल को अध्यक्ष, साहिल गर्ग को सचिव, योगेश गुप्ता को कोषाध्यक्ष, योगेश बिन्दल उप प्रधान, विनोद मित्तल सह सचिव व राघव गुप्ता, जतिन, निखिल, अनुराग, शोभित, सचिन को सदस्य नियुक्त किया गया।
मुख्य अतिथि रामलाल गोयल ने अग्रवाल युवा संगठन के नव नियुक्त पदाधिकारियों व सदस्यों को हार्दिक शुभकामनाएँ दी और कहा कि हमें अपने हक के लिए एकजुट होना होगा। हमारा कर्तव्य है कि हम हर अग्रवाल बंधु का हर संभव सहयोग करें।
अशोक मित्तल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे समाज के पर परमपिता परमात्मा व महाराजा अग्रसैन जी की असीम कृपा है। लेकिन फिर भी हम अपने रास्ते से थोड़ा भटक चुके हैं। अब समय के अनुसार हमें संगठित होने की आवश्यकता है।
इस दायित्व ग्रहण समारोह में 16 महान विभूतियों डाॅ जयपाल जिन्दल, बिजेन्द्र गुप्ता, मनीष गुप्ता, मनीष गर्ग, डाॅ राजेश गर्ग, बालकिशन गोयल, विनोद गर्ग, प्रवीन गोयल, गोवर्धन सिंगला, अमित गुप्ता, सोनी गुप्ता, राजकुमार जिन्दल, ईन्जि. प्रवीन गुप्ता, आर्किटेक्ट प्रवीन गुप्ता, सतीश गुप्ता, विनोद जैन को अग्र रत्न पुरस्कार से व अन्य 7 अग्रवाल बंधुओं को कोरोना योद्घा पुरूस्कार से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अग्रवाल सभा व युवा संगठन के नव नियुक्त व पूर्व पदाधिकारी तथा अग्रवाल समाज के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment