बोले, हर व्यक्ति को लेना होगा सफाई रखने का संकल्प
जहां स्वच्छता होती है, वहां भगवान का वास होता है। इसलिए हमें स्वच्छता के अभियान को एक मिशन के रूप में लेना होगा। हर व्यक्ति को यह संकल्प लेना होगा कि वह अपने घर गली मोहल्ले व गांव या शहर को साफ रखेगा और सफाई बनाए रखने में भी सहयोग देगा। यह बात स्वच्छ भारत मिशन एवं स्टेट टॅास्क फोर्स के वाईस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने तरावड़ी नगरपालिका रोड स्थित एक कार्यालय में बातचीत करते हुए कही।
कार्यालय में पहुंचने पर कर्ण बुट्टी सहित अन्य लोगों द्वारा वाईस चेयरमैन सुभाष चंद्र का जोरदार स्वागत किया गया। बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि सफाई एक महत्वपूर्ण विषय है और यह कार्य अकेले प्रशासन नहीं कर सकता। इसके लिए जनभागीदारी की आवश्यकता है और हम सभी को यह ध्यान देना होगा कि हम गंदगी फैलाने से पहले यह सोचें कि यह हम क्या कर रहे हैं। युवा नेता नवजोत सिंह संधू ने कहा कि अगर हमारे घर के पास पार्क है और हम सभी मिलकर उसका ध्यान रखेंगे तो वह सुंदर रहेगा और हम सभी के लिए गर्व का विषय होगा। संधू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने इसी सोच के साथ पूरे देश में इस अभियान को शुरू किया है और हम सभी को अपने सहयोग के साथ इस कार्य को पूरा करना है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में स्वच्छता की अलख वाईस चेयरमैन सुभाष चंद्र द्वारा ही जगाई गई है। इस मोके पर युवा नेता नवजोत सिंह संधू, कुलविन्द्र चीमा, प्रभजीत सिंह, दिलप्रीत सिंह, पारस गुराया, विकास चौधरी, डा. संजय कुमार, विजय बुट्टी, विशाल सामरा, मनीष, विकास सागर, ललित कुमार, मोहित सचदेवा, रशित इत्यादि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment