10000

Sunday, 28 July 2019

शिकायत होते ही काम रुका ठेकेदार ने माना, नहीं हो रहा था सहीं तरीके से काम- ठेकेदार ने लेबर के सिर मढ़ा घटिया काम का सेहरा

फुटपाथों पर बिछाई जा रही टाइल्स में घटिया मैटिरियल का धड़ल्ले से इस्तेमाल 
कार्यों की जांच हो तो आ सकते है और भी घपले सामने
कारण बताओ नोटिस तक ही सीमित रहती है कारवाही।
घरौंडा : 28 जुलाई ,प्रवीण कौशिक
शहर के फुटपाथों पर बिछाई जा रही टाइल्स में घटिया मैटिरियल का धड़ल्ले से इस्तेमाल किया जा रहा है। नगरपालिका द्वारा करवाए जा रहे इस निर्माण में निम्न दर्जे के मैटिरियल का प्रयोग कर टाइल्स बिछाने के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है। शहरवासियों ने निर्माण में इस्तेमाल की जा रही घटिया सामग्री की शिकायत नगरपालिका अधिकारियों को की। शिकायत मिलते ही नगरपालिका ने टाइलिंग का कार्य रूकवा दिया है और टाइलों को उखड़वा दिया गया है।
 नगरपालिका अधिकारियों का कहना है कि फुटपाथ टाइलिंग में घटिया मैटिरियल के इस्तेमाल की शिकायतें मिली है। जिसके लिए ठेकेदार को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा। 
नगरपालिका फुटपाथ के सौंदर्यकरण पर लाखों रुपया खर्च कर रही है। लेकिन फुटपाथों पर हो रहे टाइलिंग के कार्य में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। बता दें कि नगरपालिका द्वारा जुनेजा स्वीट कॉर्नर से पशु अस्पताल तक फुटपाथ पर टाइलिंग बिछाने का टेंडर ठेकदार को दिया हुआ है। टाइलिंग के इस कार्य पर लगभग 15 लाख खर्च किए जाएंगें। टाइलिंग का काम शुरू होते ही निर्माण कार्य में घटिया सामग्री के इस्तेमाल के आरोप लगने शुरू हो गए है। नगरवासी अरूण भाटिया, सागर, धीरज भाटिया, संदीप राणा, सुरेंद्र कुमार, कुक्कू, अमित कुमार, रमेश कुमार व अन्य का आरोप है कि फुटपाथ पर टाइलिंग के कार्य में भारी अनियमिताएं बरती जा रही है। टाइल्स को सीमेंट की बजाए रेत में चिपकाने का प्रयास किया जा रहा है। सीमेंट लगाने के नाम पर भी खानापूर्ति की जा रही है। काम में गुणवत्ता कहीं पर भी दिखाई नहीं दे रही है। ठेकेदार अपनी मनमानी से कार्य कर रहा है। नगरपालिका लाखों रुपया खर्च कर रही है लेकिन काम की देखरेख करने के लिए मौके पर कोई भी अधिकारी या कर्मचारी नहीं होता और ना ही ठेकेदार निर्माण स्थल पर होता है। निर्माण की गुणवत्ता को लेकर किसी भी तरह की गंभीरता नहीं दिखाई जा रही। 
बॉक्स-
ठेकेदार ने माना नहीं हो रहा था सहीं तरीके से काम-
फुटपाथ पर टाइलिंग का काम कर रहे ठेकेदार जितेंद्र ने फोन पर हुई बातचीत में माना कि काम सहीं तरीके से नहीं किया जा रहा था। लेबर काम में गड़बढ़ कर रहीं थी। लेबर को हटा दिया गया है और जितना कार्य फुटपाथ पर करवाया गया था, उसको उखड़वा दिया गया है। फुटपाथ पर टाइलिंग का काम बंद करवा दिया गया है। कोई नहीं हम इसको ठीक करवा देगें। ठेकेदार ने बताया कि फुटपाथ टाइलिंग का निर्माण स्वीट्स कॉर्नर से पशुअस्पताल तक किया जाना है। 
दूसरी तरफ चर्चा है कि ठेकेदार ने अपनी कमी को छिपाने के लिए लेबर के सिर घटिया काम का सेहरा मढ़ दिया है। जबकि लेबर उसी तरह कार्य करेगी जैसा उसे आदेश मिला है। 
चर्चा रही कि सब मिलिभक्ति से चल रहा है। लोगों ने यहां तक कहा कि नपा के चल रहे कार्यों व पिछले हुए कार्यों की जांच निष्पक्ष एजेंसी से करवाई जाए तो करोड़ों के घपले सामने आने का अंदेशा है।
वर्जन-
सर्विस रोड फुटपाथ पर स्वीट्स कॉर्नर से पशुअस्पताल तक चेक्कर टाइल्स बिछाने के लिए 15 लाख का टेंडर छोड़ा गया है। निर्माण कार्य ठेकेदार जितेंद्र द्वारा करवाया जा रहा है। टाइलिंग के निर्माण में घटिया मैटिरियल के इस्तेमाल की शिकायत प्राप्त हुई है। फुटपाथ का काम रूकवा दिया गया है और जितना निर्माण कार्य हुआ था उसको उखड़वा दिया गया। ठेकेदार को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा। 
-रविप्रकाश शर्मा, सचिव नगरपालिका घरौंडा।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...