घरौंडा : जीडी न्यूज
शहर में मुगल सराय गेट के पास युवतियों के साथ छेड़छाड़ करने व उनके बचाव में आए युवकों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। युवतियों ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने युवतियों की शिकायत के आधार पर एक युवक का नामजद करते हुए दो अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
शहर के किला माहौल्ला में रहने वाली एक युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि बीती शाम वह अपनी छोटी बहन व सहेली के साथ हर्बल पार्क में घुमने के लिए गई थी। शिकायतकर्ता का आरोप है कि हर्बल पार्क के सामने तीन लड़कों ने अपनी एक्टिवा बाइक खड़ी की और उनके पीछा शुरू कर दिया। पार्क में झुला झुलते समय तीनों लड़कों ने उनकी तरफ बुरी नियत से घुरना शुरू कर दिया। पार्क में घुमने वक्त तीनों लड़कों ने गलत नियत से पीछा किया। शिकायतकर्ता के अनुसार जब वे उन लड़कों से बचकर वे अपने घर की तरफ चलना शुरू कर दिया। लेकिन उन लड़कों ने एक्टिवा उनके पीछे लगा ली और किले के पास तक भद्दे शब्दों का इस्तेमाल किया। इतना ही नहीं उनमें से एक युवक ने उसकी सहेली का हाथ पकडऩे की कोशिश की। इसी दौरान उसकी सहेली का भाई साहिल व एक पड़ौसी ने बीच बचाव किया तो युवकों ने उसकी सहेली के भाई साहिल के सिर में ईंट मारी। जिससे साहिल को चोटें आई। तीनों युवक स्कूटी लेकर मौके से फरार हो गए और किसी को शिकायत करने पर जाने से मारने की धमकी भी दी। शिकायतकर्ता के मुताबिक साहिल को सीएचसी घरौंडा में भर्ती करवाया। पुलिस ने युवती की शिकायत के आधार पर आरोपित युवक अंकित सहित तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
- इंस्पेक्टर सचिन कुमार, थाना प्रभारी घरौंडा
शहर में युवतियों के साथ छेड़छाड़ की शिकायत मिली है। आरोपित अंकित व दो अन्य युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जांच जारी है।
-
Well done girls🙏👍👍
ReplyDelete