लूटेरे 70 हजार रुपए की नकदी लेकर फरार
इनेलो की पूर्व विधायिका रेखा राणा के पैट्रोल पंप पर पिस्तोल की नोंक पर दो नकाबपोश बदमाशो ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। लूटेरे 70 हजार रुपए की नकदी लेकर फरार हो गए। पैट्रोल पंप के कार्यालय में हुई यह वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। डीएसपी घरौंडा, सीआईए व पुलिस की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई। सीआईए-वन ने सीसीटीवी के डीवीआर को अपने कब्जें में लेकर कर जांच तेज कर दी है। पुलिस ने पैट्रोल पंप के मैनेजर की शिकायत पर दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
रविवार की शाम नेशनल हाइवे-44 पर स्थित राणा पैट्रोल पंप पर लगभग सात बजे पैट्रोल पंप का मैनेजर कुलदीप शर्मा व सेल्समैन कुलदीप सिंह ऑफिस में बैठकर कैश की गिनती कर रहे थे। इसी दौरान ऑफिस में दो नकाबपोश युवक दाखिल हुए। सेल्समैन कुलदीप के मुताबिक, नकाबपोश बदमाशों ने आते ही उन दोनों पर तमंचा तान दिया और सारा कैश उनके हवाले करने को कहा। अपने ऊपर पिस्तौल तनी देख दोनों सहम गए और बदमाशों ने सारा कैश लूट लिया। कुलदीप ने बताया कि उसके पास लगभग 50 हजार और बाकि रुपए मैनेजर के पास थे। पैसे लेते ही दोनों बदमाशों ने ऑफिस से बाहर निकलते ही अपनी बाइक स्टार्ट की ओर पानीपत की तरफ फरार हो गए। कुलदीप ने बताया कि बदमाशों ने लगभग 70 हजार का कैश लूटा है।
सेल्समैन ने किया बदमाशों का पीछा-
लूट की वारदात को अंजाम देकर दोनों आरोपित लाल रंग की प्लसर बाइक लेकर पानीपत की तरफ फरार हो गए। कुलदीप का कहना है कि बाइक बिना नंबर प्लेट की थी। उसने पैट्रोल पंप से मोटरसाईकिल उठाई और बदमाशों का पीछा किया। कुलदीप ने बताया कि उसने टोल प्लाजा तक बदमाशों का पीछा किया। लेकिन दोनों बदमाश फरार हो गए। मैनेजर कुलदीप शर्मा ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही डीएसपी रामदत्त, सीआईए-वन सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया।
कांवड़ सुरक्षा के प्रबंधों में सेंध-
पुलिस प्रशासन कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम का दावा कर रहा है। लेकिन करनाल में नेशनल हाइवे के पैट्रोल पर फायरिंग कर लूट की वारदात के बाद 24 घंटें के भीतर घरौंडा में नेशनल हाइवे के पैट्रोल पंप पर लूट की वारदात ने पुलिस के पुख्ता सुरक्षा प्रबंधों की पोल खोल दी है।
पुलिस के कब्जें में डीवीआर, पैट्रोल पंपों पर बढ़ाई गश्त-
पैट्रोल पंप के कार्यालय में हुई लूट की यह वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। पुलिस ने डीवीआर को अपने कब्जें में लेकर छानबीन शुरू कर दी है।
घरौंडा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सचिन कुमार का कहना है कि सीसीटीवी रिकॉर्डिंग डीवीआर को कब्जे में ले लिया गया है। इस सीसीटीवी फुटेज को करनाल में पैट्रोल पंप हुई लूट के साथ मैच करके देखा जाएगा। थाना प्रभारी ने बताया कि मैनेजर कुलदीप शर्मा की शिकायत के आधार पर दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। साथ ही सभी पैट्रोल पंपों पर पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है और गश्त बढ़ा दी गई है।
घरौंडा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सचिन कुमार का कहना है कि सीसीटीवी रिकॉर्डिंग डीवीआर को कब्जे में ले लिया गया है। इस सीसीटीवी फुटेज को करनाल में पैट्रोल पंप हुई लूट के साथ मैच करके देखा जाएगा। थाना प्रभारी ने बताया कि मैनेजर कुलदीप शर्मा की शिकायत के आधार पर दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। साथ ही सभी पैट्रोल पंपों पर पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है और गश्त बढ़ा दी गई है।
वर्जन-
करीब सात बजे हाइवे के राणा पैट्रोल पंप पर बंदूक की नोंक पर लूट की वारदात हुई है। बदमाश लाल रंग की बाइक पर आए थे। सेल्समैन के ब्यान के मुताबिक उसने लूटेरों का पानीपत टोल तक पीछा किया है। टोल से फुटेज निकलवाई जाएगी। बदमाशों की तलाश में नाकेबंदी कर दी गई है। जल्द ही आरोपित गिरफ्तार कर लिए जाएंगें।
-रामदत, डीएसपी, घरौंडा।
No comments:
Post a Comment