घोटालेबाज सरकार को 75 पार नही श्मशान पार भेजेगी जनता – जयहिन्द
इंद्री (जीडी न्यूज)
आज आम आदमी पार्टी की इंद्री विधानसभा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ सम्मेलन का आयोजन में हुआ जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेशाध्यक्ष पंडित नवीन जयहिन्द पहुँचे | पिछले पांच दिन से प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिन्द लगातार अलग – अलग विधान सभाओं में जा कर विधानसभा स्तर पर पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की मीटिंग ले रहे है | आम आदमी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरह एक्टिव मोड में आ गई है और कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर तक पार्टी की विचारधारा के प्रचार के लिए ट्रेनिग दे रही है | इस मीटिंग में बूथ स्तर तक के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए है |

प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिन्द ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि हरियाणा की सभी विधानसभाओं पर पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक ली जा रही है | इस महीने के अंत तक 40 विधानसभाओं में ये मीटिंग की जायेगी और अब तक जींद व सोनीपत, फरीदाबाद ,पलवल,झज्जर , गोहाना, हिसार,फतेहाबाद, महेंद्रगढ़ ,चरखी दादरी, जिले की अलग- अलग विधान सभाओं में ये मीटिंग की गई है | कार्यकर्ताओं में विधानसभा चुनाव को लेकर काफी जोश है व दिन –रात प्रचार –प्रसार में लगे हुए है, राईविधानसभा में बूथ स्तर पर बूथ ब्रिगेड तैयार की जा रही है और यह बूथ ब्रिगेड आम जनता तक दिल्ली में बिजली –पानी , जवान –किसान ,शिक्षा –स्वास्थ्य के लिए काम और प्रदेश में खट्टर सरकार के किये काण्ड हर घर तक लेकर जायेगी |
प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिन्द ने हरियाणा में बढ़ रहे भ्रष्टाचार पर सवाल खड़ा करते हुए कहा प्रदेश के युवा आज नशे की चपेट में आ चुके है |आज प्रदेश में दूध की दुकान नही मिलेगी लेकिन शराब के ठेके हर गली नुक्कड़ पर मिलेंगे | नशे का कारोबार सिर्फ और सिर्फ खट्टर सरकार की सह पर चल रहा है | प्रदेश में बेरोजगारी और अपराध बढ़ रहे है | प्रदेश में गुंडाराज बना हुआ है | छोटी –छोटी बच्चियों के साथ रेप , हत्या –लूटपाट जैसे संगीन अपराध खुलेआम हो रहे है |दादरी में एक हजार करोड़ का ओवरलोडिंग के नाम पर घोटाला, गरीब छात्रों की तीन सौ करोड़ का सकोलारशिप का घोटाला , एक हजार करोड़ का हरियाणा रोडवेज घोटाला , मंत्री राव नरबीर फर्जी डिग्री घोटाला, प्रदेश में घोटाले पर घोटाले हो रहे है और मुख्यमंत्री इन घोटालों से घुंघट कर रहे है |
प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी किसान को फसल खराब होने पर 20 हजार प्रति एकड़ मुआवजा देती है | जवान के शहीद होने पर परिवार को 1 करोड़ की आर्थिक मदद दी जाती है | प्राइवेट स्कूलों से बेहतर सरकारी स्कुल ,मोहल्ला क्लिनिक , फ्री इलाज,फ्री दवाइयां – टेस्ट (सीटीस्कैन , एक्सरे), फ्री पानी , 24 घंटे बिजली 1 रूपये यूनिट मिल रही है | अगर हरियाणा की जनता को ये सब काम चाहिए तो आम आदमी पार्टी विकल्प है , अगर काण्ड करवाने है तो भाजपा है |
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक एवं हल्का अध्यक्ष पूर्ण सिंह कम्बोज, जिला अध्यक्ष बलबीर नरवाल, प्रदेश सह – संगठन मंत्री सोएब आलम , करनाल लोकसभा संगठन मंत्री अनूप संधू , अनिल वर्मा , धर्मबीर सहित बूथ स्तर के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मोजूद रहे |
No comments:
Post a Comment