घरौंडा,प्रवीण कौशिक
नगरपालिका ने शहर को और साफ सुथरा करने के लिए रात को सफाई अभियान चलाया गया है।रात के समय शहर के मुख्य मार्गो से सफाई होने से लोगों को काफी लाभ होगा।नगरपालिका अधिकारियों का दावा है कि शहर सफाई पूरी तरह से दुरुस्त होगी और शहर के लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी।
शहर में काफी दिनों से सफाई का ठेका न होने से शहर में सफाई व्यवस्था पर सवाल उठने लगे थे।मामला विधायक हरविन्द्र कल्याण के संज्ञान में आने के बाद उन्होंने तुरन्त सफाई ठेके की अनुमति नगरपालिका को दिलवाई।शहर में कचरे के उठान के साथ -साथ ही अब रात को सफाई शुरू हो गई है।रात के समय सफाई होने से शहर की सूरत बदलनी शुरू हो गई है।नपा अधिकारियों के अनुसार रात के समय शहर की सभी मुख्य मार्गो पर सफाई होगी और उसी समय कचरा भी उठाया जाएगा।
शहर वासी अंकित जैन,सुदर्शन जुनेजा,विनोद जुनेजा, राजेश पाल, पवन जैन, महिंदर सोनी, सुभाष, निशु, पवन, गुरदीप,राजेश जोगी,राहुल,रेणु आदि का कहना है कि विधायक हरविंद्र कल्याण के प्रयासों से क्षेत्र में विकास कार्य हो रहे हैं जो आज तक किसी ने भी नही करवाये। घरौंडा क्षेत्र एक लावारिस की तरह रहा। अब विधायक ने रात्रि में भी कमर्शियल इलाकों में सफाई किये जाने की ओर ध्यान देकर सराहनीय कार्य को अंजाम दिया है। और नपा सचिव रविप्रकाश ने भी
विधायक का हर सम्भव सहयोग मिल रहा है:रविप्रकाश
नगरपालिका सचिव रविप्रकाश शर्मा ने बताया कि विधायक हरविंद्र कल्याण के सहयोग से नगरपालिका ने शहर में रात को सफाई करनी शुरू कर दी है । जनता की हर प्रकार की परेशानी को ध्यान में रखकर नपा प्रशासन उसे दूर करने का हर सम्भव प्रयास कर रहा है।जिसमे विधायक महोदय का पूरा सहयोग मिल रहा है। रात को शहर के मुख्य मार्गो से सफाई होगी और साथ ही कचरा उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहरवासियों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी।
No comments:
Post a Comment