फोटोस्टेट की दुकान पर ग्राहक व दुकानदार में मामूली-सी कहासुनी
झगड़े में बदली, दोनों घायल
घरौंडा : 8 जुलाई ,प्रवीण कौशिक

घरौंडा निवासी संदीप कुमार (44 वर्ष) पुत्र उदय सिंह की दिल्ली चुंगी के नजदीक फोटोस्टेट की दुकान है। सोमवार को घरौंडा निवासी प्रदीप कुमार (19) पुत्र सुरेश कुमार दुकान पर फोटोस्टेट कॉपी करवाने के लिए पहुंचा। फोटोस्टेट के दौरान किसी बात को लेकर संदीप व प्रदीप में कहासुनी हो गई और देखते ही देखते इस कहासुनी ने झगड़े का रूप ले लिया। दुकानदार व ग्राहक के बीच जमकर मारपीट हुई। घटना में दोनों बुरी तरह से जख्मी हो गए। आस पास के लोगों ने बीच बचाव किया और घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अवस्था में दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया। सीएचसी में डॉक्टरों ने दोनों घायलों का उपचार किया और दोनों को आगामी ईलाज के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया।
पुलिस जांच अधिकारी प्रवीन कुमार ने बताया कि दिल्ली चुंगी पर दुकानदार व ग्राहक में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया है। अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली। शिकायत मिलने पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
No comments:
Post a Comment