10000

Thursday, 1 August 2019

परिजनों के डर से बच्चे ने बनाई अपहरण की झुठी कहानी, पुलिस जांच में हुआ खुलासा

परिजनों के डर से बच्चे ने बनाई अपहरण की झुठी कहानी, पुलिस जांच में हुआ खुलासा
 करनाल,प्रवीण कौशिक              
 सोनू वासी सैदपूरा करनाल ने दिनांक 30.07.19 को थाना रामनगर करनाल में शिकायत दी कि उसका बेटा वरूण जिसकी उम्र करीब 09 साल है, जो आज शाम वह गांव सैदपूरा में अपना साईकिल चलाते हुए खेल रहा था। उसी समय एक मोटर साईकिल पर सवार होकर आए चार अज्ञात व्यक्ति जिन्होंनें अपना चेहरा ढक़ा हुआ था ने उसके बेटे वरूण को साईकिल समेत उठा लिया व उसे लेकर गांव काछवा कि ओर जाने लगे। जैसे ही गांव पूण्डरक के अडृडे पर उन्होंनें अपनी मोटर साईकिल रोकी तो तुरंत उसका बेटा उनसे छुट गया और वहां से वापिस दौडक़र अपने गांव में पहुंचा। घर पहुंचने पर उसके बेटे ने इस वारदात के संबंध में बताया, तो वे तुरंत उसे लेकर थाना रामनगर करनाल में पहुंचें। इस संबंध में सुचना मिलते ही पुलिस टीम द्वारा थाना रामनगर करनाल में मुकदमा नं0- 12/30.07.19 धारा 365 भा.द.स. के तहत दर्ज किया गया।   
     यह मामला जैसे ही पुलिस अधीक्षक करनाल श्री सुरेन्द्र सिंह भौरिया के संज्ञान में आया तो उन्होंनें मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत प्रबंधक थाना रामनगर करनाल उप-निरीक्षक जसविन्द्र तुली को आदेष दिए कि जल्द से जल्द मामले की जांच कर आरोपीयों को गिरफतार किया जाए। उप-निरीक्षक जसविन्द्र तुली द्वारा तुरंत टीम का गठन कर आरोपीयों की तलाष शुरू की गई। मामले की जांच के दौरान जब सी.सी.टी.वी. चैक किए गए तो सामने आया कि बच्चे व उसके परिजनों द्वारा बताए गए समय के बाद बच्चा साईकिल पर सवार होकर पूण्डरक की ओर जाता दिखाई दे रहा था। जब पुलिस के एक सदस्य द्वारा बच्चे के साथ प्यार से व खेलते हुए इस संबंध में जानकारी ली गई तो उसने बताया कि उस दिन शाम को वह साईकिल पर सवार होकर स्वयं ही घुमने के लिए पूण्डरक अडृडे की ओर चला गया था और वहां पर उसे काफी देर हो गई। जब वह घर वापिस आया तो वह घबरा गया था, कि इतनी देर होने के बाद घरवाले उसकी पिटाई करेगें, जिससे बचने के लिए उसने घरवालों, पुलिस और मिडिया के सामने यह कहानी बनाकर उन्हें सुना दी।    
     इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रबंधक थाना रामनगर करनाल उप-निरीक्षक जसविन्द्र तुली ने बताया कि वारदात की सुचना मिलते ही मामला दर्ज किया गया व आरोपीयों की तलाष शुरू की गई, दौराने जांच पुलिस टीम द्वारा जब उस क्षेत्र के सी.सी.टी.वी. चैक किए गए तो वह बच्चा स्वयं साईकिल पर सवार होकर पूण्डरक की ओर जाता दिखाई दे रहा था। जिसके बच्चे से प्यार से जानकारी जुटाने पर सामने आया कि उसने परिजनों की मार से बचने के लिए परिजनों, मिडिया व पुलिस के सामने अपहरण की झुठी कहानी सुनाई थी। आज उनकी टीम द्वारा सी.डब्लयु.सी. के सामने बच्चे की काउसलिंग भी करवाई गई।  

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...