10000

Wednesday, 18 August 2021

अल्फा सिटी में कूड़ा उठान न होने से प्रबंधन पर भड़के स्वच्छ भारत मिशन के वाईस चेयरमैन सुभाष चन्द्र , नगर निगम को दिए प्रबंधन पर पेनल्टी लगाने के निर्देश


करनाल ,प्रवीण कौशिक
अल्फा सिटी में पिछले काफी समय से कूड़ा उठान न होने पर स्वच्छ भारत के कार्यकारी वाईस चेयरमैन सुभाष चन्द्र ने नाराजगी जताते हुए नगर निगम को सोसाइटी प्रबंधन के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करने और न मानने पर पेनल्टी लगाने के निर्देश दिए। अल्फा रेजिडेंशियल वेलफेयर एसोसिएशन के बुलावे पर बुधवार को सोसाइटी में पहुंचे चेयरमैन सुभाष चन्द्र ने उनकी समस्या सुनी। इस मौके पर सोसाइटी एसोसिएशन ने उन्हें अपनी समस्याओं को लेकर एक मांग पत्र भी सौंपा। अल्फा आर.डब्ल्यू.ए. के प्रधान प्रो. जोगिन्द्र मदान ने बताया कि अल्फा इंटरनैशनल सिटी में मैनेजमैंट द्वारा उन्हें बेवजह तंग किया जा रहा है। मैनेजमेंट द्वारा न तो घरों से कूड़ा उठवाया जा रहा है न ही बिजली पानी और सड़कों की मरम्मत की जा रही है। इसके कारण उनका जीवन नारकीय हो गया है। घरों से कूड़ा उठान न होने से उनके स्वास्थ्य पर खतरा मंडरा रहा है। प्रबंधन की तानाशाही का ये आलम है कि वह बाहर से भी किसी को कूड़ा उठाने नही दे रहा। 
जोगेंद्र मदान ने वाईस चेयरमैन को कहा की अल्फा सिटी प्रबंधन उनसे मनमाने मैंटीनैंस चार्ज भी वसूल रहा है। मेन्टेन्स चार्ज जो पहले 2 रुपए 50 पैसे प्रति गज प्रतिमाह थे, अब बढ़ाकर 3 रुपए 50 पैसे प्रति गज प्रतिमाह कर दिए हैं। कुछ वर्ष पूर्व मैनेजमैंट के साथ आर.डब्ल्यू.ए. के पदाधिकारियों के साथ हुए एग्रीमैंट के अनुसार प्रतिवर्ष मैंटीनैंस चार्ज 5 प्रतिशत बढ़ाना तय हुआ था परन्तु कंपनी ने एकाएक 40 प्रतिशत मैंटीनैंस चार्ज बढ़ा दिए जोकि अलोकतांत्रिक व अन्यायपूर्ण बढ़ौतरी है।
उन्होंने कहा कि बार-बार मौखिक व लिखित में निवासियों द्वारा प्रार्थना पत्र देने के बावजूद इस और मैनेजमैंट ने कोई ध्यान नहीं दिया न ही कोई पत्रों का उत्तर दिया। एस.एस. चान्दना ने कहा कि गेट नं. 1 अल्फा का मुख्य प्रवेश द्वार है यहां पर बरसात में पानी खड़ा हो जाता है जिससे आने-जाने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। 
एसोसिएशन की समस्याओं को सुनने के बाद स्वच्छ भारत मिशन के कार्यकारी वाईस चेयरमैन सुभाष चन्द्र ने प्रबंधन के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए नगर निगम अधिकारियों से बात की और उन्हें इस विषय मे आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अगर प्रबंधन न माने तो उन पर पेनल्टी लगाई जाए। उन्होंने अल्फा सिटी के कार्यकारी निदेशक संतोष कुमार से भी कूड़ा उठान सही तरीके से करवाने अथवा इसका प्रभार नगर निगम को सौंपने को कहा । उन्होंने स्पष्ट किया कि मैनेजमैंट को एक सप्ताह का समय दिया जाता है यदि मैनेजमैंट इस दौरान उचित कदम नही उठाता तो फिर आगामी कार्यवाही के लिए तैयार रहे। सुभाष चन्द्र ने कहा कि स्वच्छता के विषय मे कोई लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। यह हम सबके स्वास्थ्य से जुड़ा मामला है। 
उन्होंने कहा कि मैनेजमैंट को यहां की समस्याओं को गंभीरता से लेना चाहिए और अपने प्रतिनिधियों को यहां भेजकर बातचीत द्वारा समस्या का समाधान करना चाहिए।
इस मौके पर मोहर सिंह , बॉबी  , कुलदीप ,
राजेश मेहता, दिवजोत सिंह, एस.सी. परीदा, सुरेन्द्र कुमार, जयभगवान , अश्वनी मेहता , कमल धवन, राजेश नरुला, आशीष नारंग, चरण पांचाल, राजकुमार गर्ग, नरेन्द्र , अजय, शक्ति सिंह, सतपाल, नरेश कुमार, कर्मवीर, सतपाल सिंह संधीर, मेहर सिंह, त्रिभुवन सिंह, नवीन शर्मा, श्याम सुंदर व प्रेम सिंह आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...