इन दिनों आम आदमी पार्टी द्वारा किसान- मजदूर- खेत बचाओ यात्रा का आयोजन पूरे हरियाणा में किया जा रहा है। महेंद्र राठी, जिला अध्यक्ष ने बताया कि यह यात्रा करनाल जिला में मंगलवार को प्रातः 9:00 बजे घरौंडा विधानसभा में पहुंची । हरियाणा प्रदेश के सह प्रभारी एवं सांसद राज्यसभा डॉ सुशील गुप्ता तथा पंकज गुप्ता राष्ट्रीय सचिव संयुक्त रुप से इस यात्रा की अगुवाई कर रहे हैं। राठी ने कहा कि यात्रा प्रारंभ होने से पूर्व पानीपत टोल प्लाजा पर पहुंच कर आम आदमी पार्टी जिला करनाल के सदस्यों ने डॉक्टर गुप्ता और अन्य बड़े नेताओं का स्वागत किया और उन पर फूल बरसाये। यात्रा विधानसभा घरौंडा के रेलवे रोड बाजार, सब्जी मंडी, अनाज मंडी से होती हुई करनाल की ओर बढ़ती चली गई। नमस्ते चौक पर पुलिस प्रशासन द्वारा हल्की नोकझोंक के बाद करनाल में प्रवेश करने की इजाजत दे दी गई। यहां पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने डॉ सुशील गुप्ता और अन्य नेताओं का भव्य स्वागत किया। आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री दिल्ली के नारे लगाए । यात्रा मीरा घाटी, महाराणा प्रताप चौक, सचदेवा स्वीट से मुड़कर पुरानी सब्जी मंडी, घंटाघर से होती हुई अंबेडकर चौक से तलवार चौक, कैथल पुल और कैथल रोड से होती हुई आगे रवाना हो गई। यात्रा के प्रयोजन के बारे में यहां पर डॉक्टर सुशील गुप्ता ने कहा कि बीजेपी सरकार को किसानों की मांगों को लेकर झुकना होगा। ब्यान जारी करते हुए डॉक्टर सुशील गुप्ता ने कहा कि किसान 9 महीने से भी अधिक समय से सड़क पर बैठे हैं। 600 से ज्यादा किसान अपनी शहादत दे चुके हैं। लेकिन बीजेपी सरकार के कानों पर जूं नहीं रेंग रही है। इसलिए वे किसान मजदूर खेत बचाओ यात्रा निकाल रहे हैं और इस यात्रा के तहत वे पूरे हरियाणा में किसानों को जगाने निकले हैं। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष महेंद्र राठी ने बताया कि हरियाणा की जनता को जगाने के उदेश्य से यह यात्रा निकाली जा रही गई। इस यात्रा के बाद हरियाणा की जनता जागृत होकर खट्टर सरकार के विरुद्ध आवाज उठाने के लिए आगे आयेगी और बीजेपी सरकार को झुकना पड़ेगा । किसानों की मांगें माननी पड़ेगी और किसानों पर जो मुकदमे दर्ज किए गए हैं उन्हें खारिज करना पड़ेगा। यदि किसान ही नहीं रहेगा तो यह देश कैसे बचेगा । करनाल से निकलकर जुंडला, जलमाना होती हुई यह यात्रा असंध विधानसभा में प्रवेश कर गई ।असंध में मंडी गेट के सामने पार्टी कार्यकर्ताओं ने गुप्ता जी का पुन: स्वागत किया। असंध के बाजारों से होती हुई यह यात्रा निसिंग पहुंची । निसिंग के बाजार में आसपास दुकानदार और लोगों ने हाथ उठाकर सुशील गुप्ता व अन्य नेताओं का अभिवादन किया। तत्पश्चात यात्रा कई गांवों से होती हुई नीलोखेड़ी पहुंची। नीलोखेड़ी में दोबारा डॉ गुप्ता का और पंकज गुप्ता का कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। तत्पश्चात यात्रा भादसों चौक से होती हुई इंद्री विधानसभा में पहुंची। शहीद उधम सिंह चौक पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बड़े नेताओं को फूल माला पहनाई और यात्रा में सम्मलित कार्य कर्ताओं पर फूलों की । इन्द्री के बाजार से होती हुई यह यात्रा लाडवा की ओर बढ़ गई। करनाल ज़िले की यात्रा के दौरान आम जनता और नागरिकों ने यात्रा की अगुवाई कर रहे डॉक्टर सुशील गुप्ता व पंकज गुप्ता का खुले मन से स्वागत किया, फूल बरसाए और आम आदमी पार्टी के साथ खड़ा हो कर किसानों की लड़ाई लड़ने के लिए आगे आने का न्योता स्वीकार किया। इस यात्रा में जिला कार्यकारिणी के सदस्य रामपाल बजीदा, बलवीर नरवाल, सरदार बलवीर सिंह, ममता रानी, सचिव; सुरेश गोंद्र तथा घरौंडा विधानसभा से प्रेम सामरा, लख्मीचंद, करनाल विधानसभा से संजीव मेहता, दीपक मित्तल, असध विधानसभा से वेदपाल, गुलाब सिंह, नीलोखेड़ी विधानसभा से मेहर सिंह बेदी, अजीत सिंह व इंद्री विधानसभा से अनिल वर्मा, गुलाब सिंह, धर्मवीर सिंह तथा सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया । जॉन अध्यक्ष वीके कौशिक व संगठन मंत्री सुखबीर चहल विशेष रुप से इस यात्रा के दौरान उपस्थित रहे। लगभग 60 गाड़ियां व 100 से अधिक बाइक और 600 से ज्यादा लोगों ने इसमें अपनी सहभागिता दी।
प्रदेश की लोंगो की बना पसंद -घरौंडा दर्पण समाचार पत्र -- मुख्य संपादक - डॉ.प्रवीण कौशिक
10000
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।
दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...
-
अस्टाम चोरी की रकम 01 करोड़ 06 लाख 05 हजार की राशी दोषियों से रिक्वरी की जाए:संजीव घरौंडा, प्रवीण कौशिक -सामाजिक कार्यकर्ता...
-
घरौंडा,डॉ प्रवीण कौशिक नगर निगम आयुक्त वैशाली शर्मा ने कहा है कि डींगर माजरा रोड पर स्थित डंपिंग यार्ड को शहर से बाहर शिफ्ट कर...
-
अमित शाह ने कहा: कांग्रेस सरकार में देश का नहीं बल्कि दामाद का विकास होता है केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित ...
No comments:
Post a Comment