कोर कमेटी ने की अंतिम रूपरेखा तैयार, प्राइवेट स्कूलों को भी दिया सम्मेलन में पहुंचने का खुला आमंत्रणघरौंडा: प्रवीण कौशिक
अभिभावक एकता मंच ने 12 सितंबर को रेलवे पार्क में होने वाले अभिभावक सम्मेलन में प्राइवेट स्कूलों को भी खुला आमंत्रण दिया है। यदि मंच किसी भी प्वाइंट पर गलत है तो प्राइवेट स्कूल प्रबंधन भरे सम्मेलन में खड़े होकर बात रखें। प्राइवेट स्कूल प्रबंधकों को भी बोलने का मौका दिया जाएगा। अभिभावक सम्मेलन को लेकर मंच के पदाधिकारियों ने गांव-गांव जाकर लोगों के साथ नुक्कड़ सभाएं की है और शहर के लोगों को भी अपने साथ जोडऩे का काम मंच द्वारा किया जा रहा है। मंच का दावा है कि भारी संख्या में अभिभावक रेलवे पार्क में एकत्रित होंगे। जहां पर अभिभावकों को स्कूलों की खुली लूट और अभिभावकों के अधिकारों के बारे में जागरूक किया जाएगा। मंच ने अभिभावकों से अपील की है कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचें।
शुक्रवार को अभिभावक एकता मंच घरौंडा के अध्यक्ष अनिल कादियान के नेतृत्व में मंच की कोर कमेटी रेलवे पार्क में एकत्रित हुई और आगामी रूपरेखा तैयार की। 12 सितंबर को शाम पांच बजे का समय अभिभावक सम्मेलन का रखा गया है। मंच के मुताबिक, इस सम्मेलन में करनाल अभिभावक एकता मंच के पदाधिकारी भी पहुंचेंगे और अभिभावकों से बातचीत करेंगे। अनिल कादियान, गगनदीप विग, मोहिंद्र सोनी, रवि गुलाटी व अन्य ने बताया कि मंच की लड़ाई उन प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ है जो ना सिर्फ नाजायज तौर पर फीस वसूल रहे है बल्कि जो अभिभावकों के साथ भी अभद्र व्यवहार करते है। घरौंडा के अभिभावकों को अपनी बात रखने का मौका मिलेगा। उनकी सभी समस्याओं और सवालों का जवाब देने का प्रयास सम्मेलन में किया जाएगा। यदि किसी अभिभावक की किसी स्कूल के खिलाफ कोई शिकायत है तो वह भी लेकर पहुंच सकता है। इतना ही नहीं यदि कोई प्राइवेट स्कूल सम्मेलन में आकर अपनी बात रखना चाहता है तो उसका भी स्वागत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मंच ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है और भारी संख्या में अभिभावक सम्मेलन में पहुंचेेंगे। उन्होंने अभिभावकों से आह्वान किया कि भारी संख्या में सम्मेलन में पहुंचें।
प्रदेश की लोंगो की बना पसंद -घरौंडा दर्पण समाचार पत्र -- मुख्य संपादक - डॉ.प्रवीण कौशिक
10000
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।
दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...
-
अस्टाम चोरी की रकम 01 करोड़ 06 लाख 05 हजार की राशी दोषियों से रिक्वरी की जाए:संजीव घरौंडा, प्रवीण कौशिक -सामाजिक कार्यकर्ता...
-
घरौंडा,डॉ प्रवीण कौशिक नगर निगम आयुक्त वैशाली शर्मा ने कहा है कि डींगर माजरा रोड पर स्थित डंपिंग यार्ड को शहर से बाहर शिफ्ट कर...
-
अमित शाह ने कहा: कांग्रेस सरकार में देश का नहीं बल्कि दामाद का विकास होता है केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित ...
No comments:
Post a Comment