10000

Monday, 15 July 2019

नगरपालिका घरौंडा में आज जल संग्रह व पौधारोपण के लिए नपा सचिव रवि प्रकाश शर्मा के नेतृत्व में स्टाफ के सदस्यों ने शपथ ली


वाटर हार्वेस्टिंग के लिए नगर के विभिन्न स्थानों पर सिस्टम लगाए जाएंगे ताकि पानी का गिरता हुआ जल स्तर बढ़ाया जा सके। 
घरौंडा :  प्रवीण कौशिक
नगरपालिका घरौंडा में आज जल संग्रह व पौधारोपण के लिए नपा सचिव रवि प्रकाश शर्मा के नेतृत्व में स्टाफ के सदस्यों ने शपथ ली । सचिव रवि प्रकाश ने बताया कि आज प्रशासनिक अधिकारियों व कार्यालय के कर्मचारियों ने पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए पौधारोपण व जल संग्रह के लिए शपथ ली। उन्होंने बताया कि नगर में विभिन्न स्थानों पर प्रशासन द्वारा 500 पौधारोपण किया जाएगा। इसकी शुरुआत आज फुरलक रोड से की जा चुकी है । जिसमें लगभग आज 50 पौधारोपण किया गया। 
साथ ही उन्होंने बताया वाटर हार्वेस्टिंग के लिए नगर के विभिन्न स्थानों पर सिस्टम लगाए जाएंगे ताकि पानी का गिरता हुआ जल स्तर बढ़ाया जा सके। 
उन्होंने बताया कि हारवेस्टिंग सिस्टम नगरपालिका कार्यालय, फायर ब्रिगेड कार्यालय, लाइब्रेरी, कम्युनिटी सेंटर, रेलवे स्टेशन के पास पार्क में चार सिस्टम लगाएं जाएंगे जिसमें बरसाती पानी संग्रह किया जाएगा । रवि प्रकाश ने बताया कि पौधारोपण का कार्य प्रतिदिन चलाया जाएगा जिसमें अधिकारी भी मौजूद रहेंगे और साथ ही वन विभाग द्वारा चलाए जाने वाले पौधारोपण  कार्यक्रम में नगर पालिका प्रशासन सहयोग करेगा। इस मौके पर एमई प्रियंका, जेई अंकित छोकर, कार्यकारी चेयरमैन व स्टाफ के सदस्य मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...