मायका पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप, पुलिस छानबीन में जुटीघरौंडा:प्रवीण कौशिक
कल्हेड़ी गांव में एक विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मायका पक्ष के लोगों ने आरोप लगाया है कि उनकी लड़की की हत्या की गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
सोनीपत के लिबासपुर गांव की सुमन की शादी कई वर्ष पहले कल्हेड़ी गांव के राकेश के साथ हुई थी। आरोप है कि अक्सर घर में घरेलू कलह चलता रहता था। जिससे तंग आकर सुमन ने शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगा ली। परिजनों ने महिला का शव लटका देखा तो पूरे परिवार में अफरा तफरी मच गई। सुसाइड की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई और घटनास्थल पर भारी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। घटना की सूचना के बाद थाना प्रभारी दीपक कुमार भी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस के मुताबिक, मायका पक्ष के लोगों ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी के साथ ससुराल वाले मारपीट करते थे और लड़ाई झगड़ा भी करते थे। जिससे तंग आकर सुमन ने आत्महत्या की है। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भेज दिया। शनिवार को महिला के शव का पोस्टमार्टम होगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वर्जन-
कल्हेड़ी गांव में सुमन नामक महिला ने खुदकुशी कर ली है। मायका पक्ष ने हत्या का आरोप लगाया है। ब्यान दर्ज किए जा रहे है। शव को पोस्टमार्टम के लिए करनाल भिजवा दिया है। ब्यान के आधार पर ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
-दीपक कुमार, थाना प्रभारी घरौंडा
प्रदेश की लोंगो की बना पसंद -घरौंडा दर्पण समाचार पत्र -- मुख्य संपादक - डॉ.प्रवीण कौशिक
10000
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।
दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...
-
अस्टाम चोरी की रकम 01 करोड़ 06 लाख 05 हजार की राशी दोषियों से रिक्वरी की जाए:संजीव घरौंडा, प्रवीण कौशिक -सामाजिक कार्यकर्ता...
-
घरौंडा,डॉ प्रवीण कौशिक नगर निगम आयुक्त वैशाली शर्मा ने कहा है कि डींगर माजरा रोड पर स्थित डंपिंग यार्ड को शहर से बाहर शिफ्ट कर...
-
अमित शाह ने कहा: कांग्रेस सरकार में देश का नहीं बल्कि दामाद का विकास होता है केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित ...
No comments:
Post a Comment